Soap Making Business In Hindi | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 6, 2021 | 0 | Articleसौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल उद्योग पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है। आजकल बाजार में हज़ारों तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आए दिन लांच किये जा रहे है. साबुन एक ऐसी चीज़ है, जिसका हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. चाहे अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए नहाने का साबुन हो, कपड़े धोने का या फिर बर्तन धोने का, इन सभी की ज़रूरत हमें रोज़ाना होती है, इसलिए बाजारों में इसकी मांग भी हमेशा बनी रहती है और इसका बिज़नेस भी तेज़ी से फलफूल रहा है. Soap Making Business एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी घाटे में नहीं जा सकता चूंकि एक अच्छी क्वालिटी के साबुन की मांग हमेशा बनी रहती है।
ग्राहक हमेशा एक अच्छे और ब्रांडेड साबुन की तलाश में रहते है मार्किट में कब कोनसा साबुन लांच हुआ है इसपर सबकी नजर बनी रहती है। नए लॉन्च हुए साबुन से लोगों को काफी अपेक्षा होती है, की इसमें कुछ तो ख़ास होगा। आजकल कई प्रकार के साबुन रोजाना लांच होते है जिनमें कई आर्गेनिक सोप होती है जो आपकी स्किन के लिए अच्छे होते है तो कई ऐसे साबुन होते है जो ब्रांडेड होते है और उनमें ख़ास तरह की फ्रेग्रन्स होती है जो आपको रिफ्रेशमेंट देती है।
ग्राहकों की इन्हीं अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए आप पैकेजिंग, ख़ुशबू और रंगो में कुछ आवश्यक बदलाव करके आप ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. एक औसत हैंड मेड साबुन, अगर वह लक्जरी श्रेणी में नहीं आता है, तो इसकी कीमत 200-300 रूपए तक हो सकती है। इसके बाद में पैकेजिंग और कच्चे माल का शुल्क मिलाकर प्रति बार का शुल्क 80-100 तक होगा।
कॉर्पोरेट समारोह और प्रदर्शनियों में अपने उत्पादनो का प्रदर्शन करके और अलग अलग तरीको से उनका प्रचार प्रसार करके उनकी खुबीओ के बारे में बताकर आप अधिक से अधिक ऑर्डर प्राप्त कर सकते है। यदि आपका उत्पाद ग्राहकों की मानकों पर खरा उतरा और उन्हें पसंद आया तो आपको शुरूआती दौर में ही प्रतिदिन 100-200 साबुन बनाने का आर्डर मिल सकता है। अगर आप Organic Soap बनाते है तो आपको और ज्यादा आर्डर मिलने के चांसेस है चूंकि आजकल हर कोई अपनी स्किन और ब्यूटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव है और अपनी स्किन की सुरक्षा के लिए सिर्फ आर्गेनिक चीजों पर ही भरोसा करते है।
अब, यदि आप मौजूदा व्यवसाय को मापना चाहते हैं और अन्य नए उत्पादों का निर्माण भी शुरू करना चाहते हैं, तो पहले आपके पास रसायन विज्ञान या फार्मेसी में डिग्री होना आवश्यक है, ताकि आप यह साबित कर सके की आप अपने उत्पादों में इस्तेमाल हुई चीजों को समझते है और इनका ज्ञान रखते है। और इसके आलावा आपके पास व्यवसाय के लिए एक स्थान होना जरुरी है जहा आप अपने उत्पादों का निर्माण शुरू कर सके।
यदि आप इस बिज़नेस को सिर्फ एक साइड बिजनेस की तरह ही रखना चाहते है, तो इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको पर्याप्त ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं।
इसके अलावा आप दोस्तों, रिश्तेदारों और जानकारों के बीच शुरुआती साबुन के सैंपल को बाट सकते है, जिससे आपको उनकी प्रतिक्रिया और अनुभव प्राप्त होंगे और बाजार की मांग को समझने में मदद मिलेगी।
