A Chocolate Tree Kids Story in Hindi | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 1, 2021 | 1 | Story

TalkInHindi : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ एक ऐसी कहानी (A चॉकलेट ट्री किड्स स्टोरी इन हिंदी) शेयर करने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप लालची होने के बारे में नहीं सोचेंगे। हम लोग हमेशा से यह सुनते आये है की हमें लालच नहीं करना चाहिए. परन्तु जब कभी भी aaply करने की बात आती है तो सभी सीखी हुई बाते भूल जाते है व हमसे अनजाने में गल्ती हो जाती है. तो ऐसे में जरुरी है कि हम समय-समय पर कहान्यी पढ़ते रही. क्यूंकि कहानिया हमारे जीवन बहुत ही गहरा प्रभाव डालती है. अक्सर जब कभी हमारे सामने कोई भी कठिन परिस्थिति आती है तो यदि हमने उस परिस्थिति से मिलती- जुलती कोई कहानी पढ़ी होती है तो हमें वह कहानी तुरंत ही याद आ जाती है. आज हम आपके पार लालच से संभंबधित कहानी लेकर आये है. इस कहानी का शीर्षक है एक चाक्लेट ट्री किड्स स्टोरी इन हिंदी. ( A Chocolate Tree Kids Story in Hindi)

बहुत समय पहले एक शहर में एक बड़ा सा घर था जहाँ मुन्नी और उसके माता-पिता रहते थे। उनके घर में शांति बाई नाम की एक नौकरानी काम करती थी। एक बार शाम को मुन्नी के पिता घर आए और मुन्नी से बात की।

मुन्नी के पापा – अगले हफ्ते मुन्नी तुम्हारा जन्मदिन है। मुझे बताएं कि आप इस साल अपने जन्मदिन पर क्या चाहती हैं।

मुन्नी – पापा तोहफा तुम हर साल देते हो, इस साल मैं तुमसे एक अलग तोहफा लूंगी।

यह भी पढ़े : बांके बिहारी जी वृन्दावन के मंदिर की कहानी

मुन्नी के पिता – तो बताओ इस बार तुम्हें क्या अलग गिफ्ट चाहिए।

मुन्नी – इस बार मैं अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों को एक बड़ी पार्टी देना चाहती हूं।

मुन्नी के पिता – बस इतना ही, मैं तुम्हारे लिए एक बड़ी पार्टी का इंतजाम करूंगा।

मुन्नी की माँ ने भी शांतिबाई से कहा कि कल हम मुन्नी की बर्थडे पार्टी घर पर मनाएंगे, आप भी अपने बच्चों को पार्टी में जरुर लाना। शाम को सारा काम खत्म करके शांतिबाई अपने घर लौट आई। घर पहुंचकर शांतिबाई ने अपने बेटे को बताया।

शांतिबाई – गट्टू का कल मुन्नी का जन्मदिन है, इसलिए मालकिन ने आपको कल पार्टी में आमंत्रित किया है। अगले दिन शाम को गट्टू अपनी मां के साथ मुन्नी की बर्थडे पार्टी में पहुंचता है। इतनी बड़ी पार्टी देखकर गट्टू बहुत खुश होता हैं।

गट्टू – इतनी बड़ी पार्टी मैंने कभी नहीं देखी।

इसके बाद मुन्नी ने केक काटा और सभी ने जमकर केक खाया, गट्टू भी केक खाकर और कोल्डड्रिंक पीकर बहुत खुश हुए, फिर जब पार्टी खत्म हुई तो मुन्नी ने सभी को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट दी.

See Also: Gajar Kahne Ke Fayede

मुन्नी– गट्टू मेरी पार्टी में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

गट्टू – धन्यवाद मुन्नी।

गट्टू – आपकी पार्टी बहुत अच्छी थी और केक, कोल्ड ड्रिंक भी बहुत स्वादिष्ट थे.

फिर गट्टू चॉकलेट देखकर सोचने लगा, आज मैंने बहुत खा लिया, कल यह चॉकलेट खाऊंगा, और अपनी माँ शांतिबाई के साथ गट्टू अपने घर आ गया।

अगले दिन स्कूल से आने के बाद उसे चॉकलेट की याद आई, चलो अब चॉकलेट खाते हैं। लेकिन जैसे ही उसने चॉकलेट का एक टुकड़ा खाया। उसे वह चॉकलेट बहुत स्वादिष्ट लगी।

गट्टू – यह चॉकलेट कल के केक से ज्यादा स्वादिष्ट है, लेकिन अगर मैं इसे आज खाऊंगा तो कल क्या खाऊंगा? नहीं नहीं, मैं एक बार में नहीं खाऊंगा लेकिन थोड़ा-थोड़ा करके खाऊंगा, और फिर उसने बाकी की चॉकलेट रख ली।

