Computer Se Youtube Per Video Upload Kaise Kare | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 4, 2021 | 0 | Article

आज ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना है लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी विडियो बनानी पड़ेगी और उसे अपलोड करनी पड़ेगी लेकिन सबसे पहले Youtube के ऊपर चैनल होना चाहिए तभी विडियो अपलोड की जा सकती है आज बहुत से लोग सर्च करते है की Computer Se Youtube Per Video Upload Kaise kare ,या फिर mobile se Youtube Per Video Upload Kaise kare ,आदि

क्योकि बहुत से लोगो को पता नही है की चैनल कैसे बनता है कैसे विडियो अपलोड होती है इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा कि कैसे आप अपने कंप्यूटर से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपके पास यूट्यूब का चैनल होना चाहिए यूट्यूब पर चैंनल बनाने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने पड़ेंगे निचे आपको स्टेप्स To स्टेप्स पूरी जानकारी दी गयी है इन्हें फॉलो करे Youtube Per Video Upload

Computer से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे

Computer Se Youtube Per Video Upload Kaise kare :- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में YouTube.com पर जाये और राइट साइड में Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करे. यंहा पर आपको अपनी Gmail Id से लॉगइन करने के बाद में ऊपर upload  के बटन पर क्लिक करे अगले पेज पर आपको वीडियो अपलोड कर सकते है और आप वीडियो क्रिएट भी कर सकते है अपनी फोटो को जोड़ कर वीडियो बना सकते है

See Also: Photoshop Se Paise Kaise Kamane

Select files to upload पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से वीडियो सेलेक्ट कर सकते है सेलेक्ट करते ही वीडियो अपलोड शुरू हो जाएगी लेकिन इस से अलग और भी ऑप्शन यंहा दिए गए है. Facebookकी तरह गूगल का भी सोशल प्लेटफार्म है जिसका नाम है Google+ अगर आपने वंहा वीडियो या फोटो अपलोड किये है तो आप वो भी यंहा इस्तेमाल कर सकते है और अपलोड कर सकते है

वंही राइट साइड में Create Videos का सेक्शन है वंहा आप फोटो Slideshow और वीडियो एडिटर की मदद से ऑनलाइन नई वीडियो क्रिएट कर सकते है किसी भी ऑप्शन से आप वीडियो बनाओगे तो बाद में आपको उसकी डिटेल्स भरनी पड़ेगी वैसे ही अगर आप Select files to uploadपर क्लिक करके वीडियो सेलेक्ट करते ही आपकी विडियो अपलोड शुरू हो जाएगी. वंहा आपको वीडियो के बारे में डिटेल्स भरनी है.

जैसे ही वीडियो अपलोड होनी शुरू होती है आप वंहा वीडियो के बारे में डिटेल्स भरें जैसे की हमने फोटो में हाइलाइट्स करके दिखाया है

  •  जंहा पर टेस्ट वीडियो लिखा है वंहा अपनी वीडियो टाइटल डाले जैसे Youtube Per Video Upload karke पैसे कैसे कमाए
  • Description में आपको वीडियो के अंदर क्या बताया गया है. वो लिखे जैसे ” यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके इसके बारे में थोड़ा डिटेल से बताये.
  • Video से related TAG लिखे और उसके बाद  कॉमा लगा दे जैसे  (online Earn money, youtube ,)

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे

See Also: Internet Se Ghar Baithe Dollar Kaise Kamane

  • Custom Thumbnail में आप अपने वीडियो के लिए कोई कवर फोटो बना कर लगा सकते है. जिस से आपकी वीडियो के थंबनेल से वीडियो को देखने का मन करे. लेकिन गलत फोटो न लगाए और ऐसा फोटो न लगाए जो वीडियो से रिलेटेड न हो.
  • आपकी वीडियो को आप 3 तरह से यूट्यूब पर रख सकते है.
    Public : इसमें वीडियो यूट्यूब पर हर किसी को दिखेगी
    Private : इस में वीडियो सिर्फ आपको दिखेगी.
    Unlisted : इस में वीडियो उसी को दिखेगी. जिसके पास वीडियो का लाइन होगा.
  • आपका  Google+ के अकाउंट पर आपकी विडियो अपने शेयर हो जाएगी. अगर आप ट्विटर पर भी अपलोड करना चाहते है. तो यंहा से ट्विटर के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है.
  • आप अपने विडियो की Playlist बना सकते है जैसे ” ऑनलाइन Money Earn ” की विडियो अलग लिस्ट में ‘ “वेबसाइट कैसे बनाये ” की विडियो लिस्ट अलग .

इस से ज्यादा सेटिंग करने के लिए Additional Setting पर क्लिक करके सेटिंग कर सकते है . Additional सेटिंग में आप अपनी विडियो पर कमेंट Disable कर सकते है . विडियो रेटिंग को Hide कर सकते है .वन्ही आप Monetization की टैब में अपनी विडियो पर Ads लगा सकते है जिस से आप पैसे कम सकते है इसकी जानकारी आगे पोस्ट में मिलेगी .जब आपकी विडियो कम्पलीट अपलोड हो जाये तो ऊपर Publish के बटन पर क्लिक करे .

See Also: Email Se Paise Kaise Kamaye

तो ऐसे आप अपने कंप्यूटर से YouTube पर विडियो अपलोड कर सकते है . अगर आप अपने मोबाइल से विडियो उपलोड करना चाहते है तो हामरी ये पोस्ट देखे (मोबाइल से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे )अगर इसके बार में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे .

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!