Education Loan Kaise La In Hindi | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 13, 2021 | 0 | Article

Education Loan Hindi आज बहुत से स्टूडेंट चाहते है की वही अच्छी से अच्छी एजुकेशन ले लेकिन यह सपना कुछ ही स्टूडेंट का पूरा हो पता है क्योंकि आज इतनी मंगाई है की किसी कॉलेज के अंदर एजुकेशन लेना सभी की बस की बात नहीं है कुछ लोगो के लिए ये आसान होता है तरह की पढाई करने के लिए पैसे होते है बूत कुछ लोगो के पास स्टडी के लिए पैसे नहीं होते है और वो अपनी पसंद की पढाई नहीं कर पाते है.और कुछ स्टूडेंट तो बहुत इन्टेलगेंट होते है लेकिन पैसो की कमी के कारण उनका करियर आगे नहीं जा पता है लेकिन इस प्रॉब्लम को देखते हुए आज सभी बैंक Personal loan, Home laon, Property loan, Car vehicle loan देते है

वैसे ही आज बैंक एजुकेशन लोन प्रोवाइड करती है. अगर आप स्टडी फीस Pay नहीं कर सकते है तो आप एजुकेशन लोन ले कर अच्छी पढाई कर सकते है आज कोई भी स्टूडेंट एजुकेशन के लिए किसी भी बैंक के अंदर जाकर लोन के अप्लाई कर सकते है और कोई भी किसी मज़बूरी के कारण अपनी पढ़ाई नही रोक सकेगातो यदि आपको भी एजुकेशन के लिए पैसे की जरुरत है तो आप भी बैंक से लोन ले सकते है और यदि आपको एजुकेशन के लिए किसी दूसरे देश में जाना है तो भी आप एजुकेशन लोन ले सकते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की आप कैसे आप किसी बैंक से लोन ले सकते है और आप कसी भी बैंक लोन ले सकते है तो देखिये.

Education Loan Eligibility Criteria In Hindi

  • Education लोन लेने के लिए सबसे पहले इंडियन सिटीजन होनी चाहिए
  • आपका addmision देश किसी universityके अन्दर होना चाहिए |
  • कोई भी person Higher Secondary completed  होने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और कुछ बैंक तो higer secondry से पहले भी लोन प्रोवाइड करते है
  • Reserve Bank of India ने लोन के लिए कोई मैक्सिमम उम्र लिमिट फिक्स्ड नहीं की है लेकिन कुछ बैंक अपने हिसाब से टर्म और कंडीशन रखते है

Courses Eligible For Educational Loans

आज बैंक्स ऑलमोस्ट कोर्स के लिए लोन्स प्रोवाइडेड करते है लेकिन जो कोर्स जिस इंस्टीटूशन से किया है authorities और Undergraduate degrees/diplomas and special courses.

  • Postgraduate degrees/diplomas and special courses.
  • Phds and Doctoral Programmes.

बैंक specialised courses, training and diplomas के लिए भी लोन प्रोवाइड करता है लेकिन किसी के लिए अमाउंट को बढ़ा नहीं सकते लेकिन स्टूडेंट किसी बैंक से रिक्वेस्ट कर सकता है.

Include courses 

  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
  • कृषि डिप्लोमा
  • पशु चिकित्सा डिप्लोमा
  • कोई भी नौकरी उन्मुख डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
  • भारत या विदेश में रोजगार के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त नियामक निकायों द्वारा आयोजित वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग के लिए डिग्री या डिप्लोमा
  • किसी सरकारी संगठन या विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रम राज्य कौशल मिशनों, राज्य कौशल निगमों या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित पाठ्यक्रम

Educational Loan के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

देश के अंदर एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • ग्रेजुएशन, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, या हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट
  • केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी, पता और आयु प्रमाण शामिल हैं।
  • हस्ताक्षर प्रमाण
  • माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
  • यदि संपार्श्विक की आवश्यकता है, तो अचल संपत्ति, FD, आदि के लिए दस्तावेज़ीकरण।

यदि कोई स्टूडेंट्स किसी दुसरे देश के अंदर एजुकेशन करने में इंटरेस्टेड है तो उसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट. Education Loan Hindi

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी, निवास और आयु प्रमाण शामिल हैं।
  • अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण अंकों या प्रमाण पत्रों के विवरण की एक प्रति।
  • विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण
  • पाठ्यक्रम खर्च की अनुसूची
  • यदि आपने छात्रवृत्ति प्राप्त की है, तो छात्रवृत्ति पत्र की एक प्रति की आवश्यकता है।
  • यदि आपके पास विदेशी मुद्रा परमिट की प्रति है।
  • उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण।
  • उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण।
  • संपार्श्विक वाले ऋणों के लिए, दी गई सुरक्षा का विवरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आपको एक वकील की खोज और उसकी मार्केटिंग योग्यता, गिरवी रखने की क्षमता आदि के बारे में रिपोर्ट भी देनी पड़ सकती है।
  • मार्जिन के स्रोत का प्रमाण आवश्यक है।

Education Loan Types

India’s education system को देखते हुए एजुकेशन लोन 4 टाइप के होते है

Undergraduate Education Loan

जिन स्टूडेंट्स ने अपनी हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी कर ली और आगे कोई ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहता है तो उस स्टूडेंट के लिए यह लोन अवेलेबल होता है वह स्टूडेंट अपनी आगे की पढाई के लिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.

