
Travel Insurance In Hindi | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 14, 2021 | 0 | ArticleTravel Insurance In Hindi Travelling करना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है चाहे वह किसी काम से हो या किसी छुट्टी पर हो travelling बहुत ही इम्पोर्टेन्ट इसलिए होती है क्योंकि यदि कोई छुट्टी के लिए भर टूर पर जा रहा है तो फॅमिली साथ होती है और परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का वो एक बहुत ही अच्छा टाइम होता है. इसलिए कोई भी इंसान ट्रैवेलिंग के बीच किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नही चाहते है इसलिए बहुत से लोग किसी भी टूर या किसी काम से लांग ट्रैवेलिंग करते है तो
उस से पहले किसी अच्छी कंपनी से ट्रेवल इन्सुरन्स लेते है ताकि कोई प्रॉब्लम न हो और आज तक Travel Insurance ने बहुत से लोगो की journey में बहुत हेल्प की क्योंकि यदि कोई भी व्यक्ति ट्रेवल इन्शुरन्स करवाता है तो उसको बहुत से प्रॉब्लम से छूट मिल जाता है जैसे; koi financial loss accidents, illnesses, hijacking, theft, personal liability expenses और भी travel-based issues की प्रॉब्लम हो सकती है और आज बहुत सी travel insurance company है जो लोगो को एक सेफ ट्रेवल facilities प्रोवाइड करती है है तो आज हम आपको बताते है की travel insurance क्या होता है |
और बताएंगे कि आप travel insurance लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ achchi travel insurance provide करने वाली कंपनी के बारे में बताएंगे जिस से आप एक अच्छी सी Travel Insurance प्रोवाइड करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करके अपने ट्रवेल इन्शुरन्स करवा सके और आपको बताएंगे कि Travel Insurance के क्या बेनिफिट है
Table of Contents
Travel Insurance क्या है ? (What Is Travel Insurance In Hindi )
किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूट या किसी कंपनी के देवरा कुछ प्रीमियम के बदले किसी व्यक्ति की travellingमें unexpected events से होने वाले रिस्क jaise ;– personal accidents, illnesses, hijacking, theft, personal liability expenses को कम से कम करना Travel Insurance कहलाता है और Travel Insurance बहुत प्रकार के होते है कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से Travel Insurance करवा सकता है .
लेकिन आपको बता दू की कोई भी Travel Insurance लेते टाइम online insurance प्लान जरूर चैक कर ले क्योंकि आज भी बहुत सी कंपनी Travel Insurance प्रोवाइड करती है और सभी के प्लान अलग अलग है. और सभी एक से एक अच्छा प्लान प्रोवाइड करती है क्योंकि यदि आप बिना चैक किये कोई प्लान लेते है तो बहुत सी ऐसे इनफार्मेशन होती है जो इन्शुरन्स एजेंट नहीं बताते है और आपको बाद में पता चलती है तो क्या पता आपको पसंद न आये इसलिए आप जिस इन्शुरन्स कंपनी से इन्शुरन्स करवा रहे है उसके प्लान कई कंपनी से compare कर ले और आपको जो प्लान पसंद आये वो ले Travel Insurance kya hai
Benefits Of Travel Insurance Plans
यदि कोई holidays tour प्लान है. आपके लिए एक travel insurance बहुत जरूरी है यदि आप किसी tour पर जा रहे है तो एक बार Travel Insurance करवा के देखे आपको इसके बेनिफिट पता चल जाएंगे क्योकि Travel Insurance के बहुत बेनीफिट होते है तो आज हम आपको कुछ बेनीफिट शेयर करते है Travel Insurance kya hai
Sabhi travel से related problem से छुटकारा
यदि कोई व्यक्ति Travel Insurance करवाता है तो उसके ट्रेवल से रिलेटेड सभी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है जैसे ;-personal accidents, illnesses, hijacking, theft, personal liability expenses etc. और Travel insurance in India international level पर cover provides करती है तो यदि आप किसी दूसरी देश में जाना चाहते तो पहले Travel Insurance जरूर लेना चाहिए
Medical Coverage
Travel insurance के अन्दर full medical coverage मिलती है यदि आप कहीं ट्रेवल कर रहे है और बीच में कोई madical problem हो जाये तो यदि आपका travel insurance है तो आपको मेडिकल प्रॉब्लम का पूरा खर्चा इन्शुरन्स कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है
Trip Cancellation or Interruption coverage मिलती है
यदि किसी कारण से ट्रिप को कैंसिल करना पड़ जाये तो यदि अपने पहले इन्शुरन्स करवाया है तो आपको टिकट कैंसिल का खर्चा वापिस मिल सकता है लेकिन आपको with reaos company को बताना पड़ेगा तो कंपनी आपको यह फैसिलिटी प्रोवाइड करेगी
.Apke baggage का insurance भी मिलता है
यदि कोई person travel insurance करवाता है तो उसको personal accidents,medical coverage के साथ baggage का भी इन्शुरन्स मिलता है क्योंकि यदि आपका समान चोरी हो जाता है तो insurance company चोरी हुआ सामान का क्लेम देगी लेकिन आपको ट्रेवल से पहले पूरे सामान की लिस्ट कंपनी को प्रोवाइड करनी पड़ेगी
