National Pension Scheme 2021 | TalkInHindi
MehakAggarwal | August 4, 2021 | 0 | ArticleNPS scheme details hindi राष्ट्रीय पेंशन योजना 2021 (एनपीएस) एक ओल्ड ऐज पापुलेशन के लिए चलाया गया प्रोजेक्ट है क्योंकि सभी की ऐज उस स्टेज पर पहुँच जाती हैउस से काम होना बंद हो जाता है तो उसके लिए इनकम का सोर्स पेंशन बनता है. इसलिए पेंशन बहुत जरुरी है इसलिए पेंशन स्कीम बहुत जरुरी है ताकि बच्चो के ऊपर फाइनेंसियल के लिए डिपैंड न होना पड़े नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) प्रोजेक्ट 60 से ऊपर ऐज के ओल्ड ऐज व्यक्ति के लिए है स्कीम है सबसे पहले इंडियन गवर्नमेंट ने 1999 में OASIS (old age social and income security) प्रोजेक्ट चलाया थाइसका काम ओल्ड ऐज व्यक्ति को फाइनेंसियल सिक्योरिटी देना था
लेकिन कुछ टाइम के बाद 10 अक्टूबर 2003 को पेंशन फंड रेगुलेटरी & डेवलपमेंट अथॉरिटी की इस्टैब्लिशमेंट की गयी और इस अथॉरिटी ने 1 जनवरी 2004 में National Pension Scheme 2021 को लांच किया गया शुरु में केवल Govt. एम्प्लोयी को ही पेंशन मिलती थी. जो गवर्नमेंट द्वारा प्रोवाइड की जाती थी लेकिन 2003 के बाद Govt. ने पेंशन देना बंद किया बाद में यह NPS के द्वारा प्रोवाइड की जाने लगी और 2009 के बाद Unorganized सेक्टर को भी ऐड किया गया उसके बाद सभी को इस स्कीम के अंडर पेंशन मिलने लगी National Pension Scheme 2021
Table of Contents
NPS Scheme Types Hindi राष्ट्रीय पेंशन योजना के प्रकार (NPS)
NPS के लिए दो अकाउंट ओपन कर सकते है. और दोनों अकाउंट के अपनी अलग अलग फैसिलिटीज़ होती है
Account – Tier 1
यह बेसिक पेंशन अकाउंट है. जिसकी कुछ Limitations है और यह एक Non-Withdrawal Account है इसके अंदर से 60 साल के बाद ही पेंशन या कॅश Withdrawal किये जा सकते है . इस अकाउंट के अंदर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है
Account – Tier 2
यह एक वोलंटरी सेविंग्स अकाउंट है. जिसके अंदर इतने बेनीफिट नहीं मिलते है
Point | Tier 1 | Tier 2 | |
1 | Definiation | With this, Subscriber can not withdraw money. Here the money is deposited for the future | Subscriber can withdraw money from here. |
2 | Account open karne ke liye minimum amount | 500 rupee | 1000 rupee |
3 | Minimum monthly contribution | 500 rupee | 250 rupee |
4 | Minimum annual contribution | 6000 rupee | 2000 rupee |
5 | Time | इसमें सब्सक्राइबर की उम्र 60 साल होनी चाहिए | इसमें सब्सक्राइब के ऊपर डिपेंड करता है |
6 | Tax Benifit | हा | नही |
राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए कैसे अप्लाई करे National Pension Scheme 2021 online apply
यदि आपको को पेंशन के लिए अप्लाई करना है तो आपको बता दे की National Pension Scheme 2021 अकाउंट ओपन करने के लिए
गवर्नमेंट ने Authorized पॉइंट्स बनाए हुए है जिन्हे पॉप कहते है और यह पॉप बैंक के थ्रू काम करते है क्योंकि उनके सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक ने एनरोलड किया है.
तो कोई भी व्यक्ति National Pension Scheme 2021 में इन्वेस्ट करना चाहता है तो वह Points of Presence (POPs)में जा कर National Pension Scheme 2021 में अकाउंट ओपन कर सकता है.
और आप यदि ऑनलाइन NPS के बारे जानकारी लेना चाहते. तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर पूरी इनफार्मेशन ले सकते है इसका लिंक नीचे दिया गया है.enps.nsdl.com और आप इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है
(NPS)National Pension Scheme अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आईडी प्रमाण
- आधार संख्या
- जन्म प्रमाणपत्र
- पते का सबूत
- सब्सक्राइबर पंजीकरण फॉर्म
(NPS)National Pension Scheme लेने के लिए कंडीशन NPS New Rules in Hindi
कोई भी इंडियन सिटीजन इस स्कीम का प्रॉफिट ले सकता है जो निचे दी गयी कंडीशन पूरी करता है जैसे;
- जो व्यक्ति स्कीम लेना चाहता है उसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
- NPS में दी गये KYC की सारी कंडीशन पूरी होनी चाहिए |
National Pension Scheme में Premium या Contribution अमाउंट जमा करने के लिए रेस्ट्रिक्शन
National Pension Scheme में Premium जमा करने की कोई लिमिट नहीं है इसके अंदर subscribers Monthly, Quarterly, Half Yearly कभी भी जमा कर सकते है. और इसके अंदर कभी भी
कॉन्ट्रिब्यूशन को कम या ज्यादा कर सकते है और सब्सक्राइबर्स अपने हिसाब से किसी भी टाइम को सेलेक्ट कर सकते है.
