Gold Monetization Scheme Hindi 2021 | TalkInHindi
MehakAggarwal | August 4, 2021 | 0 | Articleइंडिया गोल्ड बिज़नेस के लिए एक बेस्ट मार्किट है क्योंकि इंडिया के अंदर गोल्ड के बहुत ज्यादा Consumer हैयह देखते हुए इंडियन गवर्नमेंट ने एक स्कीम को लांच किया जिसका नाम Gold monetization Scheme Hindi है इसको गोल्ड डिपाजिट स्कीम भी कहते है और यह गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, द्वारा बजट 2015-16 में Announced की गयी थी और स्कीम 5 नवम्बर 2015 को लांच की गयी थी इसे स्कीम का उद्देश्य था इंडिया के अंदर जो 20000 टन गोल्ड हाउस होल्ड या किसी दूसरी जगह स्टॉक किया है उसका इस्तेमाल किया जा सके और जिस से गोल्ड के इम्पोर्ट को कम किया जा सके पोस्ट ऑफिस पेंशन प्लान 2021
Gold Monetization Scheme के अंडर कोई भी इंडियन व्यक्ति अपने गोल्ड को Gold Monetization Scheme Savings Account me deposit सेविंग्स अकाउंट में डिपाजिट कर सकता है. और उस गोल्ड के ऊपर इंटरेस्ट मिलता है यह इंटरेस्ट रेट सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा decide किया जाता हैइसके अंदर कोई भी व्यक्ति कम से कम 30 ग्राम गोल्ड डिपाजिट कर सकता है और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है और इसके उपर मिलने वाले इंटरेस्ट के ऊपर कोई भी टैक्स नहीं लगता है gold monetization scheme calculator
Table of Contents
Savings Account Gold Monetization Scheme का Purpose
- गोल्ड की डिमांड को पूरा करना और गोल्ड के इंपोर्ट को कम करना.
- और इंडिया के अंदर जो हाउसहोल्ड या किसी भी दूसरी आर्गेनाइजेशन के अंदर गोल्ड स्टॉक है उसका इस्तेमाल करना ताकि गोल्ड इंपोर्ट कम किया जा सके Gold Monetisation Scheme Calculator
PM’s 3 Gold Schemes के बारे में कुछ फैक्ट.
इंडियन गवर्नमेंट ने 3 टाइप की गोल्ड स्कीम को लांच किया जैसे; Gold Monetization Scheme, Sovereign Gold Bond,Gold Coins और सभी के अलग अलग फैक्ट है जैसे;
Gold Monetization Scheme:
- इसे स्कीम के अंडर यदि आप गोल्ड डिपाजिट करवाते है तो उसके ऊपर 2.50% के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है
- Medium aur Long Term Government Deposit (MLTGD) के अंडर 2.25% एंड 2.20% रेट के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है.
- मीडियम टर्म के अंडर 5 से 7 साल का पीरियड होता है और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट 12 से 15 साल का पीरियड होता है |
- MLTGD के अंडर गोल्ड डिपाजिट करने के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने कुछ ही बैंक को रजिस्टर किया है gold monetization scheme calculator 2021
Sovereign Gold Bond:
- यह RBI द्वारा इशू Sovereign गोल्ड बांड्स के प्राइस INR 2684 पर ग्राम है |
- यह 5, 10, 50 और 100 ग्राम denominations में इससे किये जाते है
- 5th to 20th November तक Bond applications लिया जायेगा और जिस दिन 26 दिन पूरे हो जाते है उस दिन इशू किये जाते है
- Bonds का इस्तेमाल लोन सिक्यूरिटी के लिए किया जाता है |
- RBI के गाइड के अंदर समय समय गोल्ड के लोन के बराबर करना पड़ता है.
- और इस स्कीम का प्रॉफिट लेने के लिए कस्टमर के पास रेजिडेंट प्रूफ एंड ID प्रूफ डाक्यूमेंट्स like Voter ID, Passport, Aadhaar Card, PAN or TAN Card or ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए .
- Aur Income Tax Act, 1961 (43 of 1961) के अंडर गोल्ड बॉन्ड के ऊपर मिलने वाला इंटरेस्ट टैक्सेबल होगा.
Gold Coins:
- इसमें 5 ग्राम और 10 ग्राम और 20 ग्राम के गोल्ड कॉइन Available है.
Gold Savings Account Starting की प्रोसेस Step-By-Step
- सबसे पहले आप किसी सेंटर से अपने गोल्ड की प्यूरिटी सर्टिफिकेट बनवाए
- इसके बाद किसी बैंक के अंदर जो गोल्ड सेविंग अकाउंट की फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है उसके अन्दर सबमिट करवाए.
- उसके बाद बैंक कुछ डॉक्यूमेंट मांगे वो सब्मिट करवाए और बैंक आपका गोल्ड सेविंग अकाउंट ओपन कर देगा
- अकाउंट ओपन होने के बाद गोल्ड को चैक करके सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता हैZero balance account opening online
Gold Savings Account के ऊपर इंटरेस्ट कैसे Pay किया जाता है
गोल्ड सेविंग अकाउंट में कस्टमर को बैंक के द्वारा इंटरेस्ट प्रोवाइड किया जाता है और कस्टमर को इंटरेस्ट 1 या 2 महीने के बाद मिलना स्टार्ट होता है और कस्टमर के इंटरेस्ट को Payable Principal के साथ गोल्ड में लगा दिया जाता है For example;-कोई कस्टमर गोल्ड सेविंग अकाउंट में 500 ग्राम गोल्ड डिपाजिट करता है तो जो उसके ऊपर इंटरेस्ट बनता है उसको गोल्ड के अंदर ऐड किया जाता है और पीरियड पूरा होने के बाद जब उसको गोल्ड प्रोवाइड किया जाता है तो उसे 1% इंटरेस्ट के साथ 505 ग्राम गोल्ड प्रोवाइड किया जाता है | किसान गोल्ड लोन स्कीम 2020
Refiners के लिए गोल्ड को ट्रांसफर के लिए प्रोसेस
- Refineries; सबसे पहले गोल्ड को रिफायनरीज के अंदर Refine के लिए भेजा जाता है और इंडिया के अंदर 32 रिफायनरीज है और बहुत सी रिफायनरीज NABL Recognized लैब्स बताती है.
- गोल्ड को Refiners के बाद सीधे बैंक लाकर्स में भेजा जाता है.
- गोल्ड के Refine की फीस बैंक द्वारा तय की जाती है.
Jewelry Business के लिए लोन प्रोसेस
यदि कोई भी व्यक्ति जेवेलरी का बिज़नेस करना चाहते तो उसके लिए भी गवर्नमेंट लोन प्रोवाइड करती है यदि आप भी एक जेवेलरी का बिज़नेस करना चाहते तो लोन के लिए प्रोसेस निचे दी गयी है
- सबसे पहले आप गोल्ड लोन अकाउंट ओपन करे.
- उसके बाद रिफाइनर से गोल्ड का डिस्ट्रीब्यूशन करे.
- उसके बाद बैंक सबकुछ चैक करके गोल्ड लोन अकाउंट की प्रोसेस चलू कर देता है
यदि आपको यह Gold monetization Scheme 2021 Hindiin India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये