Franchises Kaise La | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 13, 2021 | 0 | Article

Franchise Business In India 2021 डिटेल्स इन हिंदी Franchises लेना भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है यह बिज़नेस उन लोगो के लिए है जो लोग बिलकुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते है क्योंकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अंदर सब कुछ कंपनी का होता है और जो Franchise Business in india करता है उसका सिर्फ एक स्टोर होता है या कोई फील्ड में प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचना है तो एक व्हीकल होना चाहिए कंपनी सब कुछ देती है और जितने प्रोडक्ट सेल किये जाते है उसके हिसाब से कंपनी फ्रेंचाइज़र को कमिशन देती है लेकिन कोई भी कंपनी ऐसे किसी को Franchise नही देती है|

फ्रैंचाइज़ी देते टाइम कंपनी बहुत सी चीजें देखती है और बहुत से कंडीशन होती है और बहुत सी Franchise प्रोवाइड करने वाली कंपनी है सभी के अपने रूल और कंडीशन होती है जैसे कोई खाने पीने से रिलेटेड चीजो की कंपनी होती है जैसे;- KFC, McDonald’s ,7-Eleven Inc.,Dunkin’ Donuts,The UPS Store etc.और भी बहुत सी कंपनी है और कुछ कंपनी दूसरे प्रोडक्ट की होती है जो अपने प्रोडक्ट की सेलिंग के लिए Franchise प्रोवाइड करती है

और Franchise किसी भी प्रकार की हो लेकिन अच्छा काम करने पर अच्छा पैसा कमा सकते है यदि आप एक अच्छी कंपनी की Franchise business  लेते है तो अच्छा बिज़नेस चल सकता है और अच्छा पैसा कमा सकते है आज हमे इसे आर्टिकल में बताएंगे की कैसे एक फ्रैंचाइज़ी को सेलेक्ट कर सकते है|

Table of Contents

Franchise meaning in business in hindi फ्रैंचाइज़ी क्या है ?

What Franchise india In Hindi एक Franchise business (जिसे फ्रैंचाइज़ी कहा जाता है) है जिसमे फ्रेंचाइज़र के व्यवसाय मॉडल और ट्रेडमार्क का उपयोग करने के लिए एक और (फ्रैंचाइज़र) का भुगतान करता है। फ्रेंचाइज़र फ्रेंचाइजी को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है, जैसे कि ट्रेनिंग, Support Services और विज्ञापन।

और यदि आप किसी की Franchise लेते है तो वह आपको अपने लिए नहीं बल्कि खुद के लिए काम करने देता है। आप एक फ्रैंचाइज़ी में बॉस हैं, लेकिन फ्रैंचाइज़र आपको अपने नए व्यवसाय का अनुसरण करने के लिए तैयार टेम्पलेट प्रदान करता है उस टेम्पलेट से आप अपना  Franchise business in india 2021 शुरु कर सकते है

Franchise कैसे ले  (Franchises business कैसे  शुरु करे )

यदि कोई भी Franchise लेकर Franchise business करना चाहे तो बहुत सी चीज देखनी पड़ती उसके बाद यह बिज़नस स्टार्ट कर सकते निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके अच्छा सा बिज़नस कर सकते है |

Research करे 

यदि आप एक फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Franchise के बारे में रिसर्च करे की फ्रैंचाइज़िंग क्या होती है यह कैसे काम करता है और मार्किट के अन्दर इस बिज़नस के कितने स्कोप है यदि आप फ्रैंचाइज़ी के बारे जाना चाहते है तो आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी आप इन वेबसाइट के उपर Franchise business in india के बारे में सारी जानकारी ले और देखे की किस कंपनी की Franchise सस्ती और मुनाफा वाली है

एक अच्छी सी Franchise देखने से पहले बहुत कुछ बात देखनी पड़ती है जैसे :-

  • Personal preference – आप किस प्रकार का franchise business करना चाहते है जैसे food business, technology-related products, या कोई अन्य Services etc.
  •  Franchise की Cost – यानि जो franchise आप लेना चाहते है उसकी Cost कितनी है और franchise fee, property lease, training expenses, equipment, insurance आदि |
  • Internal policies and other rules/guidelines – आप जो भी franchise लेने जा रहे है उसके internal policies और regulations क्या क्या है और उसका Personal Management Style क्या है |