Soap Making Business में आपको मशीनों पर निवेश करना होगा जिसमे एक बार के निवेश में हैंड ब्लेंडर जिसकी कीमत 1,000 -3,000 है। बेसिक मोल्ड्स की कीमत 200 से लेकर 1500 के बीच है। इसके साथ मिक्, मोल्ड, पिगमेंट और आवश्यक तेल खरीदने आदि में भी कुछ निवेश करना होगा चूंकि, Soap Manufacturing Business एक रचनात्मक व्यवसाय है, इसलिए आपको विभिन्न डिजाइनों और आवश्यक तेलों और फ्रेग्रन्स को ध्यान में रखकर ही निवेश करना होगा।
ऐसे कई बिज़नेस गाइड्स और यूट्यूब वीडियो उपलब्ध हैं, जो साबुन बनाना सिखाते हैं लेकिन उससे पहले बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है। Soap Manufacturing Business में बुनियादी ज्ञान पाने के लिए आपको किसी अच्छी प्रशिक्षण केंद्र से एक बेसिक कोर्स करना पड़ेगा। इस कोर्स के तहत आपको Soap Manufacturing Business के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जायेगी।
Table of Contents
Soap Making Business के लिए रॉ मटेरिअल्स
Soap Making के लिए कच्चा माल (Raw Materials) पाम ऑयल और कोकोनट ऑयल की आवश्यकता होगी, पाम ऑयल और कोकोनट ऑयल से सोप नूडल्स तैयार किए जाते हैं. हलाकि बाज़ार में रेडीमेड सोप नूडल्स भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा आपको कास्टिक सोडा, ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल और अन्य कई तरह के ऑयल्स, कलर्स और फ्रेग्रेंस की ज़रूरत पड़ेगी. साबुन में अच्छी खुसबू के लिए सैंडल वुड, रोज, लेमन, नीम, एलोवीरा, लैवेंडर आदि या अपने मनपसंद का कोई भी विकल्प आप चुन सकते हैं.
साबुन तैयार करने की प्रक्रिया
इस लेख में हम 2500 साबुन प्रतिदिन बनाने के अनुसार raw materials का अनुपात साझा करेंगे।
- इस मात्रा में साबुन के उत्पादन के लिए आपको 250 किलो सोप नूडल्स की ज़रूरत होगी.
- सोप मेकिंग के लिए सबसे पहले मिक्सिंग मशीन में सोप नूडल्स डालें.
- कुछ देर कच्चे माल को अच्छी तरह से मिक्स होने दे, इसके बाद मिक्स्ड रॉ मैटेरियल्स में साढ़े सात किलो सोप स्टोन पाउडर मिलाएं.
- इसके बाद अच्छी खुशबू और रंग पाने के लिए अपने मनपसंद फ्रेग्रेंस और कलर मिलाएं. उदाहरण के लिए यदि आप चन्दन का साबुन बना रहे हैं, तो चन्दन का रंग और परफ्यूम डालें.
- सभी सामग्री जब अच्छी तरह से मिल जाए, तो इसे मिलिंग मशीन में डालें. मिलिंग मशीन में मिश्रण को 5-6 गुना और बारीक़ किया जाता है.
- मिश्रण तैयार करने के लिए इसमें सामग्री के अनुपात में पानी भी मिलाएं.
- साबुन को मनचाहा आकार देने के लिए इस मिश्रण को सोप प्रिंटिंग मशीन में डालें.
इन बातो का ध्यान रखे
- आपके उत्पादों के इस्तेमाल से ग्राहकों को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट न हो या उनकी स्किन को कोई नुक्सान न पहुंचे।
- अपने उत्पादों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें.
- उत्पादों में इस्तेमाल होनेवाला कच्चा माल अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए.
- साबुन का आकार ऐसा रखे जिससे पकड़ने में आसानी हो.
- इस प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने व्यवसाय को नंबर 1 पर रखना बहुत मुश्किल है, मार्किट में हज़ारो ब्रांड पहले से मौजूद है ऐसे में आपको पैकेजिंग पर खास ध्यान देना होगा। आपके उत्पादों की पैकेजिंग ऐसी होनी चाहिए, जो ग्राहकों को आकर्षित करे.
