AC Chalate samay bijli ka bill kaise kam kare? | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 6, 2021 | 1 | Article

.

गर्मी और उमस अपने चरम पर पहुँच चुकी है.  ऐसे में गरमी से बचने के लिए एसी का उपयोग कुछ ज्यादा ही होता है.  एसी गर्मी से राहत दिलाने व कमरा ठंडा करने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है.  मगर AC चलाते समय बिजली का बिल बहुत तेजी से बढता हैं.

हम सभी जानते है की बिजली के बिल का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. AC जहा कमरे, घर या ऑफिस को ठंडा रखने में मदद करता है वाही दूसरी तरफ बिजली का बिल बढता जाता है जो कि कई बार दिमाग को गरम करने का कारण बन जाता है.  हम इस लेख में आपको ऐसे कुछ टिप्स दे रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजली के बिल में आसानी से कटौती कर सकते है.

7 Tips to reduce electricity bill

AC Chalate samay bijli ka bill kam karne ke upaay

1.       सही तापमान पर रखे

AC चलते समय उसका तापमान सही रखे.  जितना कम तापमान रखेंगे एसी उतनी ही जयादा बिजली की खपत करता है. किसी भी कमरे के लिए सही तापमान 24० होता है.  इस तापमान पर कमरा ठंडा भी रहता है और बिजली का बिल भी कम आता है.

2.  टाइमर अवश्य लगाये

See Also: Karela Khane Ke Fayde Aur Nuksan

 एसी का एक-एक डिग्री तापमान बदने से 6% तक बिजली की खपत कम होती है.  इसीलिए टाइमर का जरुर से उपयोग करे. दरअसल पूरी रात एसी चलने से लोगो को ठण्ड भी बहुत लगती है और लोग चादर ओड़कर सोते है. इससे बेहतर तो ये है की आप टाइमर का उपयोग करे. इससे एसी की ठंडक बदने पर खुद से एसी का तापमान भी अधिक हो जाएगा अथवा बंद हो जाएगा जो कि आपके बिजली के बिल को बचने में काफी मददगार साबित होगा.

3.  सामान कम रखे

जिस कमरे में एसी रखा है उस कमरे में कम सामन रखे.  दरअसल जब एसी चलता है तो वो कमरे में रखे हुए सभी सामान व चीजो को भी ठंडा करता है.  यदि कमरे में गैरजरूरी चीज़े भी रखी है तो एसी उन्हें भी ठंडा करेगा व कमरे को ठंडा होने में अधिक समय लगेगा.  जब पुरे कमरे को ठंडा होने में अधिक समय लगेगा तो बिजली का बिल भी बढेगा.  इसी तरह से बड़े कमरे को भी छोटे कमरे के अपेक्षाकृत ठंडा होने में अधिक समय लगता है.

4.  खिडकियों की संख्या

कमरे में जितनी अधिक खिडकिया होगी कमरे को ठंडा होने में उतना ही अधिक समय लगेगा.  आप कहेंगे कि खिडकिय तो बंद रहती है. तब भी कमरे को ठंडा होने में जयादा समय लगता है. जिससे कि बिजली का बिल भी बढता है.  दरअसल खिडकिय होने से सूरज की गर्मी जयादा होती है. ऐसे में एसी को जयादा काम करना पड़ता है.इसीलिए एसी को हमेशा ऐसे कमरे में लगवाना चाहिए जहा खिडकिया कम हो .  यदि किसी कारणवश ऐसा कर पाना संभव न हो तो खिडकियों को इंसुलेटेड अवश्य करवा लेना चाहिए, इससे सूरज की गरमी का प्रभाव कम होगा और कमरे को ठंडा करने के लिए एसी को ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा.  खिडकियों को इंसुलेटेड करने के लिए खिड़की के ऊपर इंसुलेटेड फिल्म चढाई जाती है.  यह फिल्म ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीदी जा सकती है.  । 3 मीटर लंबाई और 20 इंच चौड़ाई फिल्म  की कीमत करीबन  500 रूपए होती है।

See Also: Rat Ko Der Se Sone Ke Nuksan

5.  सर्विस जरुर करवाए

गरमी का मौसम आने पर पहली बार एसी चलने से पहले उसकी सर्विस अवश्य करवाए. एसी के फ़िल्टर को समय समय पर स्वयं भी साफ़ करते रहे.  यदि आपका एसी १० साल से जयादा पुराना है तो उसे बदलवाकर नया एसी लगवा ले क्यूंकि पुराना एसी बिजली की खपत ज्यादा करता है.

6.  इन्वर्टर बेस्ड एसी ले

यदि आप नया एसी खरीद रहे है तो इन्वर्टर बेस्ड एसी ही ख़रीदे.  ये एसी बिजली का बिल कम करने में भी सहयक सिद्ध होते है.  इनमे इस तरह की मोटर का इस्तेमाल किया जाता है कि मोटर तापमान के हिसाब से कंप्रेसर की स्पीड को कम या ज्यादा करती रहती है और कंप्रेसर को ऑफ़ नहीं होने देती, बल्कि इसकी स्पीड अपने आप कम हो जाती है.  जब कमरे का तापमान बाद जाता है तो कंप्रेसर अपनी परफॉरमेंस बढ़ा देता है.  इससे कंप्रेसर ऑन होते समय जो बिजली खर्च होती है वह बाख जाती है.  इन्वर्टर बेस्ड एसी की कीमत साधारण एसी के मुकाबले 5 से 10 हज़ार रूपए तक ज्यादा होती है.

7. सोलर एसी लगवाए

See Also: Methi Ke Laddu Khane Ke Fayde, tarika, vidhi

यदि आप सोलर एसी लगवाते है तो उसका कोई बिल नहीं आएगा क्यूंकि यह घर में आ रही बिजली से नहीं चलता.  चाहे इसे आप दिन में 10 घंटे चलाये या 18 घंटे.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि यदि आप यहाँ पर लिखे गए उपायों का उचित तरीके से पालन करते है तो अवश्य ही आप अपने बिजली के बिल में कटौती कर पायेंगे.  यदि आपके पास भी ऐसा कोई तरीका है जिससे की एसी चलते समय बिजली की बचत की जा सके, तो कृपया करके हमारे साथ शेयर जरुर कीजियेगा.  ताकि सभी लोग उसका लाभ उठा सके

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

1 thought on “AC Chalate samay bijli ka bill kaise kam kare? | TalkInHindi

Comments are closed.

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!