Franchisor से कांटेक्ट करे 

जब यह सेलेक्ट हो जाये की आपको कौन सी Franchise लेनी है उसके बाद आप Franchisor से कांटेक्ट करे जिस से  आपको फ्रैंचाइज़ की कॉर्पोरेट संस्कृति, मूल्यों, नीतियों और उन लोगों के बारे में अधिक जानने का मौका है जिनसे आप निपटेंगे और  इसी तरह, फ्रेंचाइज़र के पास आपको बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा |

और फ्रेंचाइज़र यह तय करता है कि वे आपके साथ काम करना चाहते हैं या नहीं और विशिष्ट योग्यता (जैसे कॉलेज की डिग्री, व्यावसायिक अनुभव, व्यापार प्रमाणपत्र और निवेश करने के लिए पर्याप्त पूंजी) के अलावा, एक फ्रेंचाइज़र यह जानना चाहता है कि आप प्रतिबद्ध हैं, अपने उत्पादों और सेवाओं के बारे में उत्साहित हैं, और Franchise नीतियों का पालन करने के लिए तैयार हैं |

Franchise Agreement का Review करे

जब Franchisor से सब बाते हो जाये और Franchise Agreement से पहले एक बार Franchise Agreement का Review कर लेना चाहिए ताकि सब चीज की अच्छे से तसली हो जाये

Franchise के लिए Investment

फ्रैंचाइज़ी business Agreement होने से पहले एक बार यह जरुर चेक करे की आप जो फ्रैंचाइज़ी ले रहे है उसके उसके लिए आपके पास पर्याप्त इन्वेस्टमेंट है या नहीं यदि आपके पास अच्छी इन्वेस्टमेंट नही है तो आप इन्वेस्टमेंट का इंतजाम करे इसके लिए आप लोन भी ले सकते है |

Franchise के लिए बेस्ट Location देखे

Location एक ऐसा जरुरी पॉइंट होता है जिसका किसी बिज़नस की सफलता में बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए यदि आप किसी कंपनी की Franchise business in india लेना चाहते है तो एक अच्छी सी लोकेशन सेलेक्ट करे जहा अच्छे कस्टमर हो और अस्सानी से कस्टमर आ जाये और यदि आपकी खुद की जमीन है तो आपके बहुत से पैसे बच जायेंगे लेकिन यदि आप किराये पर जमीन लेते है तो एक अच्छी और सस्ती जमीन देखे |

Franchise ट्रेनिंग लें

यदि आपके पास Franchise business in india शुरु करने के सभी साधन है तो आप Franchisor से एक बार ट्रेनिंग जरुर ले क्योकि सभी कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस इन इंडिया देते समय ट्रेनिंग जरुर देती है इसलिए यदि आप कोई भी Franchise लेते है तो Franchisor से ट्रेनिंग जरुर ले ताकि आपको बिज़नस को अच्छे से चलाने में अस्सानी हो जाये और आपको फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस इन इंडिया के बारे में अच्छी जानकारी हो जाये |

अपना Business शुरू करें

अब आपको इस बिज़नस की अच्छी जानकारी हो गयी और आपके पास अभी साधन है और कंपनी का लाइसेंस भी है तो आप एक अच्छा सा बिज़नस शुरु कर सकते है | Franchise business india 2021

Franchise Business के लिए डॉक्यूमेंट

Franchise Business के लिए आपके पास दो डॉक्यूमेंट होने सबसे जरुरी है जो कंपनी द्वारा दिए जाते है और इनके बिना किसी कंपनी  की Franchise नही ले सकते है | Franchise business india 2021

एफडीडी (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट) 

इसके अन्दर फ्रेंचाइजी से सम्बंधित सभी जानकारी होती है जैसे बिज़नस कैसे चलाना है और लोकेशन कौन सी होनी चाहिए और अग्रीमेंट किस आधार पर किया गया है कितना कमीशन दिया जायेगा और किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए यह सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट होता है |

फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट (समझौता पत्र

यह एक पत्र होता है जिसके अन्दर कंपनी की Franchise से सबंधित सभी नियम और कंडीशन होती है और Franchise लेने वाले और देने वाले के हस्ताक्षर होने चाहिए |

