
1 करोड़ों का टर्म इन्शुरन्स प्लान की पूरी जानकारी 1 Crore Term Insurance Hindi | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 6, 2021 | 0 | Article1 Crore Term Insurance Hindi आज बहुत सी Insurance कंपनी मार्केट में है और अच्छे अच्छे Insurance Plan ऑफर करती है लेकिन कुछ ही कंपनी है सस्ते लाइफ Insurance Planऑफर करती है और लोग आज इतने जागरूक हो गए है की फॅमिली के अंदर सभी लोगो का लाइफ इन्सुरांस करवाते है और करनी भी चाहिए क्योंकि इन्वेस्टमेंट की गयी वो कही नहीं जाती भविष्य में बहुत काम आती हैइसलिए यदि कोई भी व्यक्ति यदि अपने लिए या अपनी फैमिली के लिए कोई भी Insurance Plan लेना चाहता है|
तो आज हमे कुछ ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे जिनके अंदर आप कम से कम Rs. 490 Per Month की इन्वेस्टमेंट में 1 करोड़ तक का Insurance ले सकते है और इन् प्लान में कभी रिस्क नहीं है क्योंकि यहाँ कोई छोटी कंपनी ऑफर नहीं करती है बहुत अच्छी इन्शुरन्स कंपनी प्रोवाइड करती है और एक छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ फॅमिली का भविष्य सुरक्षित होता है होता है तो सभी को यह प्लान लेना चाहिए|
Table of Contents
1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्या है ?(What Is 1 Crore Term Insurance)
आज सभी अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए अच्छे अच्छे Insurance Plan लेते है ताकि उनके परिवार को भविष्य में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और आज लाइफस्टाइल इतना बदल गया है की थोड़े पैसो में काम नही चलता है तो अच्छे पैसे वाले इन्सुरांस प्लान लेने पड़ते है क्योंकि आवश्यकता के साथ कीमतें अधिक बढ़ रही हैं तभी सभी अच्छे से अच्छे प्लान देखते है और इसके लिए आज बहुत सी कंपनी 1 करोड़ रुपये तक टर्म इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड कर रही जो एक अच्छा टर्म इन्सुरांस प्लान है तो यदि कोई भी व्यक्ति 1 करोड़ टर्म इन्सुरांस प्लान लेना चाहता है तो हम इस आर्टिकल में कुछ अच्छे टर्म इन्सुरांस प्लान के बारे में बतायेंगे |
टर्म इंश्योरेंस क्या है?( What Is Term Insurance)
टर्म इन्सुरांस प्लान वास्तव में शुद्ध जीवन बीमा प्लान होते इनमें एक निश्चित अवधि के लिए इन्सुरांस सिक्यूरिटी मिलती है और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को ज्यादातर डेथ बेनिफिट पॉलिसी के रूप में जाना जाता है, जो विशेष रूप से किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में बीमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गयी है और यह प्लान सभी व्यक्ति ले सकते है यानि इसके अन्दर ऐसी कोई सीमा नही है की यह प्लान केवल जॉब वाला ही ले सकता है यह प्लान सभी ले सकते है लेकिन इस प्लान के अन्दर समय पर समय पर प्रीमियम देना पड़ता है तभी इस प्लान का लाभ उठा सकते है |
टर्म इंश्योरेंस क्यूं लेना चाहिए ?(Why Should You Take Term Insurance?)
