Best Current Account For Business India | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 13, 2021 | 0 | Article

Best Current Account india यदि अपने हमारी इस से पिछली पोस्ट पढ़ी है तो आपको करंट अकाउंट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होगी और यदि नही पढ़ी है तो जरुर पढ़े हमने उस पोस्ट के अंदर बहुत सी जानकारी प्रोवाइड है जैसे; करंट क्या होताऔर इसके फीचर बेनिफिट और करंट अकाउंट के लिए कैसे अप्लाई करे जानकारी प्रोवाइड की है करंट अकाउंट क्या होता है अकाउंट ओपन करने लिए कैसे अप्लाई करे आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर कुछ बेस्ट करंट अकाउंट के बारे में जानकारी प्रोवाइड करंगे.

आपको पता है तो आज लगभग सारे ही बैंक करंट अकाउंट फैसिलिटीज प्रोविडेंस करते है.और आपको बता दे कि सभी बैंक के करंट अकाउंट में अलग अलग फैसिलिटीज़ है जैसे कोई बैंक तो करंट अकाउंट में इंटरेस्ट प्रोवाइड करते है लेकिन कुछ बैंक करंट अकाउंट में कोई इंटरेस्ट प्रोवाइड नहीं किया जाता है ऐसे सभी करंट अकाउंट में बहुत सी अलग अलग फैसिलिटी मिलती है

आज हम आपको कुछ बेस्ट करंट के बारे में बताएंगे आप इनके अंदर से कोई भी सेलेक्ट करके ओपन करवा सकते है यदि अपने भी कोई बिज़नेस किया है.

HDFC Bank Current Account

HDFC बैंक एक बहुत बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है और यह बैंक कस्टमर की जरुरत के हिसाब से बहुत प्रकार के करंट अकाउंट ऑफर करता है. और इस बैंक के करंट अकाउंट में ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं है और करंट अकाउंट में बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है और बहुत ही अच्छे करंट अकाउंट ऑप्शन प्रोवाइड करता है जैसे 

ULTIMA Current Account

ULTIMA करंट अकाउंट किसी बिज़नेस के लिए एक बेस्ट अकाउंट है क्योंकि यह एक बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया इसके अंदर बहुत से फीचर मिलते है यह अकाउंट बहुत से बिज़नेस के लिए है जैसे मनुफक्चरर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, मल्टीस्पेशलटी हॉस्पिटल्स,. की ट्रांसक्शन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करता है.

Supreme Current Account 

HDFC बैंक द्वारा लार्ज ट्रेडर्स की हेल्प के लिए सुप्रीम करंट अकाउंट ऑफर किया जाता है यह अकाउंट ट्रेडर की मैक्सिमम ट्रांससेशन को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इस अकाउंट के अंदर ट्रेडर को बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड की जाती है जैसे; इंटरनेट बैंकिंग एंड मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज और कोई ट्रांसक्शन लिमिट नहीं है Best Current Account india

Apex Current Account

यह एक डायनामिक करंट अकाउंट है. इसके अंदर बैंक द्वारा वाइड रेंज दी गयी है इसमें कस्टमर के हिसाब से बहुत फैसिलिटीज़ मिलती हैऔर इस अकाउंट के अंदर फ्री डिमांड ड्राफ्ट और Pay सुविधा मिलती है

EZEE Current Account

EZEE करंट अकाउंट उन ट्रेडर के लिए बेस्ट है जो ट्रेडर अलग सिटीज के अंदर काम करते है क्योंकि इस अकाउंट के अंदर यदि कोई ट्रेडर बैंक की किसी  ब्रांच के अंदर  रुपया डिपाजिट करवाने जाता है तो उसकी कोई लिमिट नही है वह कितनी भी अमाउंट डिपाजिट करवा सकता है Best Current Account india

Max Current Account

Max करंट अकाउंट भी डायनामिक करंट अकाउंट है इसके अन्दर भी डायनामिक कॅश डिपाजिट लिमिट आल ब्रांच इन इंडिया ऑफर प्रोवाइड किया जाता है.

Agri Current Account

Agri करंट अकाउंट एग्रीकल्चरल इंडस्ट्रीज बिज़नेस के अंदर फैसिलिटीज प्रोवाइड करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इस अकाउंट के अंदर मैक्सिमम डिपॉजिट्स बेनिफिट्स मिलता है कस्टमर्स इस अकाउंट के अंदर कंट्री के अंदर कहीं भी जाके चेक से पेमेंट्स कर सकते है इस अकाउंट के अंदर 10 लाख तक कोई चार्ज नहीं लगता है

Plus Current Account

Plus करंट अकाउंट उन डीलर और सप्लायरके लिए डिज़ाइन किया गया जो कंट्री के डिफरेंट पार्ट में डील करते है इसे अकाउंट में कस्टमर HDFC बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर कॅश डिपाजिट करवा सकता है.

