किसी भी वेबसाइट Aur Blog Ka Theme (Template) Kase Pata Kare| TalkInHindi
MehakAggarwal | July 1, 2021 | 1 | Articleअगर आप भी जानना चाहते है की किसी भी Website और Blog का Theme (Template) कैसे पता करे ? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा रीड कीजिये। जिससे आप उस Theme का पता लगा सकते है।
कभी न कभी आपके साथ ऐसा हुआ होगा की आप किसी दूसरे की वेबसाइट पर गए हो, और उस वेबसाइट की डिज़ाइन देखकर आपके मन में भी आया होगा। क्यों न मैं भी यही Theme अपनी वेबसाइट के लिए Use करू जिससे मेरी वेबसाइट भी बढ़िया दिखने लगे।
Table of Contents
How to Find Website theme
WordPress या Blog में कोनसी Theme(Template) Use की गई है इसका पता आप 2 तरीके से लगा सकते है।
- Using Third Party Website Tools (Check only WordPress Websites)
- Check Theme Source File
1. Using Third Party Website Tools
See Also: MOSTLY BLOGGERS FAIL KYU HOTE HAIN
आज इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है। जिनकी मदद से आप किसी भी Website का Theme के बारे में पता लगा सकते है, की उस Website/blog ने कोनसे Theme का उपयोग किया है।
उन सभी में सबसे बेस्ट है — WPThemedetector
मैंने भी इस टूल का Use किया है। Themes का पता लगाने के लिए और अभी भी करता है।
WPThemedetector का यूज़ करके आप पता लगा सकते है किस Theme का उपयोग किया गया है साथ ही आप ये भी पता लगा सकते है की वेबसाइट पर कोनसे Plugin Use किये जा रहे है।
इसके लिए सबसे पहले आपको WPThemedetector वेबसाइट पर जाना होगा। वहा आपको Site to Check का ऑप्शन मिलेगा। उसमे जिस साइट की थीम का आपको पता लगाना हो उस साइट का URL डाले और एंटर प्रेस करे।
जिस तरह मैंने अपनी साइट का URL डाला है। आप जिस साइट की थीम के बारे में जानना चाहते है। उस साइट का URL डाले और एंटर प्रेस करे।
WPThemeDetector आपको उस साईट के बारे में जानकारी दे देगा, कि उस साइट ने कोनसी Theme Use की है।
2. Check Theme Source File
किसी भी साइट की थीम चेक करने का दूसरा तरीका है उस Theme की Source फाइल को चेक करना।
इसके लिए सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर जाना होगा। जिसकी थीम आप चेक करना चाहते है।
See Also: WORDPRESS WEBSITE PAR XML SITEMAP KASE BANEYE
Website ओपन करने के बाद Ctrl+U का बटन दबाये। आपके दूसरे Tab में एक साइट Open होगी जो की Coding(Html, css, java etc.) में होगी।
Source File Search करने के लिए Ctrl+F बटन दबाये। ऊपर के साइड एक Search ऑप्शन आएगा।
Simply Search में Theme टाइप करे। जहां भी Theme लिखा होगा वो Yellow कलर में दिखने लगेगा।
आप देखोगे उसी Sentences में उस Theme का नाम भी होगा।
Related Posts
1 thought on “किसी भी वेबसाइट Aur Blog Ka Theme (Template) Kase Pata Kare| TalkInHindi”
Comments are closed.
[…] See Also: Website Aur Blog Ka Theme (Template) Kase Pata Kare […]