फ्रेंचाइजी के प्रकार (Types of Franchise)

Franchise business कोई एक प्रकार की नही होती है फ्रेंचाइजी को व्यापार की प्रकृति के आधार पर बांटा गया है जैसे Food and Beverage, Retail, एजुकेशन आदि इनको इनके व्यापार के प्रकार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, नीचे इनके बारे में जानकारी दी गई है|

उत्पाद निर्माण फ्रेंचाइजी (product manufacturing franchise) 

इस Franchise business में Company अपने Product बनाने एवं Services देने की Permission देती है लेकिन इसके लिए कंपनी से लाइसेंस लेना पड़ता है उसके बाद ही फ्रेंचाइजर का name एवं ट्रेडमार्क के साथ Product  का उत्पादन करने एवं उन्हें मार्किट में बेचने की अनुमति मिल सकती है इस प्रणाली में मूल रूप से उत्पाद का स्वामित्व रखने वाली कंपनी अर्थात फ्रैंचाइजर को फ्रैंचाइजी द्वारा फ्रैंचाइजी शुल्क और बेची गई इकाइयों पर एक निश्चित भुगतान प्रदान किया जाता है Food and Drink Franchise business में काफी प्रचलित है।

व्यापार प्रारूप फ्रेंचाइजी (business format franchising) 

इस प्रकार की Franchise business सबसे ज्यादा ली जाती है इसमें  यदि किसी कंपनी का ब्रांड ,ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करते है तो उनके इस्तेमाल के लिए कंपनी द्वारा दिशा-निर्देश भी दिए जाते है उनके हिसाब से आप उनके साथ बिज़नस कर सकते है |

उत्पाद वितरण फ्रेंचाइजी (product distribution franchising)

इस Franchise  में किसी कंपनी के प्रोडक्ट कमीशन पर बेचे जाते है और कंपनी इसमें बिज़नस स्टार्ट करने में कोई भी सहायता नही करती है कंपनी द्वारा Franchise को अपना कस्टमर बेस प्रदान किया जाता है। जिन्हें Franchise को बनाये रखने की आवश्यकता होती है।

Franchise खोलने से फायदे (franchise benefits in Hindi)

फ्रेंचाइजी देने का फायदा दोनों तरफ होता है जैसे फ्रेंचाइजी लेने वाले के भी फायदा होता है और फ्रेंचाइजी देने वाले को भी फायदा होता है तो देखते है दोनों को क्या क्या फायदा होता है |

Franchise लेने वाले को फायदे (franchise benefits for franchise)

  1. फ्रेंचाइजी लेने का सबसे बाद बड़ा फायदा एक बड़ी कंपनी के साथ बिज़नस करने का मौका मिलता है जिस से     उस कंपनी की तकनीक एवं संरचना में रहकर आसानी से अपने बिज़नस को जल्दी से success कर सकते है |
  2. यदि आप किसी अच्छी कम्पनी की Franchise लेते है तो आपको अपने बिज़नस की मार्किट के अन्दर Advertisement करने की जरुरत नही पड़ेगी क्योकि की बहुत से कस्टमर तो उस कम्पनी के नाम से ही आ जायेंगे |
  3. कंपनी के प्रोडक्ट का मूल्य फिक्स होता है इसलिए कस्टमर के साथ कोई मोल भाव नही करना पड़ेगा और मार्किट के अन्दर उस प्रोडक्ट का मूल्य में जादा उतार चढाव नही होता है Product का मूल्य ब्रांड की वजह से हमेशा अच्छा एवं स्थिर बना रहता है|

फ्रेंचाइजर को फायदे (franchise benefits for franchisors)

  1. Franchise Business का फ्रेंचाइजर को सबसे  बड़ा फायदा है थोड़ी सी लागत में बिज़नस का विस्तार होता है क्योकि यदि पारम्परिक तरीके में बिजनेस का विस्तार करना है तो बहुत ज्यादा पैसे लगते है |
  2. फ्रेंचाइजर के प्रोडक्ट की  डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा हो जाएगी क्योकि यदि लोगो तक आपका प्रोडक्ट पहुंचेगा और लोगो को पसंद आया तो उसकी मांग ज्यादा से ज्यादा हो जाएगी |

