Chipkali Ko Ghar Sa Bhar Kaise Nikale | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 11, 2021 | 0 | Article

बार-बार भगाने के बावजूद छिपकलियां वापस घर में आ जाती हैं? छिपकलियों से परेशान हो चुके हैं तो ये टिप्स अपना सकते हैं।

अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि खुद का ध्यान रखने के साथ-साथ आसपास की जगह को साफ रखा जाए। हर इंसान चाहता है कि उसका घर साफ सुथरा रहे और कीड़े मकोड़ों औऱ छिपकलियों का वहां नामों निशान न हो। लेकिन फिर भी छिपकलियां घर में घुस आती है। कुछ लोग इनसे डर जाते हैं तो कुछ लोगोंं को छिपकली देखकर घृणा हो जाती है। लेकिन आपको बता दें कि छिपकली केवल डराती नहीं है, ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

दरअसल छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जिसकी वजह से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं अगर खाने में छिपकली गिर जाए और उस खाने को खा लिया जाए तो व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि छिपकली को घर से दूर रखा जाए।

आपको बता दें कि मार्केट में छिपकली भगाने के लिए कई कैमिकल युक्त विषैले प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिससे छिपकली मर तो जाती हैं लेकिन मरी हुईं छिपकलियों को खोजना और बाहर फेंकना मुश्किल हो जाता है। साथ ही ये विषैले प्रोडक्ट घर में बच्चों के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए इन्हे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

अगर आप भी घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली को छूमंतर करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

छिपकली भगाने के लिए घरेलू नुस्खे

मिर्च

लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कौनों, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे दें। इससे छिपकली भाग जाती है। इसका बात का ध्यान रखें कि यह आपके शरीर या फिर आंखों पर ना गिरे। 

अंडे के छिलके

अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। इसलिए आप इनके छिलकों को घर में छिपी हुई जगहों पर रख सकते हैं। 

कॉफी

छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें। 

लहसुन

लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी। 

नेप्थलीन बॉल्स

नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली भगाने में मदद कर सकते हैं। इसलिए इन्हें भी आप जगह-जगह रख सकते हैं। 

मोरपंख

माना जाता है कि मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है। आप दीवारों पर इसे लगाकर छिपकली भगा सकते हैं। 

ठंडा पानी

ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है। जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें। इससे वह भाग जाएगी।

डिस्क्लेमर – ये नुस्खे डॉक्टरों या एक्सपर्ट्स द्वारा प्रामाणिक नहीं है, इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और लोगों के अनुभव के आधार पर इस स्टोरी को लिखा गया है।

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!