Current Account for Hospitals and Nursing Homes

यह करंट अकाउंट हॉस्पिटल और छोटे नर्सिंग होम के लिए डिज़ाइन किया गया है.यह अकाउंट RTGS और NEFT से अनलिमिटेड डिपाजिट ट्रांसक्शन की फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है

ICICI Bank Current Account

ICICI बैंक भी एक बहुत बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है.और आईसीआईसीआई बैंक ने भी बिज़नस की रेगुलर ट्रांसक्शन की रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए करंट अकाउंट फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है ट्रेडर्स, स्माल बिज़नस, एंड सेल्फ-एम्प्लॉयड के लिए Rs. 2 करोड़ की अमाउंट के एनुअल टर्नओवर के लिए बिलकुल परफेक्ट अकाउंटयह बैंक भी बहुत से टाइप के करंट अकाउंट प्रोवाइड करता है|

New Start Up Current Account

New Start Up Current Accountको एक ट्रांसक्शन अकाउंट भी कहते है.क्योंकि यह अकाउंट किसी बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है इस अकाउंट के अंदर 6 महीने तक फ्री cash deposits कर सकते है और रेगुलर अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते है.

Shubhaarambh Current Account

Shubhaarambh करंट अकाउंट भी नई स्टार्ट उप करंट अकाउंट की तरह ही शामे है यह भी बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है. Best Current Account india

Smart Business Account

स्मार्ट Business Account भी एक करंट अकाउंट है और यह अकाउंट एकाउंट होल्डर्स के द्वारा अकाउंट को मेन्टेन रखने के लिए मिनिमम मंथली बैलेंस  Rs.25,000 होना चाहिए और इसके अंदर कोई भी बिजनेसमैन रेगुलर डिपॉजिट कर सकता है.

Smart Business Account – Gold

स्मार्ट Business Account – Gold भी एक बिज़नेस करंट अकाउंट है जो किसी कस्टमर को मंथली एवरेज बैलेंस मैनटैनेड ऑफर बेनीफिट प्रोवाइड करता है.और इस अकाउंट के अंदर मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस(MAB)   Rs.1 लाख होनी चाहिए.

Roaming Current Account Gold

रोमिंग Current Account midsize बिज़नेस के लिए एक परफेक्ट अकाउंट है रोमिंग करंट अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस 1 लाख है इसके अंदर कोई भी अकाउंट होल्डर महीने में 12 टाइम फ्री कैश डिपाजिट कर सकता है.

Roaming Current Account Premium

यह एक प्रीमियम कैटेगरी करंट अकाउंट है.इस अकाउंट में Rs.5 lakhs तक फ्री डिपॉजिट फैसिलिटी प्रोवाइड की जाती है और इसमें मिनिमम मंथली एवरेज balance required Rs.50,000. है |

Roaming Current Account Classic

रोमिंग करंट अकाउंट क्लासिक भी एक बिज़नेस के लिए बेस्ट करंट अकाउंट है इसे अकाउंट के अंदर monthly Rs. 2.5 lakhs तक की डिपॉजिट बिलकुल फ्री है |

Roaming Current Account Standard

Roaming Current Account Standard अकाउंट बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है और इस अकाउंट के अंदर मिनिमम एवरेज बैलेंस 10,000 है

Axis Bank Current Account

एक्सिस बैंक भी करंट अकाउंट फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है. और यह भी एक प्राइवेट बैंक है और यह बैंक high level flexibility transactionsके साथ करंट अकाउंट फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है.इस करंट के अन्दर Multitude फ़ीचर्स एंड बेनेफिट्स मिलते है और यह बैंक बहुत से टाइप के करंट अकाउंट ऑफर करता है

Normal Current Account

Normal Current AccountAxis bank द्वारा प्रोवाइड किया जाता है इसे करंट अकाउंट में 25 free transactions हर महीने फ्री प्रोवाइड की जाती है.नार्मल करंट अकाउंट के अंदर होम ब्रांच के अंदर 2 lakh तक cash withdrew कर सकते है और दूसरी ब्रांच से 1 लाख तक की withdrawal कर सकते है.

Local Current Account

यह करंट अकाउंट कस्टमर्स की बिज़नेस रिक्वायरमेंट्स को पूरा करता है. और इस अकाउंट के अंदर कोई मंथली मिनिमम लिमिट नहीं है.

Business Advantage Account

बिज़नेस Advantage Accountएक बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया अकाउंट है इसे अकाउंट के अंदर 50 transactions पर मंथ फ्री है और होम ब्रांच के अंदर 3 लाख तक डिपाजिट करवा सकते है और इतर ब्रांच में 1 लाख तक डिपाजिट कर सकते है.

Business Select Account

बिज़नेस सेलेक्ट अकाउंट रेगुलर ट्रांससेशन के साथ हायर विथड्रावल लिमिट भी प्रोवाइड करता है इस अकाउंट के अंदर 6 लाख हर दिन विथड्रावल कर सकते है और इसके अन्दर 100 ट्रांससेशन फ्री है .

Business Classic Account

Business Classic Account फ्री कैश डिपाजिट फैसिलिटी प्रोवाइड करता है और इसे अकाउंट से 12 लाख हर महीने विथड्रावल कर सकते है per month 200 free transactions प्रोवाइड की जाती है

Sweeps Current Account

Sweeps Current Account Rs.1 lakh per day विथड्रावल लिमिट प्रोवाइड करता है और होम ब्रांच के अंदर Rs.1 crore फ्री कैश डिपॉजिट कर सकते है.