फ्रेंचाइजी खोलने में रिस्क (Franchise Benefits In Risk )

  1. यदि किसी अच्छी कंपनी की Franchise लेते है तो बहुत ज्यादा ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और यदि किसी कारण से बिज़नस बंद करना पद जाये तो करीब एक साल तक ब्रांड सिक्यूरिटी का पैसा नही आता है |
  2.  कंपनी के दिशा निर्देश के अनुसार काम नही करते है तो कंपनी Franchise वापिस भी ले सकती है  |
  3. यदि किसी अच्छी कंपनी की Franchise लेते है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है क्योकि इसमें बहुत से खर्चे होते है जैसे :- ब्रांड सिक्यूरिटी ,बिज़नस के सभी खर्चे आदि |

फ्रेंचाइजी के लिए लोन कैसे ले  (loan Franchise)

यदि कोई भी franchise business करना चाहता है और इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नही तो आज सरकारी संस्था और बहुत से बैंक इसके लिए लोन दे रहे है जिस से इस बिज़नस को बढ़ावा दिया जा सके |

जैसे franchisee industry को भी Credit Guarantee Fund योजना में शामिल किया जायेगा  फेंरचाइजी सेक्टर को डायरेक्ट Credit स्कीम से जोड़ा जायेगा क्योकि franchise कारोबार को देखते हुए Small Industry and Development Bank of India (SIDBI) ने भारत की Franchise Association के साथ करार किया गया अब franchise business के लिए लोन दिया जायेगा | Franchise business india 2021

यदि बैंक या किसी कंपनी ले लोन लेना चाहते है तो आप bajajfinserv से लोन ले सकते बजाज फिनसर्व फाइनेंस से अपने फ्रेंचाइज़ नेटवर्क को आसानी से बढ़ा सकते है इस कंपनी से  रु. 30 लाख तक बढ़ा सकते है |

 फिनसर्व फाइनेंस फ्रेंचाइज़ी फाइनेंसिंग: विशेषताएं और लाभ

  • 24 घंटों में आसान व अनसेक्योर्ड लोन
  • फ्रेंचाइज़ी के लिए रु. 30 लाख तक का फाइनेंस
  • फ्लेक्सी लोन सुविधा
  • प्री-अप्रूव्ड ऑफर

पात्रता मानदंड और आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आवेदक को बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने हेतु 25 से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • Applicant के पास कम से कम पिछले 3 वर्ष का बिज़नेस भी होना चाहिए.
  • आवेदक के बिज़नेस के लिए न्यूनतम 1 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया हुआ होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट

  • ID Proof- आधार कार्ड, वोटर ID, PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • Address proof – पासपोर्ट, बिजली बिल, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, लीज एग्रीमेंट, ट्रेड लाइसेंस या ट्रेड लाइसेंस के सर्टिफिकेट

Financial document-

  • पिछले एक वर्ष में फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी.
  •  पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट.
  •  CA द्वारा ऑडिट की गई पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट व लाभ और हानि की स्टेटमेंट.

भारत में कौन कौन सी कंपनियां फ्रेंचाइजी देती है (List of franchise business in india 2021)

आज भारत में बहुत सी कंपनी अपने बिज़नस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए अपनी Franchise Business देती है लेकिन यह सभी अपने बिज़नस सेक्टर के हिसाब से अपनी Franchise देती है जैसे :-

शिक्षा केंद्र एवं ट्रेनिंग कंपनियां (franchise in education field)- मुख्य Aloha India, TMC Shipping, British Academy for English Language, and Novatech Robo आदि शामिल

खाद्य एवं पेय उत्पाद बनाने वाली कंपनियां (food and beverage franchise) – Subway, McDonald’s Corporation, Domino’s Pizza, Burger King, Pizza Hut and KFC आदि शामिल

स्वास्थ्य एवं सौंदर्य से संबंधित कंपनियां (beauty care franchise) – Javed Habib Hair and Beauty, Studio 11, Keva Ayurveda Healthcare, Relucing आदि कंपनियां हैं

रिटेलर और कंसल्टेंसी कंपनियां– (retailer and consultant franchise) – Lakme Salon, Cotton King, Brands Daddy, Florista आदि रिटेलर कंपनियां हैं|

