
Lips Ko Pink Kaise Kare | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 8, 2021 | 0 | Articleबात जब खूबसूरती (Beauty) की हो तो पिंक लिप्स (Pink Lips) का नाम लिए बिना बात पूरी नहीं होती. वहीं होठों की खूबसूरती में उनके आकार के अलावा उनके कलर (Lip Color) और स्किन (Skin) का अच्छा होना भी बहुत अहम होता है. सभी चाहते हैं कि उनके लिप्स पिंक और सॉफ्ट हों. हालांकि कई बार मौसम की मार लिप्स से उनकी नमी और सॉफ्टनेट छीन लेती है, वहीं कई कारणों के चलते लिप्स का नेचुरल पिंक कलर भी कायम नहीं रह पाता है. आज हम लिप्स को पिंक करने के कुछ घरेलू उपाय (Home Tips) जानते हैं.
Table of Contents
पिंक लिप्स पाने के घरेलू उपाय
– दूध की मलाई में केसर मिलाकर लगाने से लिप्स बहुत जल्दी पिंक होते हैं.
– दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करने से लिप्स न केवल पिंक होंगे, बल्कि उनकी स्किन भी सॉफ्ट और ग्लोइंग होगी. इससे ठंड में होठों के रूखे होने या फटने की समस्या भी दूर होगी.
– गुलाब की पंखुड़ियो को पीस कर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और रोज को सोने से पहले लगा लें. यह भी लिप्स को पिंक करने के लिए कारगर उपाय है.
– इसी तरह क्रीम में चुकंदर या अनार का रस मिलाकर लगाने से भी लिप्स पिंक होते हैं
– होठों को अच्छा पोषण और ग्लो देने के लिए शहद में नींबू मिलाकर लगाना भी बहुत काम आएगा
– यदि होंठ काले हो गए हों तो कच्चे दूध में केसर पीसकर मिलाएं और इससे हल्के हाथ से मसाज करें. इससे कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.
– चुकंदर का रस लिप्स पर लगाने से या चुकंदर के टुकड़े को मलने से भी लिप्स जल्द ही लाल दिखने लगेंगे.
– नींबू और शक्कर मिलाकर लिप्स की मसाज करने से डेड स्किन भी निकलती है और कलर भी अच्छा होता है.
– गुलाब जल और शहद मिलाकर लगाने से भी होठों की लाली फिर से नजर आने लगेगी.
– होठों पर ऑलिव ऑयल की मसाज भी उन्हें बहुत अच्छा पोषण देती है और उन्हें सॉफ्ट बनाती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. TalkInHindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी उपाय करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें