Diary Entry As A Social Worker In Hindi
MehakAggarwal | October 1, 2021 | 0 | Articleप्रिय डायरी, तिथि: 23-09-2021
जैसा कि तुम्हे पता है कि मुझे हमेशा से लोगो की मदद करना अच्छा लगता है, आज मुझे ऐसा ही एक अवसर मिला। आज मैं अपने सहपाठियों के साथ एक अनाथालय में गई। वहाँ हमने बच्चों के साथ समय बिताया। हमने उनके साथ बाते की, खाना खाया और खिलाया जो कि हम स्वयं बनाकर ले गए थे। उन्हें जरूरत का सामान दिया। हम सब साथ मिलकर खेले। मुझे यह सब करके बहुत अच्छा लगा। मेरे दिल को तसल्ली और सकून मिला।
मैं आशा करती हूँ कि मुझे आगे भी ऐसे मौके मिलते रहेंगे।
नाम
Facebook Comments Box