CNG Station Kaise Open Kare | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 9, 2021 | 0 | Article

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में अवंतिका गैस 5 शहरों में नए सीएनजी पंप खोलने की प्लानिंग कर रही है.
अगर आप अपना बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. गेल (GAIL) और एचपीसीएल (HPCL) की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड (Aavantika Gas Ltd) ने अपने सीएनजी पंप (CNG Pump) खोलने का मौका दे रही है. बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में अवंतिका गैस 5 शहरों में नए सीएनजी पंप खोलने की प्लानिंग कर रही है. इसके लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

कंपनी ने कहा, सीएनजी (CNG) की बढ़ती मांग को पूरा करने और सीएनजी की पर्याप्त आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए AGL सीएनजी स्टेशनों को विकसित और सीएनजी स्टेशन डीलरशिप नियुक्त कर रही है.

इन पांच शहरों में खुलेंगे नए CNG स्टेशन

AGL के मुताबिक, नए सीएनजी स्टेशन मध्य प्रदेश के पांच शहरों में खोलें जाएंगे. इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर, महू और ग्वालियर में सीएनजी स्टेशन डीलरशिप के लिे पार्टियों/व्यक्तियों से रूचि की अभिव्यक्ति (EoI) आमंत्रित की जाती है.

CNG स्टेशन खोलने के लिए प्लॉट जरूरीCNG स्टेशन खोलने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास प्लॉट होना चाहिए. इसका साइज 400 से 1225 वर्गमीटर तक होना चाहिए. प्लॉट मेन रोड से जुड़ा होना चाहिए. प्लॉट की गहराई 20 मीटर (शहर में) और 35 मीटर (राजमार्ग पर) होनी चाहिए. अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आप जमीन लीज पर भी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको जमीन मालिक से NOC लेनी जरूरी है. आप परिवार के किसी सदस्‍य की जमीन भी लीज पर ले सकते हैं. लीज पर ली गई लीज एग्रीमेंट होना जरूरी है.

डीलरशिप के लिए भूमि से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ आवदेन पत्र भी देनी होगी. सीएनजी आउटलेट के लिए नियम एवं शर्तें और विभिन्न शपथ पत्रों के प्रारूप एजीएल पॉलिसी और एलएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध है और वेबसाइट www.aglonline.net से डाउनलोड किया जा सकता है.

उम्र और योग्यता

CNG स्टेशन खोलने के लिए कोई खास योग्यता होनी जरूरी नहीं है. आवेदक ने कम से कम 10वीं तक पढ़ाई की हो. साथ ही उसकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कंपनी की यह शर्त है कि आवेदनकर्ता अवंतिका के किसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य न हो.

जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

सीएनजी स्टेशन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के आधार (Aadhaar) और पैन कार्ड (PAN Card) की कॉपी, 10वीं पास करने के सर्टिफिकेट/मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, किसी भी संचार के लिए कॉन्टैक्ट एड्रेस, फोन/मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के लिए जरूरी है.

Facebook Comments Box

Related Posts

Meditation For Depression In Hindi

Meditation For Depression In Hindi |…

MehakAggarwal | February 24, 2023 | 0

Depression एक सामान्य Mental Health Condition है जो various तरीकों से दिखाई दे सकती है। यदि आप Depression के साथ रहते हैं, तो आपके chronic symptoms हो सकते हैं, जैसे…

Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane | TalkInHindi

MehakAggarwal | January 5, 2023 | 0

हां, एयर होस्टेस के लिए एक परीक्षा है। एयरलाइन द्वारा आवश्यकताएं भिन्न होती हैं, लेकिन आम तौर पर बोलते हुए, आपको कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए और…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!