Graduate education loan

Graduate students  के लिए यह लोन प्रोवाइड किया जाता है यदि कोई ग्रेजुएट स्टूडेंट्स higher education के लिए पैसो की जरुरत है तो वह स्टूडेंट यह लोन ले सकता है

Career Education Loan

Career education लोन उन स्टूडेंट के लिए अवेलेबल जो टेक्निकल स्कूल्ज और एस्टाब्लिशमेंट्स के अंदर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई एजुकेशन ले रहा है

Loans for Parents

यदि किसी स्टूडेंट के पेरेंट्स एजुकेशन से रेलटेड कोई खर्चा नहीं उठा पा रहे है तो उसके लिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. यह एजुकेशन से रिलेटेड सारे खर्चे के लिए अवेलेबल है Education Loan Hindi

Education लोन लेने के लिए क्या क्या होना जरूरी है Education Loan Hindi

आपके अंदर बहुत से सवाल की एजुकेशन लेने के लिए क्या क्या होना चाहिए मैं यहाँ आपको एजुकेशन लोन के बारे में कुछ सवाल के बारे में बताएंगे.

Education लोन किस किस के लिए मिल सकता है

आपको पता है यदि एजुकेशन लोन है तो एजुकेशन से रिलेटेड नीड्स के लिए ही होगा education loan School, college and hostel fees, exam, big library and Leboreti fees, Books, Ikvipmet, Instuments, buy uniforms, travel expenses for studies abroad, the cost of the path, study tours, project work, thesis etc. के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है.

Education लोन कैसे ले सकते है

आपको बता दे की कोई भी बैंक एजुकेशन लोन देने से पहले लोन लेने वाले के बारे में पूरी इनफार्मेशन ली जाती है क्योंकि बैंक एजुकेशन लोन सिर्फ उन्हीं लोगो को दिया जाता है जो इस लोन वापस करने की कैपेसिटी रखते हो. मैं ये लोन सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट को मिलता है जो इसे वापिस कर सके

Education लोन लेने वाले के पेरेंट्स लोन का रीपेमेंट कर सकते है या फिर खुद स्टूडेंट का study ख़त्म होने के बाद लोन वापिस करना पड़ता है. इस लोन के लिए आपको एक गारंटर की जरूरत पड़ती है.

Education लोन कौन कौन ले सकता है

बैंक द्वारा एजुकेशन लोन सिर्फ उन स्टूडेंट्स को दी जाती है जो आगे की पढाई या हायर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए इंडिया या इंडिया से बाहर देश में जाकर पढ़ाई करना चाहता है.
Bank  education loans, career-oriented courses in engineering, management, medicalजैसा कोर्स करने वाले स्टूडेंट को दी जाती है. इसके अलावा मेडिकल कंप्यूटर कीट के लिए भी लोन दिया जाता है.

Education Loan के लिए Security

यदि कोई पर्सन 4 लाख रुपये तक के एजुकेशन loanलेता है उसके ऊपर कोई सिक्योरिटी नहीं लगती है. अगर 4 लाख से भी ज्यादा लोन ले रहे हो तो आपको सिक्योरिटी की जरुरत पड़ेगी. Mostly, आप माँ बाप इसके बारे में बैंक में बात कर सकते है या फिर आप बैंक जा कर इसके बारे में अच्छे से बात कर इसके बारे में पता कर ले

Repayment moratorium

यदि आप एजुकेशन लोन लेते है तो आपको एक बात ध्यान देनी चाहिए कुछ बैंक्स स्टडी ख़त्म होने के yearबाद या आपकी जॉब लगने तक repayment moratorium प्रोवाइड करती है. सो इसके बारे में आप बैंक में जा कर पता कर ले. ऐसी सर्विस देने वाले बैंक से ही लोन लेना चाहिए
क्योंकि यदि आप लोन लेते है तो आपको लोन एक दम से payoff करने की जरुरत नहीं होती है आप अपनी इनकम के हिसाब धीरे धीरे से लोन की अमाउंट पूरी हो जाये

Education लोन किस किस कोर्स के लिए प्रोवाइड है

इंडिया में  XII schooling, graduation, post graduation, Ph.D., Engineering, Medical, Agriculture, Law, Dental, Management, Computer, Computer courses of reputed institutes accredited, Aiseedbyue, CA etc. जैसे कोर्सेज के लिए एजुकेशन लोन ले सकते है.

Education लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है

यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो बहुत बार बैंक मेंबर्स आपसे प्रोसेसिंग फीस के नाम से कुछ पैसे वसूल कर लेते है जो की गलत बात है. बैंक लोन अप्लाई करने की प्रोसेसिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लेते है

एजुकेशन लोन संबंधित प्रश्न 

प्रश्न  1. एजुकेशन लोन के लिए कोई गवर्नमेंट हेल्पलाइन नंबर है?

प्रश्न 2. शिक्षा के लिए लोन लेने की क्या प्रक्रिया है?

प्रश्न 3. एजुकेशन लोन क्या होता है वह कैसे लिया जाता है?

प्रश्न 4. भारत में एजुकेशन लोन, कार लोन से महंगा क्यों है?

प्रश्न 5. भारत में शिक्षा ऋण लेने का आपका क्या अनुभव है?

प्रश्न 6. क्या आप एजुकेशनलोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं ? एजुकेशन लोन लेना कहाँ तक उचित 

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!