How To Take Small Business Loans Hindi | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 13, 2021 | 0 | Article

आज कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करे सभी के लिए लोन की डिमांड होती है क्योंकि बिज़नेस करने वाला सबसे पहले यही देखता है  की इस बिज़नेस के ऊपर लोन कितना मिल सकता है लोन एक बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी हैचाहे बिज़नेस स्माल स्केल पे हो या लार्ज स्केल पे बिज़नेस स्टार्ट करना है क्योंकि कोई भी बिज़नेस स्टार्ट किया जाता है तो एक बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट एक साथ जल्दी से किसी के पास नहीं होती है इसलिए सभी सोचते है की उनको बिज़नेस के लिए कुछ लोन मिल जाये और बिज़नेस स्टार्ट कर ले और बिज़नेस अच्छे से चल पड़े तब लोन वापिस कर दिया जाये.  लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले 2021

और स्माल स्केल बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए आज बहुत से बैंक बिज़नेस के लोन प्रोवाइड कर रहे है और सस्ते रेट ऑफ इंटरेस्ट के साथ छोटे बिजनेसमैन को लोन प्रोवाइड कर रहे है लेकिन बहुत से बिज़नेस करने वाले लोगो को इनके बारे ज्यादा इनफार्मेशन नही होती है और वही बेनिफिट नहीं ले पाते हैइसलिए आज हम्म इस आर्टिकल में कुछ अच्छे बिज़नेस लोन प्रोवाइडर के बारे में बताएंगे और बताएंगे कि किसी भी बैंक से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करे.

 Business Loans – HDFC Bank

HDFC बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है लेकिन यह बैंक स्माल स्केल बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक डिफरेंट टाइप के बिज़नेस की रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से उन्हें लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक क्वीकेस्ट और इजी डॉक्यूमेंटेशन एंड डोरस्टेप लोन सर्विस प्रोवाइड करता है यदि कोई भी पर्सन कोई बिज़नेस स्टार्ट करने की सोच रहा है और जल्दी से लोन लोन लेना चाहता है वही इस बैंक में लोन के अप्लाई कर सकता है small Business Loans hindi

Smart Business Loans – ICICI Bank

ICICI बैंक भी एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और यह बैंक भी स्माल स्केल बिज़नेस के लिए लोन प्रोवाइड करता है और स्मार्ट बिज़नेस लोन (SBL) स्कीम के अंडर कोई भी पर्सन जो बिज़नेस करना चाहता है वही Rs.25 लाख तक का लोन ले सकता है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है यह बैंक एक लव इंटरेस्ट पे लोन प्रोवाइड करता है. small Business Loans hindi

Business Loans – Fullerton India

फुलरटन इंडिया भी एक बिज़नेस लोन प्रोवाइडर है यह कंपनी एक लव इंटरेस्ट ऑफ़ रेट पे लोन प्रोवाइड करती है और कैपिटल रिक्वायरमेंट्स, फाइनेंसियल नीड्स एंड other इंडस्ट्रियल एक्सपेंसेस के लिए फण्ड प्रोवाइड करती है इसलिए कोई भी भी पर्सन जो अपने बिज़नेस के लिए नई मशीनरी और इक्विपमेंट परचेस करना चाहता है वही इस कंपनी ले लोन के लिए अप्लाई कर सकता है

 Loans & Advances – Bank Of Baroda

बैंक ऑफ़ बड़ोदा डिफरेंट टाइप्स स्माल स्केल बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन प्रोवाइड करता है यह बिज़नेस की रेक्विरेमेंट के हिसाब से लोन प्रोवाइड करता है  जैसेः  working capital finance, term finance, Micro, Small & Medium Enterprises Sector, Baroda SME loan pack, Small Business Borrowers etc इसलिए कोई भी बिजनेसमैन अपने बिज़नेस की जरुरत के हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.

