PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Puri Jankari In Hindi | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 14, 2021 | 0 | Article

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पूरी जानकारी 2021 PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021

अभी तक सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने बहुत सी योजना लांच की है जो लोगो के लिए बहुत बेनीफिट वाली रही है और लो इनकम सेक्शन ऑफ सोसाइटी को ऊपर लाने के लिए बहुत कोसिस कर रही है क्योंकि सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया चाहती है की सभी एरियाज डेवेलोप हो और कोई भी BPL के अंडर ना आये और इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने अर्बन एरियाज को डेवेलोप करने की सोची है इसलिए इसलिए सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को लांच किया है और यह एक नई लाइफ इन्शुरन्स स्कीम है PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2020

और यह योजना भी गरीब लोगों की सहायता के लिए लांच की गई है और इस योजना के बारे में सबसे पहले पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने 2015 के बजट में बताया गया और9th May के दिन कोलकाता से प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा इसे लांच किया गया.इस योजना के अंडर यदि पालिसी के बीच में पॉलिसीहोल्डर की डेथ हो जाती है तो उसकी फैमिली को सेंट्रल गवर्नमेंट की और से 2 लाखकी अमाउंट प्रोवाइड की जाएगी और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केवल 1 से 50 साल तक की उम्र त ही इस योजना का बेनिफिट ले सकते है और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाइफ इन्शुरन्स कवरेज प्रोवाइड करते है और इस पालिसी के अंदर 330 पर साल प्रीमियम के साथ 2 लाख तक की लाइफ कवरेज मिलती है. PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021 

Features of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021

  1. यह पालिसी 1 साल के लिए लाइफ कवरेज प्रोवाइड करती है.
  2. Policyholder पॉलिसी को हर साल रिन्यू कर सकता है
  3. और policyholder अपने हिसाब से कभी इस पालिसी को छोड़ के जा सकता है और कभी पालिसी को बढ़ा कर सकता है.
  4. पॉलिसी में मैक्सिमम 2 लाख का इन्शुरन्स मिलता है
  5. इस पॉलिसी के अन्दर प्रीमियम की पेमेंट बहुत कम है
  6.  पॉलिसी में क्लेम पेमेंट आसानी से मिल जाती है यानि क्लेम प्रोसेस बहुत सिंपल है
  7. इस पालिसी के अंदर कई केस में डेथ बेनिफिट नहीं दिया जाता है. जैसे;-
  • पॉलिसी होल्डर की उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है.
  • पॉलिसी होल्डर का इन्शुरन्स डिफरेंट बैंक अकाउंट से किया जाता है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

( बहुत कम निवेश )Low investment

इस पालिसी की सबसे खास बात यही है की इसके अन्दर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छी इन्शुरन्स कवरेज मिलती है.इसके अन्दर 330 पर साल प्रीमियम के साथ 2 लाख तक की लाइफ कवरेज मिलती है

Death Benefit

यदि PMJJBY के अंडर कोई व्यक्ति पालिसी लेता है और पॉलिसीहोल्डर की पालिसी के बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो उसकी फैमिली को Rs2,00,000  तक की beneficiary मिलती है |

Maturity Benefit

PMJJBY एक pure term टर्म इन्शुरन्स प्लान है इसलिए इसके अंदर कोई maturity और  surrender बेनिफिट नहीं दिए जाते है |

Tax Benefit

इस पॉलिसी के अन्दर पॉलिसी होल्डर द्वारा जो प्रीमियम प्रोवाइड किया जाता है उसके ऊपर टैक्स डिडक्शन मिलती है अंडर Income Tax Act के सेक्शन 80C और यदि इन्शुरन्स होल्डर 15 G/15 H सबमिट नही करते है 1,00,000 रुपये तक  2% टैक्स लगता है |

Risk Coverage

PMJJBY 1 year risk coverage provides karti hai. aur yah ek  renewable policy hai. to isko yearly renewed kiya ja sakta hai.

