WhatsApp Kesna Banya Hai| TalkInHindi

MehakAggarwal | July 4, 2021 | 1 | Article

दोस्तों आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई WhatsApp का उपयोग करता है। आज के दौर में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से जुड़ने के लिए इसका उपयोग भली भाँति कर रहा है। आज की इंटरनेट दुनिया में लोग आपस में कही न कही, किसी न किसी माध्यम से ऑनलाइन कनेक्टेड जरूर है। और इन्हीं माध्यमों में सबसे अच्छा अनुभव लोगो का WhatsApp के साथ है। तो चलिए आज आपको बताते है WhatsApp का आविष्कार किसने किया था

आपको बता दे वैसे तो इंडिया में और भी बहुत सारे WhatsApp जैसे Apps लांच हुए है। लेकिन जो नाम और पहचान WhatsApp ने बनाई है वो कोई दूसरा App नहीं बना सका है।

WhatsApp का अविष्कार किसने किया ?

कभी न कभी आपने भी सोचा होगा जिस Whatsapp की वजह से आप आसानी से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ बात कर पा रहे है उस WhatsApp का अविष्कार किसने किया होगा, कब किया था।

Whatsapp एक फ्री Messaging अप्प है जिसकी मदद से आप Whatsapp यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और कॉल कर सकते है . और दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर है . अकेला भारत में इसके 70 मिलियन यूजर है (2015 ) Whtasapp को बनाने के पूछे काफी रोचक जानकारी है . जो शायद आपको नहीं पता होगी और आज हम आपको इसके अविष्कार के बारे में बतायेगे Whatsapp किसने और कब और कैसे बनाया .

See Also: Top Hindi Bloggers in India 2021

Whatsapp अमेरिका देश का अप्प है. Whatsapp को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था . वो दोनों पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे . लेकिन सितम्बर 2007 में वो दोनों Yahoo से नोकरी छोड़ कर दक्षिणी अमेरिका चले गए . और उसी समय वे Facebook में नोकरी पाने के लिए गए लेकिन उन्हें वंहा नोकरी नहीं मिली .उसके बाद में उन्हें Yahoo से उसकी सेविंग के $400,000 डॉलर मिले.

Koum ने एक Iphone के लिए एक अप्प बनाने की सोची और इसका नाम Whatsapp रखा क्यूंकि ये सुन ने में “What’s Up” के जैसा है और February 24, 2009 में उन्होंने कैलिफोर्निया में Whatsapp .INC नाम से कंपनी बनायीं .और लेकिन Whats-App का शुरुवाती Version ज्यादा बढ़िया नहीं था वो बार बार Crash हो जाता या हंग हो जाता था .और इसी लिए “Koum” को लगा की ये App नहीं चल पायेगी .लेकिन इसके बाद वो उन्होंने इस App को जारी रखा .

जून 2009 में Iphone में Push Notifications का फीचर आया और इसी के साथ में Whatsapp में भी एक फीचर आया जिस से उसके यूजर को Notifications मिल जब उसका कोई Friends अपना Status बदलता और इसी के चलते अचानक से Whatsapp के 250,000 यूजर बन गए .

October 2009 में Brian Acton ने अपने 5 दोस्तों को Whatsapp कंपनी में पैसे लगाने के लिए राजी कर लिए और उनके 5 दोस्तों ने $250,000 Seed Funding में Invest कर दिए . और इसके बाद Whatsapp ने दुसरे Platform के लिए बनाने की सोची और दुसरे Platform के Whatsapp Version बनाने के लिए Koum ने अपने कुछ दोस्तों को Hire किया .

December 2009 में Whatsapp को फ्री की बजाय Paid कर दिए गया और इसका सबसे बदकरण था इसके बड़ते हुए यूजर .क्यूंकि Whatsapp के यूजर बहुत जल्दी बढ़ रहे और Text Verification के लिए कंपनी को पैसे देने पड़ते थे इसी केलिए Whats-App को Paid कर दिया गया .

See Also: Samay Ka Mahatva Essay in Hindi

April 2011 में Sequoia Capital सिर्फ एक ही Venture Investor था जिसने लगभग $8 Million कंपनी को दिए था . February 2013 में Whatsapp के 200 Million Active Users थे . और 50 मेम्बर इसमें काम करते थे .इसके बा Sequoia ने $50 Million और Invest किये .December 2013 में Whatsapp ने अपने ब्लॉग में बताया की उनके 400 Million Active Users है . और April 22, 2014 में ये 500 Million तक पहुँच गए .

February 19, 2014 में फेसबुक ने Whatsapp को $19 Billion डॉलर में खरीद लिया था (लगभग 1282785000000 भारतीय रूपए ) इसमें से 4 Billionडॉलर Cash दिए गए थे और 12 Billion के फेसबुक के शेयर दिए गए .बाकि के 3 Billion Restricted Stock के रूप में रखे गए .इसके बाद में Whatsapp सभी के फ्री हो गया और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया .

Whatsapp के बारे में 13 रोचक तथ्य

1. व्हाट्स एप्प पर एक यूजर औसत 1000 मैसेज हर महीने भेजता है
2. एक यूजर एक सप्ताह में लगभग 195 मिनट्स तक Whatsapp का इस्तेमाल करता है
3. सोशल मीडिया पर 27% Selfies सिर्फ व्हाट्सएप्प के लिए खींची जाती है
4. Nokia Series 40 के फोन में वट्सऐप चलाई गई जो स्मार्टफोन नहीं है
5. Nokia N95 सबसे पुराना फोन है जिसमें व्हाट्सऐप अभी भी चलती है
6. एंड्राइड स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्प्स में व्हॉट्सएप्प 5वे नंबर पर है
7. व्हाट्सप्प की कीमत NASA के एक साल के बजट से ज्यादा है जो की 17 बिलियन है
8. Whatsapp का एक यूजर एक दिन में औसतन 23 बार व्हाट्सएप्प को खोल के देखता है
9. 2008 में Jan Koum को फसबूक ने जॉब देने से इंकार कर दिया था
10. August 2014 में Whatsapp Android Smart Watches के लिए लांच किया गया
11. Whtasapp ने अपना Web Client जनवरी 2015 में लांच किया था
12. फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 बिलियन में खरीद लिया लेकिन फेसबुक से पहले गूगल ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था
13. व्हट्सप्प Voice कॉल का फीचर के बाद अब वीडियो कॉल का फीचर भी देने जा रही है

Q1. WhatsApp किस देश का है ?

Ans — Whatsapp अमेरिका देश का App है।

Q2. WhatsApp भारत में कब आया ?

Ans — भारत में व्हाट्सएप नंवबर 2009 में आया।

See Also: Top 10 Page Builder Themes for WordPress in Hindi

Q3. GB WhatsApp किस देश का है ?

Ans — GBWhatsApp के निर्माता के बारे में आप https://gbmods.co पर देख सकते है। इसका नाम उमर है इसके बारे में बताया गया है कि वह दारा, सीरिया का रहने वाला है।

Q4. वर्तमान में WhatsApp के सीईओ कौन है ?

Ans —  Will Cathcart

Q5. WhatsApp का मुख्यालय कहाँ है ?

Ans — Menlo Park, California, United States

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

1 thought on “WhatsApp Kesna Banya Hai| TalkInHindi

Comments are closed.

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!