Likh Kar (Content Writing) Paise Kaise Kamaye | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 3, 2021 | 1 | Jobs

क्या आपको लिखने का शौक है? या आप क्रिएटिव राइटिंग में कोई कोर्स या ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं. एक प्रतिभाशाली लेखक वह होता है जिसके पार unique अर्थात सबसे अलग विचार हो और जिन्हें वह कागज़ पर उतारना जानता हो. उसी आवाज ओरिजिनल हो. आईये जानते है कि likh kar paise kaise kamaye? content writing se paise kaise kamaye?

लिखकर पैसे कमाने के काम को ही कंटेंट राइटिंग जॉब () भी कहा जाता है. पहले के समय में लेखन कार्य अखबार में होता था या पुस्तक लिखने में ही हुआ करता था. आजकल या ये कहा जाए की जबसे इन्टरनेट के युग की शुरुआत हुई है तब से लेखन कार्य और भी अधिक बढ़ गया है. इसमें करियर आप्शन भी बढे है.

प्रत्येक वेबसाइट को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है. जैसे की अमेज़न की वेबसाइट पर जितने भी सामान है उस प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन भी कंटेंट राइटर ही लिखता है. यदि आप किसी भी चीज़ में कही अटक जाते है तो भी आप उसका उपाय सबसे पहले गूगल पर ही खोजते है. उन उपायों को लिखने वाला भी एक कंटेंट राइटर ही होता है.

लेखन कार्य (Writing Jobs):

See Also: Raat Ko Jaldi Sone Ke Fayde

बहुत से लोग रचनात्मक लेखन (क्रिएटिव राइटिंग) में स्नातक (ग्रेजुएट) होते हैं, जो बहुत अच्छा लिखते हैं और विभिन्न विषयों पर अपनी राय देते हैं। रचनात्मक लेखन के लिए बड़ी कंपनियों से अच्छा भुगतान मिलता है। इसलिए आप रचनात्मक लेखन कौशल के साथ एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। अधिकांश कंपनियों को एक लेखक की आवश्यकता होती है, चाहे वह जनसंपर्क हो या पुस्तकालय। यदि आपके पास रचनात्मक लेखन में डिग्री है तो यह आपके नौकरी पाने में मददगार साबित होगी. इसके साथ आप कई काम कर सकते हैं और विभिन्न करियर विकल्प चुन सकते हैं।

तकनीकी लेखक (टेक्निकल राइटर)

तकनीकी लेखक और संपादक अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं जो मैनुअल, निर्देश, सिस्टम और प्रक्रियाएं लिखते हैं। वे नियमों और विनियमों से निपटते हैं और सटीक भाषा का ध्यान रखने का काम करते हैं। यदि आप इस तरह के करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आप दवा या फार्मा (जिसमें अक्सर अतिरिक्त प्रशिक्षण और प्रमाणन की आवश्यकता होती है), परमाणु विनियमन, इंजीनियरिंग (सभी प्रकार), सॉफ्टवेयर, सरकार या वित्त यानि फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं।

संचार प्रबंधक (कम्युनिकेशन मैनेजर)

तकनीकी लेखकों की तरह, संचार पेशेवर सभी प्रकार की फर्मों जैसे वित्त, पीआर, गैर सरकारी संगठनों, स्वास्थ्य देखभाल, सॉफ्टवेयर, यात्रा, उपभोक्ता सामान, मीडिया, शिक्षा, कानून, सरकारी कंपनियों में काम करने के लिए योग्य हैं। संगठन को ग्राहकों, बड़े संगठन, कंपनी के अंदर बहुत से लोगों के साथ संवाद करने की आवश्यकता है। ऐसे में आप मेमो लिख सकते हैं। Likh Kar (Content Writing) Paise Kaise Kamaye

See Also: Garam Pani Peene Ke Fayde Ya Gunguna Pani Peene Ke Fayde

प्रोफ़ेसर

यदि आप कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं तो आपको क्रिएटिव राइटिंग में कम से कम एमएफए (या अंग्रेजी में पीएचडी, जो आप पढ़ाना चाहते हैं उसके आधार पर) की आवश्यकता होगी। लेकिन यह एक ऐसा करियर है जो आपको लिखने का समय देगा, और इसके लिए आपको अच्छे स्तर पर लिखने की भी आवश्यकता होगी। क्रिएटिव राइटिंग प्रोफेसर और इंग्लिश प्रोफेसर प्रति वर्ष लगभग ₹ 116070 कमाते हैं (यदि आप कार्यकाल बनाते हैं तो आप अधिक कमा सकते हैं)। आप अपने चुने गए विषय पर कोर्स रिलेटेड किताबे भी लिख सकते है.