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Eligibility Criteria in Hindi

  1. जो भी व्यक्ति 18 से 50 साल तक की उम्र तक है कोई भी इस योजना का बेनिफिट ले सकते है . किसी भी बैंक के तहत इस स्कीम से जुड़ सकते है.
  2. आप किसी भी दूसरे अकाउंट से इस स्कीम से नहीं जुड़ सकते है आप सिर्फ सेविंग अकाउंट से ही इस स्कीम से जुड़ सकते है.
  3. यदि कोई व्यक्ति इस योजना से जुड़ना चाहते है तो पहले उसके अकाउंट के साथ उसका आधार कार्ड नंबर लिंक होना चाहिए.
  4. कोई भी व्यक्ति 31st August 2015- 30th November 2015 के बाद पालिसी लेना चाहता है उसको self-attested medical certificate भी सबमिट करवाना पड़ेगा

Policy Details

Entry AgeMinimumMaximum
 18 years50 years
Maximum maturity age55 years
Policy Term1 years( Renewable yearly)
Sum AssuredRs2,00,000
Premium amountRs330(inclusive of Rs41 towards administrative charges)
Lien period45 days from the enrolment date into the scheme

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana  Registration Time

यदि कोई भी व्यक्ति इस पालिसी का बेनिफिट लेना चाहता है तो आपको बता दू की इस पालिसी के अंडर कवरेज1 जून से 31 मई तक की होती है.तो इस जोजना से जुड़ने वाले व्यक्ति को 31 मई से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा आप किसी भी बैंक के थ्रू इस योजना से जुड़ सकते है. लेकिन यदि किसी कारण से आप 31 मई तक रजिस्ट्रेशन न करवा पाये तो कोई प्रॉब्लम नहीं है आप 31 मई तक ही मिलेगी.और आपको नेक्स्ट इयर्स 31 मई की पालिसी renew करवानी पड़ेगी और आपको मेडिकल सर्टिफिकेट भी सबमिट करवाना पड़ेगा. इसलिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाने की जरुरत है |

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अप्लाई करना चाहते है तो आपको बता दू की यह बहुत आसान है सबसे पहले आपको बता देता हैकी आप जिस अकाउंट के तहत यह पालिसी लेना चाहते है वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. और फिर आप किसी भी बैंक में जाकर प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए फॉर्म भरें और सारी डिटेल भरे और सबमिट करें और आप इस योजना का बेनिफिट ले सकते है

आप इस पॉलिसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए  http://www.jansuraksha.gov.in ya http://financialservices.gov.in   वेबसाइट पर जाकर इनफार्मेशन ले सकते है और अप्लाई कर सकते है और यदि आपको फॉर्म डाउनलोड करना है तोaap http://www.jansuraksha.gov.in/FORMS-PMJJBY.aspx से  PMJBY का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. और आपको और ज्यादा इनफार्मेशन चाहिए तो आप टोलफ्री नंबर पे कॉल कर सकते है जो निचे दिया गया है
Toll Free Number:  1800-110-001 / 1800-180-1111

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Premium Amount

यदि कोई प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लेना चाहता है तो जैसे हमने ऊपर बताया कि इस योजना की प्रीमियम की अमाउंट Rs.330 per. years रखी गयी है इस अमाउंट को हर महीने कैलकुलेट किया जाये तो यह Rs. 27.50 हर महीने होती है और दिन के हिसाब से देखें तो 1रुपये से भी कम पड़ता है PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

और पॉलिसीहोल्डर के सेविंग अकाउंट में पैसे है तो प्रीमियम की अमाउंटपॉलिसीहोल्डर के अकाउंट से ऑटो डेबिट के तहत 31 मई को काट ली जाती है.क्योंकि इसके अंदर ऑटो डेबिट का ऑप्शन मिलता है |

Termination OfPradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंदर कई बारी पॉलिसीहोल्डर को terminate कर दिया जाता है उसके कई कारण हो सकते है जैसे ;-

  • यदि पॉलिसी होल्डर की उम्र् 55साल से ओवर हो जाती है तो पॉलिसीहोल्डर इस योजना का बेनिफिट नहीं ले सकते है.
  • यदि किसी पॉलिसीहोल्डर ने अपना सेविंग अकाउंट बंद कर दिया या उसके अकाउंट में प्रीमियम भरने के लिए पूरी अमाउंट ना रहे तो पॉलिसीहोल्डर को पालिसी से बंद कर दी जाएगी
  •  पॉलिसीहोल्डर ने पालिसी होल्डर ने पालिसी किसी इन्शुरन्स कंपनी से ली है तो इन्शुरन्स कंपनी को 30 जून तक प्रीमियम की पेमेंट न करने पर पॉलिसीहोल्डर को टर्मिनेट कर दिया जायेगा
  • और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करने पर भी पालिसी से टर्मिनेट किया जा सकता है. PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021

तो हमने इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में सारी जानकारी दी है हिंदी में जैसे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फीचर ,इसके बेनीफिट और भी बहुत सी जानकारी आपको दी है और आपको इस योजना का बेनीफिट लेना चाहिए और आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे.

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!