और सब्सक्राइबर को उसके अंदर इन्वेस्टमेंट के लिए 3 फण्ड मिलते है.Equity, corporate bonds and government securities लेकिन सब्सक्राइबर इक्विटी के अंदर 50% से ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैऔर गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अंदर 100% से ज्यादा इन्वेस्ट कर सकते है.और इन्वेस्टमेंट के टाइम इन्वेस्टर को 2 ऑप्शन मिलते है. एक्टिव और
ऑटो चॉइस और एक्टिव चॉइस में इन्वेस्टर खुद सेलेक्कट करता है है की उसे इक्विटी, के अंदर कितना और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अंदर कितना इन्वेस्ट करना है.
और ऑटो चॉइस के अंदर इन्वेस्टर अपनी इन्वेस्टमेंट की एलोकेशन को 1 साल में 2 बार बदल सकता है और इसमें इन्वेस्टमेंट किस फण्ड में कितनी करनी है यह सब्सक्राइबर्स की उम्र पर निर्भर करता है
और आपको बता दे की. NPS पर मिलने वाले रिटर्न्स की कोई गारंटी नहीं होती है क्योंकि यह मार्केट लिंक्ड फण्ड होता है तो इसके रिटर्न पूरी तरह से मार्किट परफॉरमेंस पे डिपेंड करता है
Investment mix according to the age of the investor;-
Age of the Investor | Percentage of Investment in Various Classes |
---|---|
Up to 35 Years | 50% Equity and 50% Debt |
40 Years | 40% Equity and 60% Debt |
45 Years | 30% Equity and 70% Debt |
50 Years | 20% Equity and 80% Debt |
55 Years | 10% Equity and 90% Debt |
National Pension Scheme पर टैक्स Benifit National Pension Scheme 2021
National Pension Scheme में टैक्स बेनिफिट मिलते है लेकिन आपको बता दे की केवल Tier 1 अकाउंट के अंदर टैक्स बेनिफिट मिलते है इसके अन्दर टैक्स बेनिफिट के लिए 2 कंडीशन है उनके हिसाब टैक्स छुट मिलता है यदि कोई भी एम्प्लोयी इसके अंदर अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डिपाजिट करता है (NPS calculator in Hindi) तो उसके लिए वह salary + DA का 10%, के लिए 80CCD(2) के अंडर टैक्स में छूट मिल सकती है
और यदि एम्प्लोयी या इंडिविजुअल खुद कंट्रीब्यूशन करते है NPS calculator in Hindi,तो वह सैलरी + DA का 10% या 50,000टैक्स में छूट के लिए क्लेम कर सकता है. अंडर सेक्शन 80CCD(1) अंदर सैलरी Person के साथ नॉन सैलरी Person के लिए भी छूट है
National Pension Scheme से investment Withdrawal के लिए नियम
यदि कोई भी व्यक्ति National Pension Scheme 2021 में कॉन्ट्रीब्यूशन में से पैसे निकलना चाहे तो वह टियर 1 अकाउंट में से कुछ पैसे निकल सकता हैवह अकाउंट ओपनिंग के 10 साल बाद जितनी भी इन्वेस्टमेंट की है उसका 25% अमाउंट निकल सकता है और जब एक बार पैसे निकाल लिए उसके 5 साल के बाद दूसरी बार पैसे निकल सकता है
और अकाउंट ओपनिंग के 10 साल या एम्प्लोयी की उम्र 60 साल दोनों में से जो भी पहले हो अकाउंट एग्जिट कर सकते है और यदि कोई भी Person 60 साल की उम्र से पहले अकाउंट एग्जिट करता है तो उसकी टोटल इन्वेस्टमेंट का कवेल 20% ही Withdrawal किये जा सकते है
और इस इन्वेस्टमेंट यदि 1 लाख से कम है तो पूरी अमाउंट निकाली जा सकती है. और 60 साल की ऐज के बाद एकाउंट एग्जिट करते है तो 60% अमाउंट निकल सकते है और यदि इन्वेस्टमेंट 2 लाख से कम है तो पूरी अमाउंट निकाली जा सकती है.और यदि आप 60 साल की उम्र के बाद भी अकाउंट एग्जिट नही करते है तो 70 साल की आगे तक 10 इन्सटॉलमेंट के अंदर टोटल अमाउंट निकाली जा सकती है|
यदि आपको यह National Pension Scheme 2021 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.