Personalized Business Loan & Solutions – Kotak

कोटक महिंद्रा बैंक कुछ लव इंटरेस्ट बिज़नेस लोन प्रोवाइडर में से एक है यदि कोई पर्सन कोई बिज़नेस करना चाहता है और इन्वेस्टमेंट के लिए फण्ड की कमी है तो वह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और यदि बिज़नेस के वर्किंग कैपिटल की जरुरत है तो भी लोन फैसिलिटीज प्रोवाइड की जाती है small Business Loans hindi

 Small Business Startup Funding – SIDBI

SIDBI’s बैंक्स के साथ एक इनिशिएटिव इन पार्टनर्स है और स्माल स्केल बिज़नेस के लिए लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विस सेक्टर यूनिट्स सभी के लिए लोन सर्विसेज प्रोवाइड करता है. सिडबी सपशल स्माल स्केल बिज़नेस के लिए फण्ड प्रोवाइड करने के लिए बनाई गई आर्गेनाईजेशन यह एक कम इंटरेस्ट के साथ स्मॉल स्केल बिजनेस को लोन प्रोवाइड करते है

 SBI for SME small Business Loans hindi

SBI एक पब्लिक सेक्टर बैंक और यह बैंक मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विस इंडस्ट्री दोनों टाइप के बिज़नेस को लोन प्रोवाइड करता है और SME फंडिंग के लिए sbi एक पॉपुलर बैंक है SBI SMEकोलैटरल फ्री लोन्स लेने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मिनिमम इन्वेस्टमेंट Rs. 5 करोड़ और सर्विस सेक्टर में ओरिजिनल इन्वेस्टमेंट Rs. 2 करोड़.होनी चाहिए.  small Business Loans hindi

 Small Business Loans – Federal Bank

फ़ेडरल बैंक का नाम इतना नहीं सुना होगा लेकिन यह बैंक भी बैंकिंग सेक्टर म बहुत बड़ी बैंक है और बहुत से टाइप के लोन प्रोवाइड करता है और बिज़नेस के लिए भी लोन प्रोवाइड कर्तृ है और बहुत सी स्कीम के अंडर लोन प्रोवाइड करता जैसे; Asset power Scheme, Federal Goldsmiths Loan Scheme, General Credit Card (GCC) Scheme, Commercial Vehicle Finance Scheme, etc यह बैंक बिज़नेस की जरुरत के हिसाब से लोन प्रोवाइड करता है.

 SME Loans – Magma Fincorp

मैग्मा फिनकॉर्प स्माल स्केल बिज़नेस की ग्रोथ के लिए बिज़नेस लोन प्रोवाइड करता है यह बैंक डिफरेंट टाइप के बिजनेस के लिए  Rs. 3 लाख तो 2 करोड़ तक का लोन प्रोवाइड करता है इसमें कोई प्राइमरी और कोलैटरल सिक्योरिटी की कोई रिक्वायरमेंट्स नही होती है |  लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले 2021

 Small & Medium Enterprises Loan – Au Financiers

यदि कोई भी पर्सन कोई नया बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है या  technology up-gradation, working capital requirement, erection of building and sheds etc. किसी भी काम के लिए फण्ड की रेक्विरमन्त को पूरा करने के लिए लोन प्रोवाइड करता है यह कंपनी 3 इयर्स से 5 इयर्स के पीरियड के लिए लोन प्रोवाइड करता है  small Business Loans hindi

लघु उद्योग करने के लिए लोन देने वाले बैंक संबंधित प्रश्न

प्रश्न 1. मैं अपना काम करने के लिए दुकान खोलना चाहूँ तो क्या बैंक मुझे लोन देगा? इसके लिए मुझे क्या करना होगा और कैसे?प्रश्न 2. ऐसे कौन से व्यापार है जो शून्य से शुरू होकर लाखों तक पहुंच सकते हैं?प्रश्न 3. अगर मुझे अपने व्यापार के लिए कर्ज लेना हो, तो मुझे बैंक और ब्याज में पैसा देने वाले लोगों में से किसे चुनना चाहिए?लोन Loan कैसे लिया जाता है?प्रश्न 4. 16 लाख के मकान पर किस प्रकार से बैंक लोन प्राप्त किया जा सकता है?प्रश्न 5. क्या मैं नया धंधा शुरू करने के लिये मुद्रा लोन ले सकता हूँ?लघु उद्योग लोन योजना 2021यदि आपको यह  LIC HFL Home Loan 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!