यदि किसी परिवार में कमाने वाला कोई एक है और किसी आपातकालीन एवं दुर्भाग्यशाली परिस्थितियां में कमानेवाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाये तो तो परिवार के उपर बहुत बड़ी समस्या आ जाती है और पूरे परिवार का भविष्य खतरे में डल सकता है इसलिए अपने परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए टर्म इन्सुरांस जरुर लेना चाहिए ताकि किसी दुर्भाग्यशाली परिस्थितियां में किसी समस्या का सामना न करना पड़े और आपके परिवार को आर्थिक सहायता मिलती रहे ताकि वह एक सम्मानजनक जीवन शैली को बनाए रख सकें।
सही पॉलिसी का चुनाव कैसे करे
यदि कोई भी इन्सुरांस प्लान लेता है तो वह बहुत सी चीजे देखता है उसके बाद ही प्लान लेता है और एक अच्छा इन्सुरांस प्लान खोजने में बहुत ज्यादा समस्या होती है क्योकि सभी कंपनी की अपनी अपनी खास बात होती है तो सभी में से एक अच्छी कंपनी को सेलेक्ट करना बहुत मुस्किल हो जाता है
Term इंश्योरेंस प्लान के फ़ायदे (Benefits Of Term Insurance Plan)
टर्म इन्सुरांस के फायदे बहुत से है इस से परिवार एक सुरक्षित स्थिति में रहता है और इतनी राशि जमा हो जाती है की परिवार आराम से अपनी जिन्दगी जी सकते और उन्हें कोई आर्थिक समस्या का सामना भी नही करना पड़ता |
टर्म बीमा प्लान के फ़ायदे:-
- थोड़े से प्रीमियम में 1 करोड़ तक का बीमा कवर मिलती है यदि कोई भी व्यक्ति 28-वर्ष का है और कोई धूम्रपान न करता हो वह आसानी से यह प्लान ले सकता है
- 1 करोड़ टर्म प्लान आपको मौजूदा टैक्स कानून के खंड 80 C के तहत टैक्स में छूट देता है। साथ ही साथ यह प्लान आपके परिवार को बीमा राशि पाने के 3 विकल्प देता है – एकमुश्त एक बार,मासिक भुगतान के साथ-साथ एकमुश्त अथवा बढ़ती मासिक भुगतान के साथ एकमुश्त।
- 1 करोड़ टर्म प्लान आपको पॉलिसी कवर की अवधि चुनने की भी सहूलियत देता है (न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम 50वर्ष)|
- जो भी यह प्लान लेता है उसके परिवार को भविष्य में आर्थिक समस्या सामना नही करना पड़ता है |
- जो व्यक्ति यह प्लान लेता है उसके बच्चों के भविष्य, उनकी स्कूल फीस और उच्च शिक्षा जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सुरक्षा।
ICICI Pru iProtect Smart Life Cover
ICICI Pru iProtect Smart Plan एक टर्म Insurance पॉलिसी है यह एक Low इन्वेस्टमेंट प्लान है इसके अंदर Rs. 490 Per Month के साथ कोई भी Individuals Person या अपनी फैमिली के लिए Insurance प्लान ले सकता है इस प्लान के अंदर 34 क्रिटिकल बीमारी के लिए गारंटीड बेनिफिट मिलता है यदि पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो अमाउंट डबल हो जाती है और पूरी पेमेंट नॉमिनी को प्रोवाइड की जाती है
यदि कोई व्यक्ति जॉब करता है तो वही अपनी सैलरी में से छोटी छोटी अमाउंट इन्वेस्ट करके अपनी फॅमिली भविष्य सुरक्षित कर सकते है क्योंकि इस प्लान के अंदर कोई ज्यादा प्रीमियम की अमाउंट नहीं है और इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अंडर इनकम टैक्स में छूट मिलती है
ICICI Pru iProtect Smart Plan Eligibility Criteria
- Minimum age of entry: 18 years
- Maximum age of entry: 65 years
- Minimum maturity age: 23 years
- Maximum maturity age: 75 years
- Minimum premium amount: Rs.2,400 p.a. (excluding service tax and cess)
HDFC Life Click 2 protect
HDFC Life Click 2 protect एक Non-Smoker व्यक्ति के लिए Insurance प्लान है यह भी एक Low प्रीमियम Insurance प्लान है इसके अंदर Rs. 683 Par Month के प्रीमियम के साथ 1 करोड़ की कवरेज मिलती है और यह मिनिमम प्रीमियम के साथ एक अच्छा इन्शुरन्स ले सकते हैइस प्लान में Accidental Death बेनिफिट भी मिलता है थोड़े से पैसो में इतना अच्छा Insurance प्लान मिल रहा हैकोई भी व्यक्ति यदि अपनी फैमिली के प्रोटेक्शन के लिए कोई प्लान लेना चाहता है तो एक दम सही प्लान हैं.