IndusInd Bank Current Account

इंडसइंड बैंक भी एक प्राइवेट बैंक है जो इंटरनेशनल लेवल पर काम करता है और यह भी बिज़नेस के लिए करंट अकाउंट फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है यह बैंक बहुत सी डिफरेंट currencies में ट्रांसक्शन्स अल्लोव करता है.यह बैंक बहुत सी बिज़नेस रिक्वायरमेंट्स को पूरा करता है और इंडसइंड बैंक भी बहुत से करंट अकाउंट प्रोवाइड करता है.

Forex Current Account

Forex करंट अकाउंट यह भी बिज़नेस के लिए करंट अकाउंट फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है यह बैंक 7 डिफरेंट currencies में ट्रांसक्शन्स अल्लोव करता है.

Indus Edge Current Account

इंडसइंड बैंक द्वारा यह अकाउंट लार्ज ट्रेडर्स, व्होलेसलेर्स, एंड मनुफक्चरर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके अंदर हाई कॅश डिपाजिट लिमिट्स मिलती है

  • Indus Blue
  • Indus Silver
  • इंडस Silver Plus
  • Indus Aspire
  • Indus Gold
  • इंडस Gold Plus
  • Indus Prestige

Niche Current Accounts

IndusInd different करंट अकाउंट प्रोवाइड करता है अलग अलग बिजनेस की जरुरत के हिसाब से.जैसे;

  • Indus Grain Merchant Flexi
  • इंडस Textile Current Account
  • Indus Infotech Current Account

Yes Bank Current Account (Best Current Account india)

Yes Bank स्माल स्केल बिज़नेस की जरुरत को पूरा करने के तीन टाइप के करंट अकाउंट प्रोवाइड करता है.

Edge Business

यह अकाउंट डिफरेंट बिज़नेस की डिफरेंट जरुरत को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.यह अकाउंट कस्टमर को बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है इन अकाउंट में ज्यादा ट्रांसक्शन नही होती है

Prime Business

प्राइम बिज़नेस करंट अकाउंट growing बिज़नेस के लिए एक परफेक्ट अकाउंट है.यह बिज़नेस की रिक्वायरमेंट्स को पूरा करता है इसके अंदर कोई भी कस्टमर अपने बिजनेस के हिसाब से ट्रांसक्शन कर सकता है.

Exclusive Business

Exclusive Businesscost saving features के साथ एक बेस्ट बिज़नेस अकाउंट है.यह लार्ज एंड एस्टाब्लिशड बिज़नेस फर्म्स के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Punjab National Bank Current Account

पंजाब नेशनल बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जो सभी बिज़नेस को सेविंग्स और करंट अकाउंट की फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है और यह करंट के अंदर बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है और 2 टाइप के करंट के करंट प्रोवाइड करता है

PNB Smart Banking Current Account

स्मार्ट बैंकिंग करंट अकाउंट के अंदर कस्टमर को बहुत से फीचर और बेनीफिट मिलते है यह अकाउंट किसी बिज़नेस की जरुरत को ध्यान में रख के डिज़ाइन किया गया है PNB स्मार्ट बैंकिंग करंट अकाउंट के under PNB Silver, PNB Gold, PNB Diamond, and PNB Platinum etc.some variants प्रोवाइड किए जाते है. और sweep-in and sweep-out facilities के लिए  minimum balance required Rs.10,00,000. है

PNB Current Deposit Account

PNB Current Deposit Account किसी भी  individuals person , proprietary and partnership firms, HUF, etc के लिए डिज़ाइन किया गया है इसे अकाउंट के अंदर बिना किसी लिमिट transaction कर सकते है यह करंट अकाउंट फैसिलिटीज पंजाब नेशनल बैंक की सभी ब्रांच में अवेलेबल है.

SBI Current Account

SBI india का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है यह different types के करंट अकाउंट फैसिलिटी प्रोवाइड करता है और यह कस्टमर के हिसाब से बहुत से प्रकार के करंट फैसिलिटी प्रोवाइड करता है .

Normal Current Account

ये Normal current account उन बिज़नेस के लिए है जिसके अंदर ज्यादा ट्रांसक्शन नही होती है यह नार्मल ट्रांसक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है. Normal Current Account ओपनिंग के लिए minimum balance Rs.10,000 है.और यह अकाउंट फ्री कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी प्रोवाइड करता है. Best Current Account india

Unfixed Deposit

Ufixed depositअकाउंट एक करंट अकाउंट है इसे अकाउंट के अंदर मिनिमम बैलेंस 15 लाख होने चाहिएइस अकाउंट के अन्दर 7 दिन से 1 साल तक कभी भी अमाउंट डिपाजिट करवा सकते है और डिपाजिट के 7 days के अंदर विथड्रावल कर सकते है और सबसे बड़ी बात इस अकाउंट के अंदर इंटरेस्ट प्रोवाइड किया जाता है

यदि आपको यह Bayer Fertilizers Distributorship Hindiin India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!