Social Media Kya Hai Puri Janakari Hindi Main| TalkInHindi

MehakAggarwal | July 2, 2021 | 2 | Article

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग HindiBureau.com पर दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि, सोशल मीडिया क्या है? पूरी जानकरी हिंदी में (What is Social Media in Hindi), इसके साथ-साथ हम आपको सोशल मीडिया के प्रकार, सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान, सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव इन सब के बारे में बताएंगे। आज हम सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

सोशल मीडिया क्या है? (What is Social Media in Hindi)

आसान शब्दो में कहे तो सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। जहाँ आप एक दुसरे के साथ Education, Bussiness सम्बंधित सामिग्री का आदान प्रदान करते हैं। इससे हम देश विदेश में घट रहे घटनाओं के विषय में जान सकते हैं। इसके साथ हम सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हम एक दूसरे के साथ अपनी बातों को शेयर कर सकते है साथ ही अपने बारे में या दूरसे के बारे में जानकारी ले सकते है।

दोस्तों Social Media ने बहुत से लोगों को रातो रात बहुत ही आसानी से Star बना दिया है, क्योंकि Social Media पर किसी भी व्यक्ति की Photo या Video Viral होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता वहीं अगर लोगों को अपना हुनर भी दुनिया के सामने लाना हो, तो भी वह Social Media का सहारा लेते हैं, और अब तो लोग इसके साथ-साथ Social Media के द्वारा पैसे भी कमाने लग गए हैं, जैसे कि Youtube के जरिए लोग बहुत पैसे कमा रहे हैं।

सोशल मीडिया के प्रकार (Types of Social Media)

दोस्तों जब कभी भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, या फिर Social Media के बारे में सुनते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा, कि Social Media कितनी तरह का होता है तो दोस्तों आपको बता दे वैसे तो इंटरनेट पर आपको हजारों तरह की Social Media Platform देखने को मिल जाती है और यह अलग-अलग तरह से काम करती हैं इसलिए इन्हें अलग-अलग परिभाषित करना चुनौतीपूर्ण हैं इसलिए Wikipedia के अनुसार इन्हें मुख्यतः 13 कैटेगरी में बाँटा गया हैं जो इस प्रकार हैं –

  1. Blogs
  2. Forums
  3. Microblogs
  4. Video Sharing
  5. Virtual Worlds
  6. Photo Sharing
  7. Social Gaming
  8. Social Networks
  9. Business Networks
  10. Social Bookmarking
  11. Products/Services Review
  12. Enterprise Social Networking
  13. Collaborative Project Management

See Also: UPSTOX SE PASE KASE BANAYE? UPSTOX KYA HAI

Most Popular Social Media Site

आपको बता दे इंटरनेट पर हजारों की संख्या में सोशल मीडिया वेबसाइट मोजूद है। लेकिन उनमें से कुछ वेबसाइट सबसे ज्यादा फेमस और पॉपुलर है, और इन्हीं सोशल मीडिया वेबसाइट के चलते आज सोशल मीडिया इतना आगे पहुंच गया है, कि इंटरनेट की बात हो और सोशल मीडिया का नाम न लिया जाये ऐसा नहीं हो सकता। ये कुछ सोशल मीडिया पर पॉपुलर साइट है इसके अलावा भी बहुत सारी साइट है लेकिन इन साइट्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है-
Facebook

  • WhatsApp
  • Instagram
  • Twitter
  • Telegram
  • Youtube
  • Pinterest
  • LinkedIn
  • Skype
  • Tumblr
  • Snapchat
  • Reddits
  • Quora

सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान (Advantages & Disadvantages Of Social Media)

दोस्तों आप भी जानते है अगर हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है, तो जरूर कोई न कोई फायदा हो रहा होगा। तभी हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है, और जब किसी चीज से फायदा हो रहा हो तो नुकसान होना भी तय है। ऐसे ही आज हम आपको बताएंगे कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हमे क्या क्या फायदे मिल रहे है, और साथ में इसके क्या क्या नुकसान है।

सोशल मीडिया के फायदे (Advantages Of Social Media)