इस प्लान के अंदर यदि पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पूरी पेमेंट नॉमिनी को प्रोवाइड की जाती हैऔर क्लेम बहुत जल्दी मिल जाता हैकोई भी इसमें इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C और 10(10D) के अंडर टैक्स में बेनिफिट मिलता है.
HDFC Life Click 2 protect Eligibility Criteria
- Minimum age of entry: 18 years
- Maximum age of entry: 65 years
- Minimum maturity age: 23 years
- Maximum maturity age: 75 years
SBI Life e-Shield
SBI Life – EShield एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल प्लान है यह प्लान छोटी सी इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा इन्सुरांस प्लान है और एक दम Affordable Costs में Insurance मिलता है और इस प्लान के अंदर बहुत से ऑप्शन होते है जैसे ;Level Cover, Level Cover With Accidental Death Benefit, Increasing Cover और Accidental Death बेनिफिट भी मिलते है.
और Rs. 3500 की प्रीमियम में अमाउंट इतनी बड़ी अमाउंट का Insurance मिल रहा है तो कोई भी व्यक्ति अपनी फैमिली के लिए लेना चाहेगा क्योंकि सभी अपना और अपने परिवार का अच्छा भविष्य चाहते है और कोई नहीं चाहता है कि उनके न रहने पर उनकी फैमिली को कोई फाइनेंसियल प्रॉब्लम रहे इसलिए आज सभीInsurance लेने लगे है क्योंकि यदि पॉलिसीहोल्डर की डेथ हो जाती हैतो इन्शुरन्स कंपनी इतनी अमाउंट दे देती है की जब तक कोई इनकम का सोर्स न हो तब तक फॅमिली का अच्छा काम चल सके |
SBI Life e-Shield Eligibility Criteria
- Minimum age of entry: 18 years
- Maximum age of entry: For Level Cover and Level Cover with Accidental Death Benefit: 65 years For Increasing Cover and Increasing Cover with Accidental Death Benefit: 60 years
- Minimum maturity age: 20 years
- Maximum maturity age: 70 years
- Maximum Policy Term: 30 years
- Premium Payment Term: Equal to policy term
Aviva i-Life
यह भी एक नॉन-स्मोकर व्यक्ति के लिए परफेक्ट प्लान है इसके अंदर Rs. 16 Per Day के प्रीमियम के साथ Rs.1 करोड़ तक की सिक्योरिटी मिलती है इस प्लान के अंदर प्रीमियम Yearly and Half-Yearly Pay कर सकते है और बहुत से फीचर मिलते है जैसे ; 5% छूट महिलाओं को दी जाती हैइसलिए कोई भी व्यक्ति यदि Insurance प्लान लेने की सोच रहा है तो इस प्लान के बारे में सोच सकता है Rs.1 Crore तक की कवरेज का बेस्ट प्लान है
Aviva i-Life Eligibility Criteria
- Minimum age of entry: 18 years
- Maximum age of entry: 55 years
- Minimum maturity age: 23 years
- Maximum maturity age: 70 years.
- Minimum Sum Assured: Rs.25 lakhs.
- Premium payment frequency: Yearly and Half-yearly.
तो यह कुछ Insurance प्लान है जिनके अंदर Low Investment में 1 करोड़ तक कवरेज मिलती है तो कोई भी व्यक्ति अपने लिए या अपनी फैमिली के यह इन्सुरन्स प्लान ले सकता है
उम्मीद है हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.