
Aloe Vera Cleanup In Hindi | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 10, 2021 | 0 | Articleत्वचा की खूबसूरती के लिए जरूरी है कि स्किन अच्छी तरह से हाइड्रेट रहे। अगर स्किन को हाइड्रेट नहीं रखा जाता तो ये रूखी और बेजान हो जाती है। बारिश के मौसम में स्किन टैन होने की समस्या भी होती रहती है। ऐसे में घर में मौजूद एलोवेरा से आप क्लीनअप कर सकते हैं। एलोवेरा आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है। घर में इस क्लीनअप को करना बेहद ही आसान है। 3 स्टेप्स की मदद से आप इसे आसानी से कर सकते हैं। ये क्लीन अप हर स्किनटाइप को सूट करता है, लेकिन अगर आपको स्किन पर किसी तरह की एलर्जी है, तो इसकी पैचट टेस्ट करने के बाद ही इस्तेमाल करें। तो जानते हैं एलोवेरा क्लीनअप के स्टेप्स।
स्टेप 1 क्लीनिंग
सामग्री
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर
विधि
ओट्स के पीस कर पाउडर बनाएं और इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब दो मिनट तक इसकी मदद से चेहरे पर स्क्रब करें। चेहरे को साफ करने के बाद वॉश कर लें।
स्टेप 2 टोनिंग
सामग्री
3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 कप गुलाब जल
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 स्प्रे बोतल
विधि
स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल डालें, फिर इसमें गुलाब जल, नींबू का रस डालें और बोतल को अच्छे से शेक करें। अब इस होममेड टोनक से चेहरे को कॉटन की मदद से साफ करें।
स्टेप 3 मॉइश्चराइजिंग
सामग्री
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
1 छोटा चम्मच शहद
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जैल और शहद डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण से चेहरे की मालिश करें और 20 मिनट ते लिए इसे चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं।