
गारमेंट का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे Readymade Garment Business Hindi | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 6, 2021 | 0 | ArticleReadymade Garment Business Hindi आज के टाइम में गारमेंट Business कुछ हाई प्रॉफिट वाले Business में से एक है क्योंकि आप सभी को पता है जैसे जैसे पापुलेशन बढ़ती जा रही है उसी प्रकार क्लॉथ्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है और यह कभी कम भी नहीं होने वाली है इसलिए आज गारमेंट का बिज़नेस बहुत ज्यादा चल रहा है और फैशन के हिसाब से टाइम तो टाइम डिमांड चेंज हो रही है और गारमेंट का बिज़नस भी कई प्रकार का होता है जैसे एक तो क्लॉथ्स की फैक्ट्री लगाई और क्लॉथ्स बनाये और दूसरा बनाये हुए रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस करे. दोनों ही बिज़नेस बहुत अच्छा प्रॉफिट वाले है Readymade garments business kaise kare
इनमे इन्वेस्टमेंट का डिफरेंस है अच्छे इन्वेस्टमेंट है तो फैक्ट्री स्टार्ट करे और यदि कम बजट के साथ Business करना है तो रेडीमेंट गारमेंट का Business करेतो हम इस आर्टिकल में गारमेंट Business से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे क्योंकि बहुत से लोग गारमेंट का बिज़नेस करना चाहते है Readymade garments business kaise kare
Table of Contents
रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया
Readymade Garment Business Hindi यदि किसी भी व्यक्ति को रेडीमेड गारमेंट का Business स्टार्ट करना है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और गारमेंट का Business करे.
Business प्लान तैयार करे
कोई भी Business स्टार्ट करना हो सबसे पहले उसके बारे में प्लान तैयार किया जाता है उसके बाद Business स्टार्ट किया जा सकता है किसी भी Experienced Entrepreneur, से पूछेंगे तो वह भी अपने बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले उसका प्लान तैयार किया होगा बिज़नेस प्लान में बहुत सी चीजें होती है जैसे;
General Company Description
General Description में कंपनी की बहुत सी बातें आती है जैसे; company’s name ,company’s goals.etc. और बहुत सी बाते प्लान के अन्दर होती है इसलिए Business प्लान को अच्छे से तैयार करना चाहिए
लोकेशन सेलेक्ट करे
कोई भी Business स्टार्ट करने से पहले उसकी लोकेशन को पहले सेलेक्ट किया जाता है क्योंकि कोई अच्छी लोकेशन को देख कर ही कोई Business स्टार्ट किया जा सकता है लोकेशन ऐसे देखे जंहा सड़क की अच्छी सुविधा है और कोई भी साधन वंहा तक पहुँच सके और बिज़नेस के लिए रॉ मैट्रिअल आसानी से पहुंच सके. और लोकेशन मार्केट के पास होनी चाहिए.
मशीनरी और उपकरण खरीदे
बिज़नेस की लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद Business के लिए जरुरी मशीनरी एंड इक्विपमेंट्स खरीदे क्योंकि यह Business का जरूरी पार्ट होता हैइसके बिना तो क्या प्रोडक्शन कर सकते है इसलिए सभी मशीनरी एंड इक्विप्मेंट्स खरीदने के बाद उनको बाद अच्छी सी बिल्डिंग के अंदर एस्टाब्लिशड करे.बिल्डिंग खुद की हो सकती है या रेंट पर भी ले सकते है.
Business को Organize करे
Business के लिए सभी जरुरी मशीनरी एंड इक्विप्मेंट्स खरीदने के बाद Business को Organized किया जाता हैइसका मतलब बिज़नेस को legally एस्टाब्लिशड करना और Business को एक कंपनी के रूप में चलाना.
बिज़नस शुरु करना
और Business को Organized करने के बाद Business को अच्छी मेहनत से चलाया जाता है क्योंकि किसी भी Business को चलाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है और Business को Successful करना है तो बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
Business की मार्केटिंग करना
किसी भी Business का लास्ट स्टेप मार्केटिंग होता है क्योंकि इसके ऊपर Business की Success डिपैंड होती है Business में मार्केटिंग का मतलब लोगो को प्रोडक्ट के बारे में इनफार्मेशन देना और प्रोडक्ट के इस्तेमाल और उसके बेनीफिट बताना सब मार्केटिंग में आता है इसलिए अच्छी इन्वेस्टमेंट के साथ Business की मार्केटिंग करनी चाहिए Readymade garments business kaise kare
रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण
रेडीमेड गारमेंट Business के लिए जरुरी मशीनरी और इक्विपमेंट के ऊपर सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट होती है इसलिए एक अच्छी क्वालिटी के इक्विपमेंट खरीदने चाहिए.
Sewing Machine
शेविंग मशीन कपड़ो को सिलने के काम आती है इसलिए शेविंग मशीन रेडीमेड गारमेंट Business की सबसे जरुरी मशीनरी होती है.और यह मशीन पहले हाथों या पैरों से चलने वाली आती थी लेकिन उनमें टाइम बहुत ज्यादा लगता लेकिन आज ऑटोमेटिक सेविंग मशीन आती है इसमें थोड़े से टाइम में बहुत काम निकाल सकते है Readymade garments business kaise kare
Linking Machine
लिंकिंग मशीन का काम आर्म्स, कलर्स बनाने के लिए किया जाता है इसलिए यह भी बहुत जरुरी मशीन होती है
Over Lock Machine
ओवर लॉक मशीन भी बहुत जरुरी मशीन है ओवर लॉक मशीन को कपड़ो की सिलाई को लॉक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस मशीन को ओवर एड्जिंग, मेर्रोविंग या Searing machine भी कहा जाता है और भी बहुत सी छोटी मोटी मशीन होती है जैसे;
- Fashion Maker
- Fusion Maker
- Button hole machine
रेडीमेड गारमेंट Business के लिए Raw Materials:
रेडीमेड गारमेंट Business के साथ रॉ मैटेरियल्स की जरुरत भी पड़ती है क्योंकि रो मैटेरियल्स के बिना तो कोई प्रोडक्शन नहीं किया जा सकता है तो रेडीमेड गारमेंट के लिए जरुरी रॉ मैटेरियल्स
- Cloth
- button
- Thread
- Zip
- Bakram
- Packaging Material
और रो मटेरियल प्रोडक्ट के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है.तो एक अच्छी क्वालिटी का रो मटेरियल का इस्तेमाल करना चाहिए.
तो कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा Business स्टार्ट करना चाहता है उसके लिए यह बेस्ट Business है