Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye | TalkInHindi

MehakAggarwal | August 4, 2021 | 0 | Jobs

 पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है खासकर एंड्राइड मोबाइल से लेकिन अगर आप सही मन लगाकर इस पर काम करते है तो आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है वैसे आपको प्ले स्टोर में बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएगी की जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल से पैसे कमा सकते है लेकिन आज मै आपको यंहा पर ऐसी 3 एप्लीकेशन बताऊंगा |

. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और यह एप्लीकेशन 100 % सेफ है. इसके साथ ही हमने इसमें Sponsor ID ही डाली हुई है. आप जब भी अपने मोबाइल में यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करे तो उसके Sign Up करने के बाद में आप Sponsor ID का इस्तेमाल करें इस से आपको 1$ एक्स्ट्रा मिलेगा Mobile se Online paise kaise kama

Champcash

Yयह एप्लीकेशन थोड़े दिन पहले ही अपलोड की गई थी जिसके बाद में यह धीरे धीरे पॉपुलर हो गई है.आज यह प्ले स्टोर पर सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक है.यह Govt. से वेरीफाई हुई एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे से पैसे कमा सकते हैलेकिन आपको इस एप्लीकेशन में थोड़ी सा हार्ड वर्क करना होगा उसके बाद ही आप इस एप्लीकेशन से अच्छे पैसे कमा सकते है इस एप्लीकेशन ने कुछ महीने में अपने लगभग 10 लाख से ज्यादा मेंबर बना लिए है.

इसमें आप दूसरे लोगों के पास उसको Referring कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते है लोगो को बस अपनी Sponsor ID डालकर कुछ चैलेंज पूरे करने होते हैइसमें आपको कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ सकती है इसके डाउनलोड के लिए हर एक यूजर को $1 फ्री मिलता है. जिसका प्राइस लगभग 64 से 67 रुपए के बीच रहता है एप्लीकेशन को 7 लेवल में बांटा गया है जैसे जैसे आप किसी को यह refer करते है और इसमें चैलेंज कम्पलीट करते है तो आपका लेवल बढ़ता जाएगा और आपको अच्छे पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे Mobile se Online paise kaise kamaye

Champcash को कैसे इनस्टॉल करे |

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लीजिए यंहा से   Download  करे 
  • इसके बाद में इसको आप ओपन कर लीजिये.
  • ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले Sign Up करना होगा . जरूर डालनी होगी इसके बिना आपकी एप्लीकेशन शुरू नहीं होगी.
  • Sponsor ID जरूर डालनी होगी इसके बिना आपकी एप्लीकेशन शुरू नहीं होगी.
  • इसके बाद में आपको एक चैलेंज दिया जायेगा जिसमे आपको कुछ एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी है और उनको एक से लेकर 2 मिनट तक ओपन रखना है
  • चैलेंज पूरा होने के बाद कम्पलीट होने के बाद में आपको Champcash के ऍप में आपकी इनकम दिखाई जाएगी

Champcash से अनलिमिटेड कमाई कैसे करे ?

आजकल सोशल शेयरिंग का बहुत चलन है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी दोस्त को invite कर सकते है जिस से जब भी आप किसी दोस्त को शेयर करते है और वह इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके आप की  Sponsor ID   डालता है तो आपके दोस्त और आपको 1$ तक की कमाई होती है. तो इस तरह से आप इस एप्लीकेशन से अच्छे पैसे कमा सकते है
इस एप्लीकेशन से आप की तरह से पैसे इस्तेमाल कर सकते है
1. Mobile recharge करके
2. Online shopping करके
3. Apne bank में  transfer करके
अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने इस मोबाइल वॉलेट में कम से कम $ 10 होना बहुत जरुरी है |

FreeCharge

FreeCharge se Paise kaise kamaye :- इस एप्लीकेशन के बारे में सभी लोग जानते है. क्योंकि यह बहुत ही पुरानी एप्लीकेशन है जो की आपका मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge और बिल पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.लेकिन कुछ लोगो को यह पता नहीं है की इसका इस्तेमाल करके भी आप अच्छी इनकम कर सकते है  अगर आप इस पर नयी ID बनाते है तो आपको Rs. 50 का कैश बैक मिलता है. जिसमे आप कोड का इस्तेमाल करके रिचार्ज कर सकते है जिसमे आप कोड का इस्तेमाल करके रिचार्ज कर सकते है Freecharge से हुई इनकम को आप अपने मोबाइल से बैंक में ट्रांसफरनहीं कर सकते है इसके लिए आपको अपने रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है. या आप इस से मेट्रो और बस की टिकट बुक कर सकते है Mobile se Online paise kaise kamaye

Freecharge से पैसे कैसे कमाए ?

