
PM Vaya Vandana Yojana Hindi 2021 | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 13, 2021 | 0 | Articleइंडियन गवर्नमेंट ने पीछे कुछ टाइम में बहुत सी योजना लांच की है उनमें से एक प्रधान मंत्री वया वंदना योजना है इंडियन गवर्नमेंट ने 60 साल या इस से ज्यादा आज के इंडियन सिटीजन के लिए प्रधान मंत्री वया वंदना योजना को लांच किया गया और इस योजना को इंडिया की सबसे बड़ी लाइफ इन्शुरन्स कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) द्वारा चलाया जाता है प्रधान मंत्री वया वंदना योजना 4th May 2018 को Union Finance Minister द्वारा लांच किया गया |
और आज सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है इस योजना का बेनिफिट ले सकते है प्रधान मंत्री वया वंदना योजना एक पेंशन योजना है. Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के अंडर एक फिक्स्ड अमाउंट महीने के हिसाब से Pay की जाती और यह अमाउंट मिनिमम 10 years तक pay की जाती है और यह पेंशन के हिसाब से pay की जाती है जैसे; यदि कोई व्यक्ति Rs.1000 पेंशन हर महीने लेना चाहता है तो इस प्लान के लिए मिनिमम 1.50 लाख इन्वेस्ट करने पड़ेंगे और यदि Rs. 5000 हर महीने लेना चाहता है उसके लिए हर साल Rs 60,000इन्वेस्ट करने पड़ेंगे और यह कम से कम 10 साल तक और जब व्यक्ति 60 साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है तब उसे पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है |
प्रधान मंत्री वया वन्दना योजना के अंदर इन्वेस्टर को पेंशन लेने के लिए बहुत से ऑप्शन मिलते है Monthly, quarterly, half yearly, yearly इस से इन्वेस्टर अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है इसे योजना के अंदर इन्वेस्टमेंट पर 8% से 8.30% रेट के हिसाब से रिटर्न मिलता है.
Table of Contents
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के फायदे
- इस योजना में पेंशनर को लास्ट इन्सटॉलमेंट के साथ पालिसी की पूरी पेमेंट करनी पड़ती है और यदि पालिसी होल्डर को पालिसी के पीरियड के अंदर कोई कोई भी serious बीमारी हो जाये तो पालिसी के बीच में पैसे निकाल सकते है लेकिन उस टाइम पालिसी की Purchase Value के 98% ही वापिस होते है.
- यदि पालिसी के अंदर 10 years पीरियड में पॉलिसीहोल्डर की डेथ हो जाती है तो पालिसी की पूरी पेमेंट नॉमिनी को वापिस कर दी जाती है
- पालिसी पीरियड के अंदर यदि पॉलिसीहोल्डर ने आत्महत्या कर ली है तो पालिसी से कोई पैसे नहीं मिलेंगे.
- प्रधान मंत्री वया वन्दना योजना के अंडर एक फॅमिली का एक मेंबर हो या पूरी फॅमिली मैक्सिमम पेंशन Rs.5000 तक मिल सकती है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना Eligibility Conditions.
1. Minimum Entry Age: 60 years (completed)
2. Maximum Entry Age: No limit
3. Policy Term : 10 years
4. Minimum Pension: Rs. 1,000/- per month
Rs. 3,000/- per quarter
Rs.6,000/- per half-year
Rs.12,000/- per year
5. Maximum Pension: Rs. 5,000/- per month
Rs. 15,000/- per quarter
Rs. 30,000/- per half-year
Rs. 60,000/- per year
Policy Purchase Price
इसे पालिसी को लम्प शूम अमाउंट में भी Purchase किया जा सकता है और पेंशनर के पास पालिसी की पेमेंट करने और पेंशन लेने के लिए ऑप्शन दिए जाते है. जैसे;
Mode of Pension | Minimum Purchase Price | Maximum Purchase Pric |
Yearly | Rs. 1,44,578/- | Rs. 7,22,892/- |
Half-yearly | Rs. 1,47,601/- | Rs. 7,38,007/- |
Quarterly | Rs. 1,49,068/- | Rs. 7,45,342/- |
Monthly | Rs. 1,50,000/- | Rs. 7,50,000/- |
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2021 के लिए Registeration कैसे करे
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते है ऑफलाइन तो LIC ऑफिस जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है लेकिन यदि कोई भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो घर बैठकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है :
- सबसे पहले www.licindia.in को विजिट करे.
- Website ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको पॉलिसी लेने का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
- आगे पालिसी का अप्लीकेशन फॉर्म आएगा उसके अंदर जो भी इनफार्मेशन मांगी गयी है उसको फुलफिल करे जैसे; your name, address, mobile number, email, date of birth and zip code etc.
- जब सब इनफार्मेशन एंटर करके सबमिट करने के बाद आपकी ईमेल या मोबाइल फ़ोन पर SMS से 9-digit का Access ID number मिलेगा |
- ये accessकोड एप्लीकेशन फॉर्म पे एक राइट साइड में बॉक्स मिलेगा उसके अंदर एंटर करे और प्रोसेस को पूरा करे और सब्मिट कर दे
- लास्ट में पॉलिसी नंबर प्रोवाइड किया जाता है.
तो आप इस तरह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसे योजना का बेनिफिट ले सकते है हमने इसआर्टिकल में इस योजना से जुड़ी बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे , pradhan mantri vaya vandana yojana ke benifit ya Eligibility aur ,वाया वंदना योजना इन हिंदी ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,vaya vandana yojana 2021 in hindi ,प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना ,प्रधान मंत्री वया वंदना योजना इन हिंदी,etc उम्मीद है आपके यह आर्टिकल काम आएगा और आर्टिकल अच्छा लगे तोह अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे