Best Computer Course In Hindi | TalkInHindi

MehakAggarwal | July 7, 2021 | 0 | Article

Career Guidance: लगातार डिजिटल होती जा रही दुनिया (Digital World) में कंप्यूटर (Computer) हम सभी की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. पर्सनल जिंदगी (Personal Life) से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी (Profesional Life) तक, बिना कंप्यूटर के जीवन गुजारने के बारे में अब सोचा भी नहीं जा सकता. जब बात करियर (Career) की हो तो स्टूडेंट्स के दिमाग में सबसे पहले कंप्यूटर का नाम ही ज़हन में आता है. किसी भी प्राइवेट कंपनी (Company) से लेकर सरकारी (Government) ऑफिस तक सभी जगह, सभी काम अब पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड (Computerised) हो चुके हैं. इसके चलते स्टूडेंट्स भी अब काफी हद तक कंप्यूटर पर ही निर्भर हो गए हैं. आइये जानते हैं ऐसे कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में, जो जल्दी जॉब्स दिलाने में सहायक हैं.

 बेसिक कंप्यूटर कोर्स (Basic Computer Course)

यह एक सामान्य कंप्यूटर कोर्स है. इसके तहत कंप्यूटर से जुड़ी सामान्य जानकारियां सिखाई जाती हैं. जैसे कंप्यूटर का इतिहास, कंप्यूटर का परिचय, सॉफ्टवेयर (Software), हार्डवेयर (Hardware) और विंडोज (Windows) आदि. कंप्यूटर के इस बेसिक कोर्स के लिए आपको इंग्लिश (English) भाषा का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है. अगर आप 10वीं या 12वीं क्लास पास हैं तो आप आसानी से यह कोर्स कर सकते हैं. कोर्स के बाद आपको इंस्टीट्यूट की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो आपको Job दिलाने में मदद करता है.

 एमएस वर्ड बेसिक एंड एडवांस कोर्स (Microsoft Word Basic and Advance Course)

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ‘word’ के नाम से भी पहचाना जाता है जो कि वास्तव में एक word processor होता है. ये MS ऑफिस का ही एक पार्ट होता है. वर्ड किसी भी डॉक्यूमेंट को क्रिएट, ओपन, एडिट, फॉरमेट, सेव, शेयर, पैराग्राफ, टेबल और प्रिंट आदि करने में काम आता है.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल बेसिक एंड एडवांस कोर्स (Microsoft Excel)

कंप्यूटर चलाना आना और उस पर इंटरनेट यूज़ करना, दो अलग-अलग चीजें हैं. कंप्यूटर पर सर्च इंजन पर काम कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल बेसिक एंड एडवांस कोर्स के तहत सिखाई जाती है. इसके अंतर्गत ब्राउज़र (Browser) को चलाना, इंटरनेट सर्फिंग, फ़ाइल डाउनलोड करना और गूगल आदि के बारे में सिखाया जाता है.

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स (Computer Hardware Course)

कंप्यूटर के वे पार्ट्स जिन्हें हम देख सकते हैं और टच कर सकते हैं, उन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर कहते हैं. इसके अंतर्गत प्रोसेसर, सीपीयू, रैम, मॉनिटर, मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड और माउस जैसे पार्ट्स आदि आते हैं. इन हार्डवेयर पार्ट्स की मदद से ही कंप्यूटर बनाए जाते हैं. कंप्यूटर के बढ़ते चलन के कारण इनकी सर्विस और रिपेयरिंग की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. इसके लिए हार्डवेयर इंजीनियर की मांग भी बढ़ रही है जिन्हें हार्डवेयर की अच्छी जानकारी हो.

डेस्कटॉप पब्लिशिंग कोर्स (DTP)

डेस्कटॉप पब्लिशिंग कोर्स एक मीडिया पब्लिशिंग कोर्स है. वर्तमान समय में DTP तकनीक का इस्तेमाल प्रकाशन के लिए किया जाता है. इसके तहत कंप्यूटर टाइपिंग के जरिए पेज कंपोज कर उसे लेज़र प्रिंट के माध्यम से छापा जाता है. इस कोर्स के जरिए आप अलग-अलग हिस्सों में बंटी सामग्री को जोड़कर एक सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट बनाना सीखते हैं. इसमें Corel Draw एक जरुरी सॉफ्टवेयर होता है.

Facebook Comments Box

Related Posts

Vigyan Ke Badhte Charan Essay in…

MehakAggarwal | January 10, 2024 | 0

प्राचीन समय से ही मानव जीवन को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विज्ञान का महत्व हमेशा से ही माना जा रहा है। विज्ञान ने मानव समाज को अनगिनत…

India Essay in Hindi 350 –…

MehakAggarwal | January 9, 2024 | 0

भारत विभिन्न संस्कृति, जाति, भाषा और धर्म का देश है। यह "अनेकता में एकता" की भूमि है, जहां विभिन्न जीवन शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। वे…

Follow Us Facebook

Follow Us Instagram

error: Content is protected !!