  • सबसे पहले आपको  Freecharge Application डाउनलोड करनी होगी
  • ओपन करने के बाद में आपको सबसे पहले Rs.50 का रिचार्ज करना होगा. जिसके साथ आप  कोड का इस्तेमाल कर सकते है जब आप रिचार्ज करेंगे तो आपको कैशबैक मिल जायेगा
  • इस एप्लीकेशन को Referring करने पर भी आपको रिवॉर्ड मिलता है जब भी आपकी Referring लिंक से कोई इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे|
  • इस तरह से आप फ्रीचार्ज से इनकम कर सकते है |

Taskbuck

अगर आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करना चाहते है.तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Taskbuck नाम से एक एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने पेटीएम में पैसे ट्रांसफर कर सकते है Paytm से आप मोबाइल रिचार्ज या बैंक में भी पैसे भेज सकते है यह बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है. जिस से आप लोगो को रेफेर कर के भी पैसे कमा सकते है

Taskbuck से पैसे कैसे कमाए ?

  •   सबसे पहले आप Taskbuck एप्लीकेशन Download   करे 
  • उसके बाद में आप इस एप्लीकेशन पर  Sign Up करे
  • Sign up कर के बाद में आपको Refer And Earn nameसे एक ऑप्शन दिखाया जायेगा. आप उस पर क्लिक करके अपने लिंक को शेयर कर दीजिये.
  • जब भी आपके दोस्त इस Application को डाउनलोड करेंगे तो आपको उसके डाउनलोड करने रिवॉर्ड मिलेगा.
  • यह रिवॉर्ड आप Paytm में ट्रांसफर कर सकते है.
  • यह भी एक अच्छी एप्लीकेशन है जिस से आप अच्छे पैसे कमा सकते है |

mCent Mobile Application से पैसे कैसे कमाए ?

ऊपर हमने आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन बताई है जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है.उन्हीं में से एक और भी एप्लीकेशन है. जो कि अच्छे पैसे देती है. इन सब एप्लीकेशन के बाद में mCent एप्लीकेशन का नाम आता है इस एप्लीकेशन की मदद से आप सिर्फ अपने मोबाइल का डाटा रिचार्ज कर सकते है. या टॉक टाइम के लिए रिचार्ज कर सकते है.

mCent Application कैसे शुरू करे ?

  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को Download  करना होगा
  • उसके बाद में आपको एप्लीकेशन ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालना है
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद में मोबाइल पर एक SMS आएगा
  • SMS आने के बाद में एप्लीकेशन अपने आप Verify हो जाएगी |
  • उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाए जाएंगे जिसमे आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है
  • इसके अलावा आप इसको दोस्तों के साथ शेयर कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है.
  • एक यूजर की जॉइनिंग पर आपको ₹35 रूपए तक मिलेगी और आप दिन में 10 यूजर आराम से Invite कर सकते है |

Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

Facebook se Paise kaise kamaye जब से फेसबुक शुरू हुई है उसके बाद में इसका उपयोग दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा हैइसका इस्तेमाल से हम किसी से बात करने फोटो अपलोड करने स्टेटस अपडेट करने के लिए करते है यह टाइम पास का अच्छा साधन है लेकिन अगर आप चाहे तो फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते है. Mobile se Online paise kaise kamaye

आपने फेसबुक पर पेज भी देखे होंगे और उन्हें लाइक भी करते होंगे तो अगर आपका कोई बिज़नेस हैतो आप उसका फेसबुक पेज बना सकते है. और जैसे जैसे लोग आपके पेज को लाइक करगे तो लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता लगेगा और आपके नए कस्टमर जुड़ते जायेंगे और इस तरह से आप ज्यादा पैसे फेसबुक से कमा सकते है

अगर आपका कोई बिज़नेस नहीं है तो आप कोई अच्छे ब्रांड का पेज बना लीजिये और उस पर कुछ ऐसे आर्टिकल और टॉपिक अपलोड करते है रहिये जिस से कि अपने फेसबुक पेज पर लगभग 50 हजार से 1 लाख तक लाइकआ जायेगे तो इसके बाद में आप किसी भी इंस्टिट्यूट या किसी भी आदमी को सेल्ल कर सकते है और उस से आप अच्छे पैसे कमा सकते है.