गट्टू रोज कुछ चॉकलेट खाने लगा। ऐसे ही कुछ दिन बीत गए, अब गट्टू के पास थोड़ी सी चॉकलेट बची थी। यह सोचकर गट्टू बहुत दुखी हो जाता है।

वह अगले दिन इतने उदास मन से स्कूल से लौट रहा था, जब उसने सड़क के किनारे एक जामुन का पेड़ देखा। पेड़ को देखकर उसने सोचा कि मैं भी इस जामुन की तरह एक चॉकलेट का पेड़ लगा सकता हूं। मुझे बस बाकी चॉकलेट को जमीन में दबा देना है और उस पर पानी डालना है।

यह सोचकर वह जल्दी से घर चला गया और बची हुई चाकलेट और पानी की बोतल लेकर जामुन के पेड़ के पास आ गया।
वहाँ उसने एक छोटा गड्ढा खोदा और उसमें चॉकलेट डालकर उस पर पानी डाला।

गट्टू मन ही मन सोचने लगा, अब जल्दी ही मेरे पास भी एक चॉकलेट ट्री होगा और मैं रोज पेट भरकर चॉकलेट खाऊंगा। और गट्टू यह सोचकर हंसने लगता है- हा हा हा हा हा

उसी समय एक वृद्ध वहां से गुजर रहा था। गट्टू को इस तरह हंसता देख वह गट्टू के पास आ गया।

बूढ़ा – क्या हुआ, ऐसे क्यों हंस रहे हो?

गट्टू – अंकल, मुझे अपने पेड़ के बारे में सोचकर खुशी हो रही है।

बूढ़ा – तुम्हारा पेड़ क्या यह जामुन का पेड़ तुम्हारा है?

गट्टू – नहीं, जामुन की नहीं, मैंने पास में यहां के मैदान में चॉकलेट की कोई दबाई है। अब मेरा चॉकलेट का पेड़ यहीं उगेगा।

कहानी के माध्यम से जाने की मृत्यु निश्चित क्यों है?

बूढ़ा – क्या?

गट्टू– हां अंकल।

बूढ़ा – हा हा हा हा !!

गट्टू – अंकल तुम क्यों हंस रहे हो?

बूढ़ा – मुझे खुशी नहीं हो रही है लेकिन मैं तुम्हारी मूर्खता पर हंस रहा हूं।

गट्टू – इसका क्या मतलब है?

बूढ़ा – मतलब यह कोई चॉकलेट का पेड़ नहीं उगेगा और आपको चॉकलेट का लालच हो गया और अपनी बाकी की चॉकलेट को इस गड्ढे में दबा दिया। हाहाहा

See Also: Muli Khane Ke Fayde

यह सुनकर गट्टू समझ गया कि उसने कितनी बड़ी गलती की है।

गट्टू – मैंने क्या किया? लालची होकर उसने अपनी बाकी की चॉकलेट भी बर्बाद कर दी। तभी गट्टू यह सोचकर रोने लगता है।

तो बच्चो इस कहानी (A Chocolate Tree Kids Story in Hindi) से हमें सीख मिलती है कभी भी लालच नहीं करना चाहिए नहीं तो जो आपके पास है वो भी चला जायेगा !!!! लालच करना बुरी बला है.

बच्चो कहानी तो हो गयी. आपको क्या लगता है कि क्या चॉकलेट का पेड़ लगाया जा सकता है? इस कहानी को पढने से पहले आप क्या सोचते थे? और अब क्या सोचते है? हमारे साथ अपने भाव जरुर शेयर कीजियेगा.

धन्यवाद सहित

Facebook Comments Box

Related Posts

Kya Bhagwaan Sabki Sunta Hai? |…

MehakAggarwal | July 2, 2021 | 2

आप सभी ने कई बार यह बात कहते सुनते देखा होगा की भगवान् है और वे सबकी मदद भी करते है. परन्तु कैसे और कब. हमें तो भगवान् दीखते नहीं। …

Shri Banke Bihari Ji Temple in…

MehakAggarwal | July 2, 2021 | 2

आज की कहानी  हाथ का कंगन वृंदावन में बहुत समय पहले की बात है।  श्रीबांके बिहारी जी के मंदिर में प्रतिदिन बड़ी सेवा के साथ पुजारी जी बांके बिहारी जी…

1 thought on “A Chocolate Tree Kids Story in Hindi | TalkInHindi

Comments are closed.

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!