Good Sings For Good Luck | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 12, 2021 | 0 | Article

घर से निकलते समय कुछ चीजें ऐसी दिखाई देती है. जो बहुत ही शुभ होती है जबकि कुछ अशुभ होती हैं. आइये जानें इन 5 चीजों के बारे में जो काफी शुभ होती हैं.

Special things to Change Your Luck: वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप घर से बाहर किसी अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहें हों तो घर से निकलते ही कुछ घटनाएं घटती है या कुछ चीजें अचानक से आपके सामने आ जाती है. तो इनमे से कुछ तो अशुभ होती है परंतु कुछ बहुत ही शुभ होती है. ये शुभ चीजें यह संकेत करती हैं कि अब आपके सारे कार्य सफल होने वाले हैं. आइये जानते हैं इन शुभ चीजों के बारे में:-

बजती हुई मंदिर की घंटी

यदि आप कहीं जाने के लिए घर से निकल रहें हो, तो घर निकलते ही आपको किसी मंदिर की घंटी बजती हुई सुनाई पड़े या दिखाई पड़े तो समझ जाइये कि आप के सभी कार्य पूरे होंगे. मान्यता है कि ऐसे समय मंदिर की घंटी बहुत ही शुभ मानी जाती है.

बछड़े को दूध पिलाती गाय

किसी भी काम के वास्ते यदि आप घर से निकल रहें हैं तो रास्ते में दूध का दिखना या अपने बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय मिले या दिखाई पड़े तो यह काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि ऐसी शुभ चीजें यह संकेत करती हैं कि जिस काम के लिए आप जा रहें है. वह काम बनना पक्का है. अर्थात उस काम में निश्चित रूप से सफलता मिल जायेगी.

फूलों की माला

घर से निकलते समय यदि फूलों की माला दिखाई दे तो यह काफी अच्छा होता है. फूल की माला यह बताती है कि आपके जीवन में काफी अच्छा मौका आने वाला है.

यदि कबूतर बीट कर दे

यदि आप घर निकल रहें हों तो कबूतर आप पर बीट कर दे या बीट के कुछ छीटे ही अप पर पद जाये तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे यह समझना चाहिए कि आपको धन-लाभ होने वाला है.

छींक आना शुभ है या अशुभ

वैसे तो घर से निकलते समय एक छींक का आना अशुभ माना जाता है, परंतु ये छींके एक साथ दो बार आये तो यह शुभ होता है. इससे आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी किस्मत बदलने वाली है.

Facebook Comments Box

Related Posts

Meditation For Depression In Hindi

Meditation For Depression In Hindi |…

MehakAggarwal | February 24, 2023 | 0

Depression एक सामान्य Mental Health Condition है जो various तरीकों से दिखाई दे सकती है। यदि आप Depression के साथ रहते हैं, तो आपके chronic symptoms हो सकते हैं, जैसे…

Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane | TalkInHindi

MehakAggarwal | January 5, 2023 | 0

हां, एयर होस्टेस के लिए एक परीक्षा है। एयरलाइन द्वारा आवश्यकताएं भिन्न होती हैं, लेकिन आम तौर पर बोलते हुए, आपको कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए और…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!