Youtube से पैसे कैसे कमाए 

Youtube se Paise kaise kamaye  :- आज कल ब्लॉगिंग का बहुत ज्यादा चलन है. इस से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है यूट्यूब की विडियो के व्यू के आधार पर आपको पैसे दिए जाएंगे जैसे कि मान लो अगर आप के वीडियो पर 1 लाख व्यू हो गए है. तो आपको उसके हिसाब से पैसे दिए जाएंगे लेकिन यह कुछ फैक्टर पर डिपेंड होता है कि आपको कितने पैसे मिलेंगे.

यूट्यूब में कुछ नए बदलाव की है जिसमे की आपको 10000 व्यू होने के बाद में पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे लेकिन इस से पहले YouTubrआपके चैनल्स को वेरीफाई करेगा की आप किसी का कॉपीराइट कंटेंट तो नहीं अपलोड कर रहे है इसलिए अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आप अपनी विडियो बनाकर ही यूट्यूब पर अपलोड करे और जैसे जैसे आपके वीडियो पर व्यू बढ़ते जायेंगे आपको इनकम होनी शुरू हो जाएगी

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 

WhatsApp se Paise kaise kamaye  :-  Facebook और  WhatsApp दोनों ही बहुत ही पॉपुलर है व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने में बहुत आसान है इसके लिए सिर्फ आपको डेटा रिचार्ज करवाना पड़ता है और आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर के जरिये किसी भी व्हाट्स एप्प यूजर को कॉल कर सकते है. Massage कर सकते है. या उनका वीडियो कॉलिंग कर सकते है.

कुछ लोगों को पता नहीं है. कि वह व्हाट्स एप्प से पैसे भी कमा सकते है. Whats App पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी.

  • इसके लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए.
  • आपके पास हो सारे कांटेक्ट नंबर होने चाहिए.
  • इसके साथ साथ आप 2 से 3 ग्रुप बना सकते है.

तो इन चीज़ों की आपको जरूरत पड़ेगी.

Whats App से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए ?

अगर आप भी व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते है. तो आपको कुछ में बताये गए 3 पॉइंट का जरूर ध्यान रखना होगा. उसके बाद आप व्हाट्स एप्प से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

  • अगर आपने ग्रुप बना लिया है. तो आप उस ग्रुप में कम से कम 56 होते है फिर आप उसमे जोक्स और कोई अच्छा आर्टिकल लिख सकते है.
  • उसके बाद में जब आपका ग्रुप अच्छे चलने लगे तो आप किसी भी प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग कर सकते है जिस से कि वह कंपनी आपको उसके बदले में पैसे देगी. तो इस तरीके से आप अपने व्हाट्सएप्प से पैसे कमा सकते है
  • इसके अलावा आप Amazon, Flipkart, Snapdeal इस तरह की वेबसाइट से एफिलिएट प्रोग्राम शुरू कर सकते है.
  • इस से जब भी आप अपने व्हाट्स एप्प पर किसी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्रोवाइड करवाएंगे और जब भी कोई आपके उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा. तो आपका कमीशन दिया जायेगा.
  • इस तरीके भी आप व्हाट्सएप पर अच्छे पैसे कमा सकते है.

तो यह कुछ तरीके है. जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते है लेकिन आप को थोड़ा सा हार्ड वर्क करना होगा. जिस से कि आपकी इनकम हो सके.

Facebook Comments Box

Related Posts

Warrant Officer Kaise Bane | TalkInHindi

Warrant Officer Kaise Bane | TalkInHindi

MehakAggarwal | December 27, 2022 | 0

वारंट अधिकारी सशस्त्र बलों में एक अधिकारी होता है जिसे कमांडिंग अधिकारी द्वारा वारंट दिया जाता है। अधिकांश सेनाओं में, एक वारंट अधिकारी अपने विशेष क्षेत्र में एक अत्यधिक विशिष्ट…

Google Main Job Kase Kare? |…

MehakAggarwal | July 11, 2021 | 1

नमस्कार दोस्तों गूगल के ऑफिस में काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा है, और आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे की कैसे आप गूगल में…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!