Google Adsense Address Verification Kaise Kare | TalkInHindi
MehakAggarwal | August 3, 2021 | 0 | Articleअगर आपको भी गूगल एडसेंस एड्रेस वेरिफिकेशन करने में दिक़्क़त आ रही है या गूगल एडसेंस का पिन आपको नहीं मिल रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्यूंकि इंडिया में और बहुत से दूसरे देश में ऐसा नार्मल होता है की आपको पिन आपके एड्रेस पर नहीं मिलता है अगर एडसेंस अकाउंट में एअर्निंग 10$ से ज्यादा हो गयी हैतभी आपके पास ये पिन नंबर आता है और आप उसे एंटर करके अपना एड्रेस वेरीफाई करवा सकते है नार्मल यही होता है |
अगर आपने पिन Generate किया है आपको वो पिन मिला या आपको पिन Generate किये और आपने वो नहीं भरा तो गूगल आपके Adsense अकाउंट पर एड्स. दिखानी बंद कर देगा.गूगल एडसेंस के बारे में कुछ खास बातें जो आपको पता होनी चाहिए. Google Adsense Address Verification kaise kare hindi
- जब आपके अकाउंट में 10$ हो जाये और पिन Generate कर लेने के बाद आपको कम से कम 1 Week तक
- इंतजार करना होगा क्यूंकि गूगल एडसेंस कम से कम 1 Week लेता है पिन को भेजने में
- कभी कभी पिन आने में 1 महीने तक लग जाता है. और कई बार इस से ज्यादा भी ये आपकी लोकेशन पर डिपेंड करता है. की आप कहा रहते हो अगर आपको पिन 4 Week बाद न मिले तो आप नया Pin के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है. इसके लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाकर देखना होगा की आप कब दुबारा पिन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हो
Table of Contents
New AdSense पिन के लिए रिक्वेस्ट कैसे करे
- अपने AdSense अकाउंट में लॉग इन करे
- Right side में Gear icon पर क्लिक करे और सेटिंग पर क्लिक करे.
- left sidebar में account information पर क्लिक करे
- Phir Verify Address पर क्लिक करे
- पेज के निचे आपको Adsense pin की रिक्वेस्ट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे.
ध्यान दे : अगर आपने नई पिन के लिए रिक्वेस्ट की है तो आप वो ही पिन मिलेगा , जो आपने पहले के लिए रिक्वेस्ट की थी. अगर आपका एक पिन नहीं मिला तो जरुरी नहीं कि आप अगर दुबारा रिक्वेस्ट किया तो आएगा.लेकिन अगर पिन नहीं आया तो भी आप दूसरे तरीके से वेरिफिकेशन करवा सकते है Google Adsense Address Verification kaise kare
Google Adsense सिर्फ 3 बार पिन रिक्वेस्ट कर सकते है. अगर 3 बार पिन की रिक्वेस्ट करने के बाद आपको कोई पिन नहीं मिला तो आप किसी भी एक गवर्नमेंट के द्वारा Approved अपनी ID से अपना एड्रेस वेरिफिकेशन करवा सकते है इंडियन यूजर इसके लिए अपना आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.या पासपोर्ट का या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल भी कर सकते है.
Aadhar Card से AdSense Account Address कैसे वेरिफिकेशन करवाए
आधार कार्ड में आपका एक 12 वर्ड का नंबर होता है जो की हर एक आधार कार्ड का अलग होता है अगर आपके पास पासपोर्ट है तो उस से भी आप अपना एड्रेस वेरीफाई करवा सकते है
अपने डॉक्यूमेंट से वेरिफिकेशन करने से पहले उसकी एक स्कैन कॉपी आपके कंप्यूटर में होनी चाहिए. और स्कैन कॉपी बिलकुल साफ़ और अच्छे से समझ आये ऐसी होनी चाहिएइसके लिए आप प्ले स्टोर कोई एप्प डाउनलोड करके अपने फ़ोन से भी अपना डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है. स्कैन करके इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करे. Google Adsense Address Verification kaise kare
- सबसे पहले अपने एडसेंस एकाउंट में लॉगइन करे.
- फिर ID verification के सेक्शन में जाये.
- जो फार्म है. उसमे अपनी सारी डिटेल्स सही बारे.
- और अपनी पब्लिशर ID को याद रखे या लिख ले क्यूंकि इसे भी फॉर्म में भरना पड़ेगा.
- निचे आपको वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा.
- अपनी स्कैन कॉपी जो पीडीएफ फाइल है. उसे अपलोड करे.
- और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
सबमिट करने के 30 मिनट बाद में ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा अगर आपका गूगल एडसेंस का अकाउंट ऐसे वेरीफाई होता है तो नीच कमेंट करके बताये या किसी और तरीके से हुआ है. तो भी हमें बताये ताकि नई ब्लॉगर को अपना एड्रेस वेरीफाई करने के में दिक्क्त न आये.
इस पोस्ट में आपको how to verify google adsense account without pin code how to get google adsense pin code how to request pin in google adsense adsense address verification by bank statement adsense verification without pin adsense pin verification google adsense address verification letter adsense id verification के बारे में बताया गया है .अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे.