
NGO कैसे स्टार्ट करे डिटेल्स इन हिंदी NGO Kaise Start Kare In Hindi | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 5, 2021 | 0 | ArticleNGO का पूरा नाम Non Governmental organization यानि की इसके अन्दर गवर्नमेंट का कोई रोल नहीं होता है यह एक प्राइवेट आर्गेनाइजेशन होती है इसलिए इसे नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाइजेशन कहते है. बहुत से लोग जिनके पास अच्छा बिज़नेस या जॉब होती है वही सोशल वर्क करना चाहते है तो वही एक NGO स्टार्ट करके सोसाइटी के अंदर काम कर सकता है आज सोसाइटी के अंदर NGO बहुत से काम करती है जैसे; Child Labor Relief, Women’s Security etc
लेकिन कोई भी ऐसे NGO नहीं खोल सकता है है इसके लिए पेर्मिशन लेनी पड़ती है और NGOकोई एक व्यक्ति से नहीं चलता है इसके लिए एक आर्गेनाइजेशन होनी चाहिए क्योंकि इसके अंदर बहुत से ऐसे काम होते है जिनके अंदर खतरा होता है और यह एक नॉन प्रॉफिटेबल काम होता हैइसके अन्दर अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और सोसाइटी के लिए काम करना पड़ता है तो यदि कोई भी व्यक्ति NGO खोलना चाहता है तो उसको एक अच्छे मेंबर की टीम के साथ और Govt, रूल के अकॉर्डिंग एक NGO स्टार्ट कर सकते है
Table of Contents
NGO स्टार्ट करने की प्रोसेस
यदि कोई भी व्यक्ति कोई भी NGO चलना चाहता है तो उसको कुछ रूल और कंडीशन को फॉलो करना पड़ेगा.निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
सबसे पहले Mission एंड Vision को Identify करे
NGO स्टार्ट करने से पहले सोसाइटी के अंदर लोगो के इशू identify करे और उनके हिसाब से से अपनी NGO का मिशन एंड विज़न को identify करे और सोसाइटी के अंदर जो लोगो को प्रॉब्लम है उनके हिसाब से काम करना होता है क्योंकि सोसाइटी के अंदर बहुत से लोग होते है जिनकी कोई नहीं सुनता है तो NGO का एक ही विज़न होना चाहिए कि सोसाइटी के अंदर ऐसे लोगो के इशू को identify करे
Responsible Organization बनाये जो सभी Activities और Decisions ले सके
Non Governmental organization का registration करवाने से पहले कुछ ऐसे लोगो को इकट्ठा करके एक आर्गेनाइजेशन तैयार करे जो matters of strategic relevance, including strategic planning, financial management, human resources and networking.सभी काम कर सके और activitiesऔर decision के लिए responsible होगा
NGO के लिए इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स
NGO स्टार्ट करने में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है Trust deed/Memorandum of association and rules and regulations/Memorandum and articles of association. and regulations नाम के डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है इन डॉक्यूमेंट के अंदर NGO की पूरी इनफार्मेशन होती है जैसे;NGOके कितने मेंबर है NGO का विजन क्या है इसके अंदर NGO की पूरी इनफार्मेशन होती है और इनके हिसाब से NGO का रजिस्ट्रेशन होगा.NGO से जो भी इनफार्मेशन मांगी जाये रूल के अकॉर्डिंग वही सारी इनफार्मेशन प्रोवाइड करनी पड़ेगी.
NGO का रजिस्ट्रेशन
इंडिया के अंदर कोई भी NGO चलाना है तो उसका रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है इंडिया में नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाइजेशन का रजिस्ट्रेशन कई एक्ट के अंडर होता है जैसे; Trust Act, Companies Act, Society ACT etc . कौन से भी एक्ट के अंडर NGO का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
Trust Act
यदि किसी स्टेट के अंदर कोई भी एक्ट लागू न हो तो ट्रस्ट एक्ट 1882 एप्लाइड होगा और ट्रस्ट एक्ट अंडर रजिस्ट्रेशन करने के लिए चैरिटी कमिश्नर या रजिस्ट्रार के पास अप्लाई करना होगा.
Society Act
सोसाइटी एक्ट नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाइजेशन के अंडर सोसाइटी के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कम से कम इसके अंदर 7 मेंबर होने चाहिए और इसका एक ट्रस्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन होता है और इसके लिए मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एंड रूल्स एंड रेगुलेशन डॉक्यूमेंट बहुत जरुरी है.
Companies Act
किसी भी NGO का रजिस्ट्रेशन कम्पनीज एक्ट के अंडर भी करवाया जा सकता है इसके लिए कम्पनीज के सरे प्रॉफ़िट्स NGO के लिए इस्तेमाल होने चाहिएऔर इसके लिए मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन एंड रेगुलेशंस डॉक्यूमेंट की जरूत होती है.
Funds Raise कैरे
इंटरनल सोर्स से फंड को बढ़ाये बहुत इंटरनल सोर्स होते जैसे: (membership fees, sales, subscription charges, donations, etc.) क्योकि फण्ड के बिना तो NGO नही चल सकता है
Bank Account Open करवाए
NGO स्टार्ट करने के लिए NGO के नाम बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि यदि कोई डोनेशन देता है तो NGO के अकाउंट में आता है और बेंक अकाउंट के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है इसलिए NGO के नाम बैंक अकाउंट होना चाहिए
तो आप इस तरह से कोई NGO चला सकते है और सोसाइटी के लिए काम कर सकते है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को शेयर करे और कमेंट करे.