Other franchisor companies – “Kid-G”, “Choice Hotels” in Hotels, “Green Land” आदि कंपनियां हैं|

फ्रेंचाइजी लेते समय किन बातो का ध्यान रखे Franchise business india 2021

सबसे पहले देखें कि आप बिजनेस में कैसा रोल प्ले करना चाहते है

franchise business opportunities (फ्रेंचाइजी बिज़नस इंडिया) दो प्रकार की होती है एक Absentee Owners इसके अन्दर Franchiseer खुद काम नहीं करता है वह बिजनेस को मैनेज करने के लिए स्टाफ रखता है और खुद कभी कभी आता है लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति खुद काम करना चाहता है तो उस  owner/operators Franchisees कहते है इसमें खुद Franchisees लेने वाला काम करता है और सबसे अच्छा तो यही होता हैकी खुद बिजनेस को मैनेज करे तभी बिजनेस चल सकता है और अच्छा प्रॉफिट हो सकता हैइस टाइम टाइम पर पता चलता रहता है कि बिज़नस कितना ग्रोथ कर रहा है

आपका इंवेस्टिंग बजट कितना है.

सभी इंडस्ट्री और बिज़नेस के अकॉर्डिंग सभी Franchise business की अलग अलग Cost होती है जैसे कुछ $10,000 तक होती लेकिन कुछ $1 मिलियन से ऊपर की कॉस्ट की होती है और यह अलग अलग रेट एरिया के हिसाब से और मॉडल के हिसाब से  भी हो सकते है जैसे:- फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में एक मॉडल स्टाल कम बजट की फ्रैंचाइज़ी हैलेकिन बिग ब्रांडेड डाइनिंग रेस्टोरेंट्स के लिए करोड़ रुपया तक लग सकते है इसी तरह यदि आप एजुकेशन डिपार्टमेंट में Franchise business लेना चाहते है तो उसके अंदर 1 लाख से ज्यादा कॉस्ट वाली Franchisees नहीं होती लेकिन यदि आप एनीमेशन इंस्टिट्यूट से रिलेटेड Franchisees लेना चाहते हैतो इसके अंदर कम से कम 50 लाख की कॉस्ट है इसलिए इसे डिपार्टमेंट में कोई भी Franchise business लेना चाहते है तो पहले अपना बजट सेट कर ले उसके बाद अपना कोई भी Franchise ले सकते है.

 कंपनी सेलेक्ट कैसे करे

आज के टाइम में एजुकेशन सेक्टर अच्छा ग्रोथ वाला सेक्टर है इसलिए एजुकेशन से रिलेटेड फ्रैंचाइज़ी में अच्छा प्रॉफिट है और Food and Beverage सेक्टर में पिछले कुछ टाइम से डाउन है लेकिन इसे सेक्टर में अच्छा प्रॉफिट है लेकिन यदि एजुकेशन सेक्टर में कोई Franchisees लेते है तो बहुत थोड़े टाइम में अच्छी ग्रो कर सकते है और आप इन दोनों से अलग किसी भी अलग सेक्टर में Franchisees में लेना चाहते है तो उसे कंपनी का पीछे का रिकॉर्ड जरूर चैक कर ले उसके बाद किसी कंपनी को सेलेक्ट करे| Franchise business india 2021

Fature के लिए पॉसिबिलिटी

एशिया के अंदर फ्रेंचाइजी मार्किट $ 50 बिलियन पर ईयर के हिसाब से ग्रोथ कर रही है और कहा जा रहा है की आने वाले 5 साल में यह $ 100 बिलियन Annual हो सकती है और पिछले 4-5 साल में Franchise का ट्रेंड 30 से 35 परसेंट Annual के हिसाब से ग्रोथ कर रहा है.और आज forn Country में 750 कम्पनीज Franchise business का काम कर रही है और आप यह कंपनी Franchise से 300,000 से ज्यादा लोगो को direct एम्प्लॉयमेंट दे रही हैतो आने वाले टाइम यह बिज़नेस बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है. और आप किसी भी सेक्टर के अंदर फ्रेंचाइजी ले सकते है Franchise business india 2021

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!