Travel Insurance plans Eligibility Criteria In Hindi
Family/International Travel Insurance
यह प्लान plans 60 years तक two adults aur 21 years तक two children के लिए coverage प्रोवाइड करता है यह एक फॅमिली Travel Insurance है जो किसी फॅमिली के लिए एक बेस्ट प्लान है क्योंकि इसके अंदर फॅमिली के कोई दो मेंबर इन्शुरन्स कवरेज ले सकते है
Student Travel Insurance
यह इन्शुरन्स प्लान 16 से 35/40 years के स्टूडेंट के लिए है जो हायर एजुकेशन के लिए दूसरे देशों में जाते है उनके लिए यह प्लान एक दम सही है क्योकि आने जाने में बहुत प्रॉब्लम होती है यदि Travel Insurance होतो आपकी सारी प्रॉब्लम इन्शुरन्स कंपनी लेती है
Senior Citizen Travel Insurance
Seniors Citizen plan senior citizen जो 85 years से उपर की उम्रके हो लेकिन इस प्लान के अंदर पॉलिसी होल्डर का मेडिकल टेस्ट जरुर लेते है यदि सारी condition fullfil नहीं होती है तो प्लान नहीं दिया जाता है
Schengen travel insurance
यह प्लान 90 दिन के बच्चे से लेकर 70 साल के Adults के लिए प्लान हैलेकिन लेकिन इस प्लान में purpose business or tourism.होना चाहिए यदि ट्रेवल किसी और purpose के लिए है तो यह प्लान प्रोवाइड नहीं किया जा सकता है Travel Insurance kya hai
Travel Insurance plans के प्रकार
आपको बता दे की Travel Insurance कोई एक प्रकार का नही होते है यह प्लान अलग कंडीशन लिमिटऔर आगे के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते है यदि आपको प्लान लेना है तो आपको पहले इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन होनी चाहिए की कौन सा प्लान के क्या बेनिफिट और लिमिट है
Domestic travel Insurance Plan
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो देश के अंदर ही ट्रेवल करते है. इस प्लान के अंदर personal accidents, illnesses, hijacking, theft, personal liability expenses के लिए coverage मिलती है |
International Travel Insurance Plans
International Travel Insurance plans international ट्रेवल के लिए कवरेज प्रोवाइड करता है यह प्लान उन लोगो के लिए जो इंटरनेशनल पर ट्रेवल कर रहे है उनके लिए unexpected events से होने वाले रिस्क को कम करता है है जैसे; financial loss accidents, illnesses, hijacking, theft, personal kharch etc.
Corporate Insurance Plan
Corporate travel insurance plan domestic aur international दोनों प्लान का मिक्स प्लान है इसके अन्दर दोनों प्लान की फैसिलिटीज मिलती है. इस प्लान के अंदर यदि कोई इंडिया के अंदर ही ट्रेवल करता है तो उसकी भी कवरेज मिलती है और यदि कोई इंटरनेशनल लेवल पर ट्रेवल करता है उसको भी कवरेज मिलती है
Student Insurance Plan;-
यह इन्शुरन्स प्लान स्टूडेंट के लिए होता है यह प्लान उन स्टूडेंट के लिए होता है जो हाई एजुकेशन के लिए वीजा लेके दुसरे देश में जाते हैं Travel Insurance kya hai तो उनकी इस international travel के लिए कंपनी उन्हें travel insurance coverage देती है ताकि ट्रेवल के टाइम उन्हें कोई भी प्रॉब्लम न हो इसलिए यदि आप भी एक student है और ऐसे भर पढ़ाई के जाते है है तो आपको भी Travel Insurance लेना चाहिए
ट्रेवल इन्शुरन्स के प्रकार
Famliy travel insurance plan
यदि किसी की पूरी फैमिली कहीं टूर पर जा रहे है तो सभी का अलग अलग travel insurance लेने की जरुरत नही है सभी के लिए एक प्लान भी है जिसे family travel insurance कहते है बहुत सी कंपनी family travel insurance भी देती है फैमिली Travel Insurance के अंदर personal accidents, illnesses, hijacking, theft etc.की कवरेज मिलती है इसमें बहुत कम टाइम में क्लेम की पेमेंट दी जाती है
Single travel insurance plan
Single travel insuranceके अंदर एक फिक्स ट्रेवल के लिए कवरेज मिलती है यह एक सिंगल ट्रेवल के लिए होता है यदि कोई भी व्यक्ति कोई लम्बी ट्रिप पर जा रहा है तो उसके लिए यह एक दम सही प्लान है
Multi travel Insurance plan
Multi travel insurance plan के अन्दर multi coverage मिलती है इस insurance प्लान के अंदर लॉन्ग टाइम के लिए travel
coverageमिलती है जैसे one years के लिए fix coverage मिलती है. यह प्लान उन लोगो के लिए है जो कंटिन्यू ट्रेवल करते है क्योंकि इसके अंदर One Year के लिए एक फिक्स प्लान मिलता है इसलिये बार बार कोई इन्शुरन्स की कोई प्रॉब्लम नही रहती है. तो यदि आप बहुत बड़ी ट्रेवल करते है तो आपके लिए एक बिलकुल परफेक्ट प्लान है.
तो यदि आप बहुत बारी ट्रेवल करते है तो आपको Travel Insurance लेना चाहिए क्योंकि आपकी फॅमिली को आपकी जरुरत है आपकी फैमिली के लिए आपको Travel Insurance करवाना चाहिए उम्मीद है की आपको जानकारी काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.और कमेंट करें.
यदि आपको यह Travel Insurance In Hindi 2021Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.