Google Se Paise Kaise Kamaye | TalkInHindi

MehakAggarwal | August 4, 2021 | 0 | Article

 आजकल है कोई Passive इनकम पर ध्यान दे रहा है और हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहा है अगर आप भी सोच रहे है की आप दिन में अच्छे खासे पैसे गूगल से कमाए तो आज इस आर्टिकल में यही बतायेंगे की कैसे आप गूगल से कैसे पैसे कमा सकते है और गूगल से पैसे कमाने का कौन कौन से तरीके है |

तो आज मै आपको यंहा पर सबसे पॉपुलर गूगल से पैसे कमाए जाने वाले तरीके बता रहे है जिस से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है लेकिन गूगल पर पैसा कमाने के लिए आपको ध्यान गूगल पर देना होगाकी आप 1महीने में 10 दिन काम करे और 20 दिन कुछ भी न करे तो इस तरह से किसी भी काम पैसा कमाया जा सकता अगर आपको इन्टरनेट की अच्छी जानकारी है तो आप बिना किसी दिक़्क़त के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Google Se Paise Kaise Kamaye

Google से पैसे कैसे कमाए

आज कल हर किसी को पता है की गूगल क्या चीज़ है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जब भी हमें कोई चीज़ नहीं मिलती है तो हम गूगल पर जाकर सर्च करते है और हमारे सर्च के अनुसार ही गूगल हमें Answers देता है. और जो सबसे पॉपुलर आर्टिकल होते है वह हमारे सर्च में आ जाते है जिस से हम अपनी प्रॉब्लम का सलूशन देख सकते है इसके अलावा और भी सर्च इंजन है. जैसे Yahoo search engine और Bing Search Engine,

गूगल हमें पैसे कमाने का भी मौका देता है. गूगल से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे Email Marketing, Product सेल करना गूगल पर बिज़नेस करना लेकिन इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा है और जिसने हमें खुद एअर्निंग करते है. और जो की बहुत आसान तरीका है Google Se Paise Kaise Kamaye

गूगल किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक  Gmail का एकाउंट होना बहुत जरुरी है उसके बाद ही आप गूगल की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.अगर आपके पास Gmail की ID नहीं है. तो आप Gmail की ID बना सकते है. online paise kaise kamaye

अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के गूगल से एअर्निंग करना चाहते है तो सबसे सस्ता सबसे बढ़िया आसान तरीका है Google blogger इसके ऊपर आप कोई भी ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिख सकते है और अगर आपके आर्टिकल लोगो को पसंद आते है. तो आपके वेबसाइट पर विजिटर बढ़ते जायेगे. और जितने ज्यादा विजिटर बढ़ेंगे उसी से आप इन चीजों से पैसे कमा सकते है online paise kaise kamaye

Blog बनाने के लिए क्या करे

ब्लॉग बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की ब्लॉग्गिंग क्या चीज़ है. और ब्लॉग बनाने के लिए हमें किस चीज़ की जरुरत होती है जिस से कि हम एक अच्छा ब्लॉग बना सके अगर आप कोई ब्लॉग बनाना चाहते है. तो आपके पास इन चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए की आपके ब्लॉग का टॉपिक क्या है और आप ब्लॉग की लैंग्वेज कौन सी रहेगी और इसके अलावा आपके पास अच्छा ब्लॉग डोमेन होना चाहिए जो की आप ऑनलाइन खरीद सकते है इसके लिए कई वेबसाइट है जैसे Godaddy or Bigrock

  • ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्लॉगर पर जाना होगा.
  • गूगल ब्लॉगर पर जाने के बाद में आपको कौन से टॉपिक का ब्लॉग बनाना है. और आपके ब्लॉग का टाइटल क्या रहेगा और ब्लॉग के कंटेंट कैसे रहेंगे और आपके थीम कैसे रहेगी
  • इस सब सेलेक्ट करके आप लोग अपना ब्लॉग बना सकते है
  • इसके बाद में आपको और काम करना है. जब आपके ब्लॉग पर लोग विजिट करने लगे तो उसके बाद आपको एडसेंस के लिए अप्लाई करना होगा.
  • गूगल एडसेंस पर अप्लाई करने के लिए पहले आपको गूगल एडसेंस की ID बनानी होगी और जब आपका ऐडसेंस शुरू हो जायेगा.तो उसके बाद गूगल की ऐड लगा सकते है.
  • ऐड लगने के बाद में आपकी एअर्निंग शुरू हो जाएगी.
  • जब आपके  ब्लॉगर से आपको $100 हो जाएंगे. तो आपके अकाउंट में वह पैसे भेज दिए जाएंगे

इस से पहले हमने आपको ब्लॉगर से पैसे कमाने के बारे में बताया था की कैसे आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है अब हम आपको आपके वीडियो के जरिये पैसे कमाने के बारे में बता रहे है अगर आप कोई अच्छी वीडियो बना सकते है या कोई एनीमेशन बना सकते है तो आप गूगल की एक और सर्विस है जिसका नाम है यूट्यूब Google Se Paise Kaise Kamaye

online paise kaise kamaye

आपने यूट्यूब के बारे में बहुत सुना होगा आपने यूट्यूब पर वीडियो भी बहुत देखे होंगे उसी तरह की वीडियो आप अपलोड करके पैसा कमा सकते है लेकिन आपको किसी की कॉपी करके वीडियो अपलोड नहीं करनी है यूट्यूब में थोड़ा सा बदलाव कर दिया गया है जब आप के यूट्यूब चैनल पर टोटल 1000 सब्सक्राइब और Watch Time 4000 घंटे होना चाहिए तो उसके बाद में आपकी एअर्निंग शुरू हो जाएगी

कुछ चैनल की एअर्निंग थोड़ी कम होती है. लेकिन जो Tech चैनल है या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चैनल हैउनकी एअर्निंग थोड़ी ज्यादा रहती है. क्योंकि उन पर उसी तरह की ऐड दिखाई जाती है जिसकी वजह से उनकी एअर्निंग थोड़ी बढ़ जाती है अगर मान लो आप कोई भी फ़ोन की रिलेटेड वीडियो बना रहे है. तो उस वीडियो को अपलोड करने के बाद में उस पर जो ऐड दिखाई जाएगी. वह सारी ऐड आपके फ़ोन से रिलेटेड होगी जिस से उनसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है |

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए भी आपके पास Gmail ID होना बहुत जरुरी है आपको यूट्यूब पर ID बनाने के लिए यूट्यूब की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी ID login करने के बाद में आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे उसका आपको सही सही जवाब देना है और जो आपको चैनल नाम रखना है. वह आप नाम अपने हिसाब से रख सकते है और यह सब करने के बाद में आपको सबमिट कर देना है. इसके बाद में आपको एडसेंस के लिए अप्लाई करना है आप एडसेंस के लिए ये अप्लाई सीधे यूट्यूब से भी कर सकते है |

तो अब आपको पता लग गया होगा की कौन से ऐसे तरीके है जिसमें आप बिना इन्वेस्टमेंट किये अच्छे पैसे कमा सकते है वह भी ऑनलाइन घर बैठे यह एक Passive इनकम का साधन है. इसका मतलब है..

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!