ओला के E-Scooter Kaise La | TalkInHindi
MehakAggarwal | July 9, 2021 | 0 | Articleकैब एग्रीगेटर ओला की टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस (World EV Day) की पूर्व संध्या यानी 8 सितंबर से अपने इलेक्ट्रिक ओला एस-1 स्कूटर की बिक्री शुरू कर रही है. ओला 8 सितंबर को एस-1 स्कूटर की बिक्री शुरू कर पेट्रोल-डीजल जैसे जैविक ईंधन से इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करने को बढ़ावा देने के लिए चिह्नित कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि एस-1 स्कूटर के लिए समान मासिक किस्त (EMI) 2,999 रुपये प्रति माह से शुरू होगी.
Table of Contents
कौन-कौन से बैंक देंगे ओला के ई-स्कूटर के लिए लोन
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि अगर आपको फाइनेंसिंग की जरूरत है तो ओला फाइनेंशियल सर्विसेज (OFS) ने आपके एस-1 स्कूटर को फाइनेंस करने में मदद करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और टाटा कैपिटल (TATA Capital) समेत प्रमुख बैंकों के साथ करार कर लिया है. कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के एडवांस वर्जन ओला एस-1 प्रो के लिए ईएमआई 3,199 रुपये से शुरू होगी. बता दें कि एचडीएफसी बैंक ओला और ओला इलेक्ट्रिक ऐप पर ग्राहकों को मिनटों में प्री-अप्रूव्ड ऑटो लोन (Pre-Approved Auto Loan) उपलब्ध कराएगा.
फाइनेंस की नहीं है जरूरत तो कितना होगा एडवांस पेमेंट
टाटा कैपिटल और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक डिजिटल केवाईसी प्रोसेस करेंगे. इसके बाद ग्राहकों को इंस्टेंट लोन अप्रूवल देंगे. अगर आपको फाइनेंस की जरूरत नहीं है तो आप ओला एस-1 के लिए 20,000 रुपये और एस-1 प्रो के लिए 25,000 रुपये की एडवांस पेमेंट कर सकते हैं. बाकी की रकम स्कूटर की इनवॉइस के दौरान देने होंगे. कंपनी ने कहा कि डिलिवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. इसी महीने से कंपनी टेस्ट राइड भी देगी. टेस्ट राइड के बाद ऑर्डर कैंसल करने का ऑप्शन भी है, बशर्ते स्कूटर को ओला फैक्ट्री से डिलिवरी के लिए शिप नहीं किया गया हो. ग्राहक ओला और ओला इलेक्ट्रिक ऐप के जरिये स्कूटर का बीमा करा सकते हैं. कंपनी का इंश्योरेंस पार्टनर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) है.