संपादक (एडिटर)

पब्लिशिंग हाउस में किताबों के लेखन के लिए संपादक लेखकों से ज्यादा काम करते हैं। संपादक सभी व्यवसाय, कानून, सरकार, गैर-लाभकारी संगठनों, पत्रिकाओं और ऑनलाइन प्रकाशन में भी काम कर सकते हैं जहां आपको एक धाराप्रवाह भाषा की आवश्यकता होती है। एक कॉपी एडिटर (जिसे लाइन एडिटर भी कहा जाता है) या रिसर्च एडिटर के रूप में शुरुआत करने की अपेक्षा करें और अपने संपादन कौशल को समग्र रूप से सीखते हुए प्रगति करने का प्रयास करें।

जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस)

जनसंपर्क में करियर बनाने के लिए आलोचना और शिष्टता से निपटने की आपकी क्षमता आपके काम आ सकती है। पीआर संगठन और मीडिया/जनता के बीच संपर्क स्थापित करता है, और किसी भी समस्या के अच्छे परिणाम या समाधान लाता है। अगर संस्था और जनता को कोई समस्या है तो उसे संभालने वाले जनसंपर्क विभाग यानि पब्लिक रिलेशन ऑफिसर होता है। कुछ संगठनों में, पीआर ऊपर वर्णित कार्य के साथ, कभी-कभी अन्य कार्य भी मिलकर करता है।

पत्रकार

अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है या आपने उसमें ग्रेजुएशन किया है तो आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा नाम कमा सकते हैं। इसमें अखबार, मैगजीन, टीवी और रेडियो के लिए लिखने का अच्छा मौका है। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको क्रिएटिव राइटिंग करने के लिए एक शब्द के अनुसार पैसे मिलते हैं। यह एक बहुत अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

फ्रीलांसिंग

See Also: GAJAR KHANE KE FAYDA AUR NUKSAN| TALKINHINDI

फ्रीलांसिंग के द्वारा भी लिखकर पैसे कमाए जा सकते है. इसमें आपको पेमेंट प्रति शब्द के अनुसार मिलता है. इसे ppw बोलते है. ppw की full form pay per word होती है.

निष्कर्ष

हमने सभी वह तरीके जिनके द्वारा आप लिखकर पैसे कमा सकते है, यहाँ पर शामिल किये है. यदि आपके पार इसके अलावा और कोई तरीका भी है जिससे लिखकर पैसे कमाए जा सकते है तो कृपया करके कमेंट सेक्शन में जरुर बताये. इससे हमारे पाठकों को भी लाभ मिलेगा. अपने पैशन को अपना करियर बनाये और पैसे कमाए. यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया करके अपने मित्रो के साथ अवश्य शेयर कीजियेगा.

धन्यवाद सहित

Facebook Comments Box

Related Posts

Warrant Officer Kaise Bane | TalkInHindi

Warrant Officer Kaise Bane | TalkInHindi

MehakAggarwal | December 27, 2022 | 0

वारंट अधिकारी सशस्त्र बलों में एक अधिकारी होता है जिसे कमांडिंग अधिकारी द्वारा वारंट दिया जाता है। अधिकांश सेनाओं में, एक वारंट अधिकारी अपने विशेष क्षेत्र में एक अत्यधिक विशिष्ट…

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye | TalkInHindi

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye…

MehakAggarwal | August 4, 2021 | 0

 पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है खासकर एंड्राइड मोबाइल से लेकिन अगर आप सही मन लगाकर इस पर काम करते है तो आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है वैसे…

1 thought on “Likh Kar (Content Writing) Paise Kaise Kamaye | TalkInHindi

Comments are closed.

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!