Bluehost Affiliate Marketing Se Paise Kamaye | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 5, 2021 | 2 | ArticleBluehost Affiliate Marketing hindi इस से पहले वाली पोस्ट में हमने ऐसे 15 काम बताये थे जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जिसमे से एक पॉइंट था एफिलिएट मार्केटिंग का और इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे Bluehost एफिलिएट से कैसे पैसे कमा सकते हैअगर आपकी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस कि Ads लगा राखी और Affliliate markiting भी आप कर रहे है तो आपकी वेबसाइट की अर्निंग बहुत ज्यादा हो जाएगी इसकी कोई लिमिट नहीं है |
ब्लूहोस्ट या कोई और होस्टिंग कंपनी से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है क्यूंकि ये कमिशन बहुत ज्याद है आपको एक सेल पर 4000 तक का कमिशन मिल जाता है और इसकी लिए एफिलिएट मार्केटिंग दूसरे ads. नेटवर्क से बहुत बढ़िया है लेकिन अगर आप भी Bluehost से पैसे कमा चाहते है तो आपकी कोई वेबसाइट जरूर होनी चाहिए. (Bluehost Affiliate Marketing hindi ) नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और आप जान जायेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है Bluehost Affiliate Marketing hindi
Table of Contents
Bluehost Affiliate क्यों ज्वाइन करें Bluehost Affiliate Marketing hindi
- Commission बहुत ज्यादा है आपको पेर सेल 4000 Rs तक कमिशन मिल सकता है
- रियल टाइम ट्रैकिंग से आपको पता चलेगा कि कब किस दिन आपके लिंक से कितनी सेल हुई
- आपको बैनर एंड लिंक्स Bluehost ही देगा.
- हर महीने डिस्काउंट कूपन भी मिलते है
- Affiliate जल्दी अप्रूव हो जाता है
- Cookie Long टाइम तक रहती है .
Bluehost Affiliate के लिए अकाउंट कैसे बनाये
Bluehost Affiliate के आप 2 अकाउंट बना सकते है क्यूंकि BLuehost.in और bluehost.com दोनों वेबसाइट पर आप एफिलिएट अकाउंट बना सकते है.लेकिन bluehost.in पर अकाउंट बनाओगे तो अप्रूव होने में समय लगता है और bluehost.com पर आप एफ्लीएट उसी टाइम अप्रूव हो जायेगा लेकिन अगर आपकी वेबसाइट के विजिटर इंडिया से है तो आप bluehost.in पर अकाउंट बनाये और अगर इंडिया से बाहर से भी विजिटर है तो आप bluehost.com पर एफ्लीएट अकाउंट बनाये .
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Bluehost Affiliate Sign Up पेज पर जाये .Username (Email) – अपनी Email ID डालेFirst Name –अगर आपका नाम राहुल गुप्ता है तो यंहा “Rahul” भरे |Last Name – और यंहा पर”Gupta” भरेAdditional InformationCompany name –अपनी वेबसाइट का नाम लिखे Address – अपने घर का पता भरें City –अपने शेयर का नाम भरे State –अपने राज्य का नाम भरे Country- अपने देश का नाम भरेZipcode – अपने शहर का ZipCode भरे Phone – अपना फ़ोन नंबर भरे Fax –इसे खाली छोड़ दे Your Existing Website – अपनी वेबसाइट का URL डाले Profession – अपनी वेबसाइट के बारे में बताये . I agree to the terms & conditions को सेलेक्ट करेये फॉर्म भरके Sign Up पर क्लिक करे.Sign Up करते ही आपको इंतजार करना पड़ेगा जबतक BLuehost आपका अकाउंट अप्रूव नहीं करता अप्रूव होने के बाद आप क्या करेंगे ये स्टेप नीचे दिए गए हैसबसे पहले अपने एकाउंट में लॉगइन करे और आपको अपनी एफिलिएट का एक कोड मिलेगा जिसकी पर कोई क्लिक करके होस्टिंग खरीदेगा तो आपको कमिशन मिलेगा.जैसे येहै- www.bluehost.com/track/Kaisepaise
आपकी सेल कैसे ट्रैक होगी
जैसा की मैंने बतया था की आपको Affiliate का एक यूनिक लिंक मिलता है और उसकी लिंक को आप शेयर कर सकते है अपनी वेबसाइट में लगा सकते है और जैसे ही उस क्लिक पर कोई क्लिक करेगा Bluehost पर जायेगा to आपके एफिलिएट अकाउंट के डैशबोर्ड पर आपको इसकी जानकारी मिलेगी
अगर आपके लिंक पर क्लिक करके कोई ब्लूहोस्ट पर गया और उसने होस्टिंग नहीं लीऔर कुछ दिन बाद वो डायरेक्ट Bluehost पर जाकर होस्टिंग खरीदेगा तो भी आपको कमिशन मिलेगा और ये 30 दिन के अंदर होना चाहिए 30 दिन के अंदर अगर वो होस्टिंग खरीदेगा तभी आपको कमिशन मिलेगा
Bluehost से पर से कितना कमा सकते है
Bluehost पर आप को पर सेल 4,000 INR तक का कमीशन मिलता है और जितनी ज्यादा सेल होने उतना ज्यादा कमिशन होगा.
ब्लूहोस्ट Affiliate पेमेंट कैसे होगी
Bluehost पर जब आपको कमीशन10000 से ऊपर हो जायेगा तो Bluehost आपके बैंक में सीधे ट्रांसफर कर देगा और आपको इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं जब आपका कमिशन10000 होता है तब Bluehost अपने आप पेमेंट कर देता है
Bluehost से ज्यादा Earning कैसे करे
Affiliate marketing में किसी भी चीज से पैसा कमाने के लिए उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए उसकी क्या खास बात है वो पता होनी चहिए क्या गलत बात है वो पता होनी चाहिए और उसके बाद में आप उसके लिए एक रिव्यु पोस्ट करे और उस के बारे में लिखे
- वैसे ही Bluehost के बारे में लिखे .
- BLuehost के बैनर और लिंक अपनी वेबसाइट में लगाये.
- अगर डिस्काउंट कूपन मिले तो उसे भी साथ में बताये .
- पैन प्रमोशन करे इसके लिए फेसबुक बेस्ट है कम पैसे में आप प्रमोशन कर सकते है.
- ज्यादा से ज्यादा सोशल नेटवर्क पर शेयर करें ये फ्री प्रमोशन होगा .
इस पोस्ट में आपको Bluehost Affiliate Marketing hindi se paise kaise kamaye bluehost cpanel bluehost domain bluehost coupon bluehost vs godaddy bluehost india bluehost uk bluehost matt heaton bluehost wordpress के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे
Related Posts
2 thoughts on “Bluehost Affiliate Marketing Se Paise Kamaye | TalkInHindi”
Comments are closed.
[…] Bluehost Affiliate Marketing Se Paise Kamaye | TalkInHindi […]
[…] Bluehost Affiliate Marketing Se Paise Kamaye | TalkInHindi […]