  • इसके द्वारा इंटरनेट की दुनिया मे फेमस बन सकते है।
  • हम अपने विचारों को दुसरो के साथ साझा कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया द्वारा आप लोगो को जागरूक कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया द्वारा आप दूसरे लोगों की मदद कर सकते है।
  • इसके द्वारा अपने बिजनेस को फैलाया और बढ़ाया जा सकता है।
  • सोशल मीडिया के द्वारा आप हमेशा अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहते है।
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
  • इसका इस्तेमाल आप विज्ञापन करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा हम शिक्षा प्राप्त कर सकते है और दूसरों के साथ अपने ज्ञान को साझा कर सकते है।

सोशल मीडिया के नुकसान (Disadvantages Of Social Media)

  • यह मीडिया आपको अपने दोस्तों और परिवार से दूर कर देता है।
  • सोशल मीडिया के इस्तेमाल से आपके प्राइवेट डेटा लीक हो सकता है।
  • सोशल मीडिया के इस्तेमाल से आपके साथ धोखाधड़ी की जा सकती है।
  • बहुत से लोगो को सोशल मीडिया की लत लग जाती है जिससे वह अपना बहुत सारा समय इस पर बर्बाद कर देते है।
  • सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से आपको Mobile Addiction होने के अवसर बढ़ जाते है जिससे आपको सोशल मीडिया की लत लग सकती है।
  • Social Media में Cyber Crime होने के कुछ ज्यादा मोके होते है, बहुत से लोग इसका इस्तेमाल दूसरे लोगो को नीचे गिराने या फिर बर्बाद करने के लिए भी करते है।
  • जब आप सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने लगते है तो यह आपको असल दुनिया से अलग कर देता है जिस कारण आप इस पर ही व्यस्त रहते है।

See Also: PG KA FULL FORM KYA HOTA HAI, PG KYA HAI

सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव (Effects of Social Media on Kids)

दोस्तों Social Media के बढ़ते हुए इस्तेमाल ने आज के समय में हर किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया का मुरीद बना दिया है, आज के समय में हर उम्र के लोगों के साथ-साथ Social Media का बच्चों पर भी बहुत बुरा प्रभाव देखा जा रहा है, आजकल अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण अपने बच्चों पर नजरें रखना यह मां-बाप के लिए बहुत ही मुश्किल काम हो चुका हैं।

दोस्तों यह बात आप सब जानते हैं कि यह Technology का युग है, ज्यादातर बच्चों को इंटरनेट पर Cartoons देखना या फिर Game खेलना अधिक पसंद होता है, कभी-कभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जो कि उनके दिमाग में बहुत ही लंबे समय तक रहता है और जिसकी वजह से सोशल मीडिया का प्रभाव बच्चों पर भी बहुत देखा जा रहा है, और कभी-कभी बच्चे Sex से जुड़े शब्दों का भी घर पर इस्तेमाल करते हैं। Social Media का आज के समय में बहुत ही बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है, जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही जल्दी बिगड़ जाते हैं।

आप सब यह चीज भलीभांति जानते हैं, कि हर एक चीज का इस्तेमाल अच्छे और बुरे दोनों ही तरीकों से आप कर सकते हैं, यदि आपके बच्चे Social Media का इस्तेमाल अच्छी चीजों में ही करें तो यही बेहतर होता है, हम तो यही कहते हैं, कि अगर आपके बच्चे को Phone की कुछ ज्यादा ही आवश्यकता है, तो आप जितनी देर अपने बच्चे को Phone देते हैं उतनी देर आप उसके पास ही बैठे रहिए, ऐसा करने से आपका बच्चा बुरी आदतों से बचा रहेगा और Social Media का उस पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ सकेगा।

दोस्तों आशा करता हूं आपकों हमारा यह आर्टिकल कि, Social Media क्या है? पूरी जानकरी हिंदी में आपकों पसंद आया होगा और अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगता है यो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो Social Media का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से संबंधित कुछ भी प्रश्न पूछना हो, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
धन्यवाद!

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

2 thoughts on “Social Media Kya Hai Puri Janakari Hindi Main| TalkInHindi

Comments are closed.

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!