नहाने के साबुन की पैकेजिंग
कोई भी उत्पादों की बिक्री कुछ हद तक उसकी पैकेजिंग पर भी निर्भर होती है, इसीलिए साबुन की बिक्री के लिए पैकेजिंग का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. पैकेजिंग से पहले साबुन को सोप प्रिंटिंग मशीन की मदद से अपने ब्रांड का नाम दिया जाता है. इसके बाद उत्पादों को काग़ज़ के बनेपैकेट में पैक किया जाता है. इसके बाद उत्पादों को बेचने के लिए अलग अलग जगहों पर भेजा जाता है. आपका उत्पाद कितना भी अच्छे ब्रांड का को न हो लेकिन अगर उसकी पैकेजिंग आकर्षक नहीं है तो वह ग्राहकों को आपकी और आकर्षित नहीं कर पाएगी। पैकेजिंग के लिए कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखे :
- इस बात का विशेष ध्यान दे कि साबुन और पैकेजिंग जल्दी ख़राब न हो.
- आप चाहे तो साबुन की पैकिंग के लिए पेपर बॉक्स या पेपर रैपर का इस्तेमाल कर सकते है.
- साबुन बहुत आकर्षक होना चाहिए और पैकेट पर आकर्षक फोटो प्रिंट होनी चाहिए।
- उत्पादन के पैकेट पर साबुन की पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे- निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री, ब्रांड का नाम, पता आदि.
उत्पादन की बिक्री
- शुरू में साबुन की बिक्री में आपको थोड़ी परेशानिओ का सामना करना पड़ेगा. साबुन तैयार करके उसे आप अपने उत्पादों पर लोगों की प्रतिक्रिया पाने के लिए शहर के बड़े-बड़े होटल्स या दुकानों में दे सकते हैं.
- आसपास के इलाकों में जाकर आप अपने साबुन की खासियत के बारे में उन्हें बता सकते और स्थानीय लोगों के बीच उनका प्रचार कर सकते हैं.
- बिज़नेस के advertisment के लिए आप बिज़नेस विज़िटिंग कार्ड, पैंफ्लेट या बैनर तैयार करवाकर उन्हें जगह जगह लगवा सकते है.
- न्यूज़पेपर, टीवी और वेबसाइट आदि के माध्यम से आप अपने साबुन का प्रचार कर सकते है।
- इसके अलावा आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते है.
लघु उद्योग लाइसेंस
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, आप उद्योग आधार का फॉर्म भरके अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करा सकते है. उद्योग आधार फॉर्म भरने के लिए आपको MSME मंत्रालय में संपर्क करना होगा. उद्योग आधार, आधार उद्योग लोन के नाम से भी जाना जाता है. इसके अंतर्गत आप लघु और मध्यम उद्योगों का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाकर आप सरकार द्वारा दी गई विभिन्न सहायताओं का लाभ उठा सकते है, इसके साथ ही लाइसेंस प्राप्त हो जाने से कंपनी की आईटी रिटर्न आदि में भी बहुत सहायता मिलती है. व्यवसाय को लंबे समय तक चलाने और व्यवसाय बढ़ाने के लिए लाइसेंस का होना बहुत ज़रूरी है.
Soap Manufacturing Business के लिए लोन
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास इतनी पूंजी नहीं है, तो आप व्यवसाय के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं. हालाँकि हर एक बैंक का ब्याज़ दर अलग होता है, इसीलिए आप अच्छी तरह से चेक कर लें. सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत MSME की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की लोन योजनाय शुरू की है. सोप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Soap Manufacturing Business) के लिए आप सरकार द्वारा लाई गई मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते है.
सोप मेकिंग बिज़नेस में कुल लागत
Soap Making Business को शुरू करने में शुरूआती लागत लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए तक आती हैं, और इतनी ही लागत के साथ आप टॉयलेट क्लीनर प्रोडक्ट्स बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है.
नहाने का साबुन बनाने के व्यापार की मार्केटिंग
व्यापार के शुरूआती दौर में आपको अपने उत्पादों को आसपास के शहरों के बड़े किराना स्टोर्स पर बिक्री के लिए रखवाना होगा. ग्राहक इन्ही दुकानों से सामान खरीदते हैं. आप अलग- अलग प्रकार के लिमिटेड पीरियड ऑफर और आकर्षक पैकेज की सहायता से मार्किट में अपनी जगह बना सकते है.
आप अपने प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए डिजिटल मीडिया का भी सहारा ले सकते है। एक मार्केटिंग एजेंसी आपकी ऐड दिखाने के लिए 12,000-15,000 तक चार्ज कर सकती है, इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए 25,000-30,000 के बीच एक अच्छी वेबसाइट भी बनवा सकते है।